सोमवार, 12 मई 2025

नगर निगम आयुक्त ने की चंबल से पानी लाने की समीक्षा

ग्वालियर 12 मई । नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय ने सोमवार को चंबल से पानी लाने की योजना में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी 66 वार्ड में सीवर संधारण कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाने हेतु कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव गुप्ता श्री आरके शुक्ला, उपायुक्त श्री ए पी एस भदोरिया, श्री रजनीश गुप्ता सहित सहायक यंत्री एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान सहायक यंत्री एवं नोडल अधिकारी सुश्री शालिनी सिंह ने चंबल से पानी लाने की योजना पर किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। जिसमें पाइप लाइन डालने के कार्य के बारे में जानकारी दी गई। जिस पर निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने निर्देश दिए कि कार्य समय सीमा में पूर्ण करें तथा जिन कार्यों के लिए अनुमति, एन ओ  सी अथवा सर्वे  करना है तो उसके लिए प्रक्रिया पूर्ण करें तथा जहां भी आवश्यक हो पत्र लिखें।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इसकी अब साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।

इसके साथ ही निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने सीवर संधारण कार्य हेतु किए जाने वाले टेंडर एवं उनकी शर्तों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की शर्तें सरल हो जिससे वेंडर आसानी से पार्टिसिपेट कर सके और यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार से सीवर संधारण के कार्य में कोई लापरवाही ना हो। निगमायुक्त ने निर्देश दिए की शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए जिससे बारिश के समय सीवर की समस्या का सामना न करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नगर निगम आयुक्त ने की चंबल से पानी लाने की समीक्षा

ग्वालियर 12 मई । नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय ने सोमवार को चंबल से पानी लाने की योजना में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा नि...