शुक्रवार, 5 मई 2023

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान और लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन को कलेक्टर ने ग्रामों में भ्रमण कर देखा

 

ग्वालियर| मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले में की जा रही कार्रवाई का कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शुक्रवार को डबरा एवं भितरवार क्षेत्र के ग्रामों में जाकर अवलोकन किया और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उनके साथ एसडीएम अश्विनी रावत व जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ग्राम मऊछ पहुँचकर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में 5 मई से 12 मई तक आयोजित किए जा रहे शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में आए हितग्राहियों से भी चर्चा की। कलेक्टर सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश भर में 10 मई से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत चिन्हित योजनाओं के साथ-साथ अन्य योजनाओं के भी पात्र हितग्राहियों को लाभ उपलब्ध कराया जायेगा। ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण भी अभियान के दौरान तत्परता से किया जायेगा। 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इसके पश्चात ग्राम बनवार, पुरा बनवार, पिपरोली और चीनौर पहुँचकर भी शिविरों का अवलोकन किया। इसके साथ ही विकास कार्यों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के पंजीयन के पश्चात आवेदन पत्रों के स्कूटनी के कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि योजना के तहत जो आवेदन पत्र आए हैं उनमें संवेदनशीलता के साथ परीक्षण किया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर सिंह ने चीनौर से भितरवार के लिये बनाए जा रहे नवीन मार्ग निर्माण का भी अवलोकन किया। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से चर्चा कर निर्माण कार्य तेजी के साथ और गुणवत्ता से पूर्ण करने के दिशा-निर्देश भी दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हर घर कांग्रेस का सदस्य अभियान का छठा दिन : कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने का कार्य किया

 छतरपुर । हर घर कांग्रेस का सदस्य अभियान का छठा दिन : कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने का कार्य किया  इस अवसर पर जिला संयोजक अर्जुन...