सोमवार, 4 दिसंबर 2023

पंचायतों में उप चुनाव के लिये जनपद पंचायतवार रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर 4 दिसम्बर / जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए पदों का उप चुनाव सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री अक्षय कुमार सिंह ने रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर जिले के सभी जनपद पंचायतों के लिये रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत डबरा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में उप चुनाव कराने के लिये प्रभारी तहसीलदार डबरा श्री विनीत गोयल को रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद पंचायत डबरा के सहायक यंत्री श्री रामभजन धाकड़ व श्री ग्रीस भटेले यहाँ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। इसी तरह जनपद पंचायत घाटीगाँव के लिये तहसीलदार श्री दिनेश चौरसिया को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार श्री आर के बरेलिया व खंड पंचायत अधिकारी घाटीगाँव श्री ओमप्रकाश चौपड़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

जनपद पंचायत भितरवार के अंतर्गत उपचुनाव कराने के लिये तहसीलदार श्री मस्तराम गुर्जर को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार श्री राकेश वर्मा व उप यंत्री श्री वाय एस परिहार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत उप चुनाव के लिए तहसीलदार श्री दिव्य दर्शन शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार श्री विजय कुमार शर्मा व श्री दीपेश धाकड़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जवाबदेही सौंपी गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...