शनिवार, 26 अगस्त 2023

शिक्षा ही बच्चों का भविष्य हैं - किरण अहिरवार

टीकमगढ़ जिले की शिक्षा व्यवस्था को   लेकर लिखा टीकमगढ़ कलेक्टर को पत्र

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ /  किरण अहिरवार प्रदेश महासचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने टीकमगढ़ जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि टीकमगढ़ जिले  में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हैं, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है चूंकि शिक्षा ही बच्चों का भविष्य सवारती हैं और होनहार बनाती हैं। यदि शिक्षा ही चौपट हैं तो हमारा देश कहां जाएगा चिंतन करने का विषय है ?

उन्होने कहा कि कुछ माह पूर्व कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश के जिलों में सबसे खराब परिणाम टीकमगढ़ जिले का रहा आखिर क्यों ? स्कूलों में शासन के मापदंड के अनुसार बच्चों को मेन्यू को दरकिनार कर गुणवत्ताहीन भोजन दिया जा रहा है और दर्शाता है कि मध्यान्ह भोजन में सबसे बड़ा घोटाला है। बच्चों के भोजन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। 

किरण ने कहा कि टीकमगढ़ जिले में सरकारी स्कूल समय पर न खुलना, शिक्षक समय पर न पहुंचना और स्कूलों में बच्चे समय पर न पहुंचने की जिम्मेदारियों की सही तरीके से निर्वाहन न करने वाले व्यक्तियों पर उचित कार्यवाही कर मापदंड होना चाहिए ?

किरण अहिरवार ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान अविभावकों के द्वारा बताया जाता हैं कि कई स्कूलों में बच्चों को साईकिल नहीं मिली, बच्चों को ड्रेस नहीं मिला और कई सालों से तो बच्चों की छात्रवृत्ति नहीं मिली, गंभीर विषय ? शिक्षा ही बच्चों का भविष्य हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करते हुए स्कूलों की बिगड़ी हुई व्यवस्था पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...