रविवार, 7 जुलाई 2024

सोमवार हो सकता है मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार

भोपाल / मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार को हो सकता है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. कैबिनेट विस्तार की सूचना राजभवन भी पहुंच गई है. उनके अलावा कांग्रेस से बीजेपी में आए कुछ और नेताओं के नाम की भी चर्चा हो रही है. सोमवार सुबह कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम हो सकती है. इस दौरान 1 से 2 मंत्री शपथ ले सकते हैं. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रमुख नेताओं से मुलाकात कैबिनेट विस्तार की सहमति भी ले लिया हैI 

रामनिवास रावत के मंत्री बनने की चर्चा है. वह विजयपुर सीट से विधायक हैं.लोकसभा चुनाव के दौरान वे बीजेपी में शामिल हुए थे. कांग्रेस से विधायक पद पर इस्तीफा देकर अब वे उपचुनाव लड़ेंगे. तो वहीं छिंदवाड़ा से कमलेश शाह के शपथ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. माना जा रहा है कि उपचुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी शपथ हो सकती है l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...