शनिवार, 19 अगस्त 2023

चौकी कनेरा थाना बम्होरीकला पुलिस द्वारा 2000 रुपये के इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा फरार / ईनामी वारंटीयो एवं आरोपियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवम् एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में चौकी कनेरा थाना बम्होरीकला द्वारा प्रकरण क्रमांक 1179/15 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के स्थाई वारंटी 2000 रुपये के ईनामी आरोपी भूरे उर्फ नरेंद्र पिता रामकिशन कबूतरा निवासी कंजना थाना बम्होरीकला को चौकी कनेरा थाना बम्होरी कला पुलिस द्वारा कडी मेहनत से ग्राम निबोरा से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि रामसिया चौधरी, चौकी प्रभारी कनेरा उनि आकाश रूसिया , प्र0आर0 161 मुकेश , प्र0आर0 117 नरेंद्र , प्र0आर0 433 मुईन ब आर0 402 अविनेष की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...