गुरुवार, 20 जुलाई 2023

बिजरावन बीट के जंगल में अतिक्रमण बेदखली करके अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया 50 हेक्टर वन क्षेत्र


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

  टीकमगढ़ / वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ की बिजराबन बीट के कक्ष क्रमांक P-11 मै बरसों पुराने अतिक्रमण की बेदखली के लिए और वर्तमान में अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने के प्रयास को विफल करते हुए शिशुपाल अहिरवार वन परीक्षेत्र अधिकारी जतारा अतिरिक्त प्रभारी टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़ के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में पुलिस बल के सहयोग से 50 से 60 वन विभाग की कर्मचारियों की उपस्थिति अतिक्रमणकारियों की खेतों में लगी फसल और बागड़ एवं तार फेंसिंग को नष्ट करके  जेसीबी चलाकर गहरे गड्ढे ,खाइयां, एवं ट्रेंच खोदकर कटीली झाड़ियों का बीज बोकर अतिक्रमणकारियों के चंगुल से लगभग 40 से 50 हेक्टर वन क्षेत्र को मुक्त कराया गया |

उक्त कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ के संपूर्ण बन अमले के साथ-साथ वन परिक्षेत्र जतारा एवं बल्देवगढ़ का अतिरिक्त स्टाफ एवं महिला बल शामिल रहा |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं से बेहतर फैसले करते हैं अफसर

  मप्र में 355 फ्लाईओवर और रेलवे ओव्हर ब्रिज की डिजाइन रद्द करने का फैसला कर लोक निर्माण विभाग के सेतु शाखा के ईएनसी शाखा के ईएनसी ने एक नया...