सोमवार, 31 जुलाई 2023

टीकमगढ जिलाध्यक्ष ने पान खिलाकर किया कांग्रेस अध्यक्ष व नेताओं का स्वागत

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पान उत्पादक एवं व्यापार प्रकोष्ठ का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़// भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का प्रांतीय सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बसंत जी चौरसिया ने अपने स्वागत भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के समक्ष प्रदेश के पान किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखा एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर उनके निराकरण की बात रखी। इसी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में लगभग 10 सीटों पर समाज के लोगों को टिकट दिये जाने जैसे बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा की प्रांतीय सम्मेलन में टीकमगढ़ जिले से प्रदेश महासचिव समाजसेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया ने अपने साथियों के साथ संकट मोचन हनुमान जी महाराज का चित्र भैटकर कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया।

भोपाल में आयोजित हुए कांग्रेस कमेटी पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के सम्मेलन में टीकमगढ़ जिले से प्रदेश सचिव राघवेन्द्र चौरसिया, प्रदेश सचिव महेश चौरसिया, टीकमगढ़ ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागीरथ चौरसिया, टीकमगढ़ शहर जिला अध्यक्ष कैलाश चौरसिया, पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौरसिया, जतारा ब्लॉक अध्यक्ष भगवानदास सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...