सोमवार, 8 जनवरी 2024

सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ /  कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराया जाये। इसके लिये सभी संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक अपने विभागों से संबंधित सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण करायें। उन्होंने निर्देशित किया आवेदक से स्वयं चर्चा कर शिकायतों का निराकरण किया जाये।

कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देशों के परिपालन में लोकसेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल की उपस्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में विभिन्न विभाागें के ऑपरेटरों से जिला नियंत्रण कक्ष में सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज लंबित शिकायतों का निराकरण कराया। साथ ही ऑपरेटर्स ने स्वयं शिकायतकर्ताओं को  कॉल कर शिकायत की वस्तुस्थिति पता कर मौके पर ही कई शिकायतों का निराकरण करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं से बेहतर फैसले करते हैं अफसर

  मप्र में 355 फ्लाईओवर और रेलवे ओव्हर ब्रिज की डिजाइन रद्द करने का फैसला कर लोक निर्माण विभाग के सेतु शाखा के ईएनसी शाखा के ईएनसी ने एक नया...