बुधवार, 14 अगस्त 2024

खुरई जनपद पंचायत में अध्यक्ष जमुना प्रसाद से ही 15 अगस्त को झंडा वंदन कराया जाए - डॉ अग्र

ग्वालियर मध्य प्रदेश 13 अगस्त । दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) के संस्थापक संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र , प्रदेश अध्यक्ष महेश मदुरिया , सलाहकार अमर सिंह माहौर ,विकास सिंह अग्र डी एन नार्वे अजाक विकास संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब घारोन ने आज संयुक्त बयान जारी कर खुरई जनपद पंचायत के अध्यक्ष जमुना प्रसाद अहिरवार को जनपद पंचायत खुरई में झंडा वंदन करने से रोकने के आदेश की कड़ी निंदा की है l 

 जनपद पंचायत के अध्यक्ष जमुना प्रसाद में भी आयुक्त सागर संभाग सागर सहित कलेक्टर सागर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खुरई , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खुरई , को ज्ञापन के माध्यम से खुरई जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि अध्यक्ष जो अपने आप ही अहिरवार समाज के होकर अनुसूचित जाति वर्ग के हैं द्वारा मांग की गई है कि जनपद पंचायत खुरई में ही जमुना प्रसाद अहिरवार को झंडा फहराने दिया जाए दूसरे ग्राम पंचायत में भेजने वाले आदेश को निरस्त किया जाए दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) ने तीब्र रोष व्यक्त करते हुए कहा है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दलित समाज के जनपद पंचायत अध्यक्ष को अपनी जनपद पंचायत में 15 अगस्त को झंडा वंदन नहीं करने के आदेश जारी करने वाले गलत आदिवासी विरोधी अधिकारी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए अधिकारियों के इस कृत से दलित आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है गलत आदिवासी महापंचायत भी मुख्यमंत्री के नाम ग्वालियर के कलेक्टर और ग्वालियर के आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग करेगी की दलित समझ के अध्यक्ष को झंडा बंधन से रोकने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग करेगी I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया टीकमगढ़ मुख्यालय पर जश्न

 डॉ वीरेंद्र कुमार, हरिशंकर खटीक व सरोज राजपूत ने भोपाल पहुंचकर दी बधाई Aapkedwar news –अजय अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय पर भ...