मंगलवार, 11 जून 2024

तिघरा जलाशय, जलालपुर एवं मोतीझील प्लांट का महापौर ने किया निरीक्षण

महापौर डॉ. सिकरवार ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले तिघरा के जल स्तर को लेकर जानकारी ली। जिसमें जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा बताया गया कि एक दिन छोड़कर यदि हम जल सप्लाई करते हैं तो लगभग 31 जुलाई 2024 तक जल प्रदाय किया जा सकता है। इसके पश्चात मोतीझील स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा रॉ वाटर के लिए बनाये गए बैलेंसिंग टैंक को देखा एवं जल शुद्धीकरण की प्रक्रिया को समझा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद महापौर डॉ. सिकरवार ने जलालपुर स्थित 160 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री वीरेंद्र सिंह यादव, नगर निगम के सहायक यंत्री हेमंत शर्मा, महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महेश यादव सहित अन्य संबंधित इंजीनियर एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र की सचल कैबिनेट या तुष्टिकरण ?

मप्र में शायद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है. यानि अमन है, चैन है. तभी तो मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक इस बार भोपाल के बजाय इंदौर में आयोजित की गई ह...