रविवार, 13 अगस्त 2023

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तिरंगा बाइक रैली निकाली

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर जनता को किया जागरूक

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ के बम्होरी कलां में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है, जिसको लेकर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से थाना बम्होरी  कला से पुलिस चौकी कनेरा तक 3 किलोमीटर बाईक पर तिरंगा लगाकर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामसिया चौधरी ने तिरंगा झंडा लगा कर बाइकों को रवाना किया है स्वयं पुलिस बल के साथ रैली में शामिल हुए

थाना प्रभारी रामसिया चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या, जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के निर्देश में 

आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने को लेकर आज रविवार को थाना बम्होरी कलां पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक बाइक रैली निकाली गई जिसमें तिरंगा झंडा बाइकों पर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है। और सभी क्षेत्र के लोगो को तिरंगा को लेकर जागरूक किया गया और कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने को लेकर हर घर तिरंगा फहराया जायेगा और हर व्यक्ति अपने घर पर तिरंगा झंडा लगायें ताकि हर तरफ लगे की आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश भर की तरह क्षेत्र में भी एक भव्य रूप देकर मनाया जा सके एवं छोटे-छोटे मासूम बच्चों से लेकर बुजुर्गों में आजादी का पर्व मनाए जाने को लेकर उत्साह दिखना चाहिए जिसको लेकर उन्होंने लोगों को जागरूक किया और अपील की कि तिरंगे का सम्मान करते हुए तिरंगा झंडा हर व्यक्ति अपने वाहन पर लगाए और अपने  घर मकानौ पर लगाए जिससे आजादी का अमृत महोत्सव का सही महत्व और उत्साह देखने को मिलता रहे इसी को लेकर बाइक रैली निकाली गई और रैली का समापन चौकी कनेरा पर किया गया।

जहां पर बाइक रैली में शामिल युवाओं को कनेरा पुलिस ने सम्मानित किया और तिरंगा झंडा के महत्त्व को बताया गया है।

इस मौके पर उपनिरीक्षक थाना प्रभारी रामसिया चौधरी, चौंकी प्रभारी कनेरा उप निरीक्षक आकाश रूसिया, ए एस आई रामपाल मिश्रा,अवधराज सिंह, गोटीराम प्रजापति,  प्रधान आरक्षक सैयद अब्दुल मोइन खान,शैलेन्द्र सिंह परिहार, मुकेश कुशवाहा, नरेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक संगम नायक, रामप्रकाश अहिरवार, नागेंद्र सिंह यादव, ग्राम पंचायत बम्होरी कलां के सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह परिहार, लाखन सिंह यादव, बृजेन्द्र सिंह यादव शैलेन्द्र सिंह घोष आदि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

8 जुलाई 2025,मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:30 बजे *सूर्यास्त :-* 19:21 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य दक्...