स्टेमलेटिक्स फैस्ट- समापन समारोह : बेस्ट स्कूल इन स्टेमलेटिक्स - सिंधिया कन्या विद्यालय

 


रवि कांत दुबे सिटी रिपोर्टर

ग्वालियर /  सिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय समारोह *स्टेमलेटिक्स फैस्ट का भव्य समापन हुआ।* बेस्ट स्कूल इन स्टेमलेटिक्स - *सिंधिया कन्या विद्यालय विजयी रहा। इस फैस्ट में प्रसिद्ध मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 10 अन्य विद्यालय क्रमशः एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, छत्तीसगढ़; के.सी पब्लिक स्कूल, जम्मू; लॉरेंस स्कूल, लवडेल; द मान स्कूल, दिल्ली; पाइनग्रोव स्कूल, धरमपुर; वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून; महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, जयपुर; विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार; द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर और ए.एम.आई शिशुमंदिर, ग्वालियर ने भाग लिया।* यह समारोह सिंधिया कन्या *विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।* इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के रूप में डॉ. सचिन गुप्ता तथा डॉ. भूमि गुप्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में रेंचो लैब्स-आई.एच.एफ.सी, आई.आई.टी दिल्ली के पांच सदस्य क्रमशः अनुराग सिंह, धनंजय रावत, कृतिक भाटिया, कुणाल शर्मा, प्रणव आनंद उपस्थित थे।

समापन समारोह में सिंधिया कन्या विद्यालय की 6 छात्राओं क्रमशः आस्था सिंह, अनन्या गुर्जर, अंशमिता छेत्री, सताक्षी अग्रवाल, सिद्धि बडोनिया, जिग्मित घूने ने वेस्टर्न डांस ‘बीट्स ऑफ चेंज’ की भव्य प्रस्तुति दी। ' *बीट्स ऑफ चेंज'* नृत्य में पश्चिमी संस्कृति को दर्शाया। इसमें छात्राओं ने शानदार नृत्यकला, वेशभूषा, आकर्षक मेकअप और तकनीकी कौशल में अपनी विशेषज्ञता का परिचय दिया।

 *गणमान्य अतिथि डॉ. सचिन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में “विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा को बधाई दी और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्या के परिश्रम से ही यह स्कूल ऊंचाइयों तक पहुँच पाया है। मैं सिंधिया कन्या विद्यालय को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होनें स्टेमलेटिक्स फैस्ट का आयोजन करके छात्र-छात्राओं में विज्ञान विषय के प्रति जागरूकता उत्पन्न की और रोबोट जैसी कला को आसान बना दिया, प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच, प्रतिभा, तकनीकी लगन, टीम स्पिरिट के लिए बधाइयाँ दी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी भी प्रकार से मानव को रिप्लेस नहीं कर सकता । जिन लोगो को आर्टिफिकल इंटेलिजेंस आता है वो अवश्य हमें रिप्लेस कर सकते हैं। “* 

सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को शेयर किया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा, गणमान्य अतिथि गण डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. भूमि गुप्ता के द्वारा पुरूस्कार वितरित किये गए। इस कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर के रूप में श्रीमती मेधा गुप्ता तथा गीतांजलि राजपूत उपस्थित थीं।

विद्यालय *हैड गर्ल मनस्वी मुद्गल* द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

सर्वप्रथम 9 बजे *मैथलेटिक्स क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई।* इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया क्रमशः सिंधिया कन्या विद्यालय से दिविजा, हिमांशी, जायनी, संजुक्ता, लॉरेंस स्कूल से रौनक लैशराम, मेहर भागरी, आन्या अग्रवाल, बिमल देव, मान स्कूल से अनेया कौशल, अक्ता, एंजल जैन, अर्णव गुप्ता, पाइनग्रोव स्कूल, धरमपुर से विशेष, शौर्य सिंगला, ओजस गर्ग, सूर्यांश गर्ग, द सिंधिया स्कूल से रुद्रांश अग्रवाल, अयान अग्रवाल, शिव शाह, विद्या देवी जिंदल स्कूल से हंशिका, सिद्धि, प्रियानी, दिव्या, वेल्हम बॉयज़ स्कूल से केशव अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, नमन अग्रवाल, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल से सिया शर्मा, सोहल चोरारिया, नव्या चोरारिया, अपूर्वा रावत। यह प्रतियोगिता 4 राउंड तक चली। राउंड 1 कम्प्यूटेशनल विजुअल था जिसमें प्रतिभागियों ने मैचस्टिक पहेली को 30 सेकंड में हल किया, राउंड 2 पैटर्न राउंड (विजुअल) था जिसमें छात्र-छात्राओं को विजुअल पैटर्न प्रश्नों का उत्तर 45 सेकंड में  देना था। राउंड 3: गणितीय ट्रिविया था जिसमें प्रत्येक प्रति टीम से एक प्रश्न पूछा गया। इसमें तीन क्लू दिए गए, और टीमों को  जवाब देने के लिए 15 सेकंड मिले थे। राउंड 4: बज़र राउंड इसमें सबसे पहले बज़र बजाने वाली टीम को उत्तर देने का मौका मिला था।

तत्पश्चात *ऑब्स्टेकल रोबोट प्रतियोगिता का 11:30 बजे आरम्भ हुई।* इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से 2 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को अपना खुद का रोबोट बनाना था। प्रतियोगिता में कई राउंड शामिल थे। टीमों को प्रत्येक राउंड में अपने रोबोट के प्रदर्शन के आधार पर अंक प्राप्त हुए। इस प्रतियोगिता में एक ऐसा रोबोट बनाना था जो आगे, पीछे, बाएं, दाएं, और तिरछे में स्वतंत्र रूप से घूम सके। टीमें किसी भी रोबोटिक भागों और निर्माण सामग्री का उपयोग कर सकती थीं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से क्रमशः एकेडेमिक वर्ल्ड स्कूल से श्रद्धा शानू, शिवानी पटेल, केसी पब्लिक स्कूल से आर्यन महाजन, दिव्यांश शर्मा, लॉरेंस स्कूल, लवडेल से जे. सुकिर्थन, राघव, मान स्कूल से अमृति वत्स, राजवीर, पाइनग्रोव स्कूल, सोलन से सूर्यांश गर्ग, आरुष राठी, विद्या देवी जिंदल स्कूल से मणि कुमारी, कृष्णा पेरीवाल, वेल्हम बॉयज़ स्कूल से क्षितिज अग्रवाल, मो. अब्दुल्ला बेगमर्जा, सिंधिया कन्या विद्यालय से संजुक्ता चक्रबोर्ती, अनुष्का शिवहरे, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल से अवनि काबरा, कुंजल गुप्ता ने भाग लिया।

 *तत्पश्चात कैसल रन रोबोट प्रतियोगिता आयोजित की गयी,* जिसमें प्रत्येक विद्यालय से 2 प्रतिभागियों क्रमशः सिंधिया कन्या विद्यालय से संजुक्ता चक्रबोर्ती, अनुष्का शिवहरे, एकेडेमिक वर्ल्ड स्कूल से अक्षत तिवारी, स्नेही अग्रवाल, केसी पब्लिक स्कूल से मृगांका भट्ट, मेधावी अरोड़ा, लॉरेंस स्कूल, लवडेल से जे. सुकिर्थन, राघव, मान स्कूल से अमेय कौशल, अर्णव गुप्ता, पाइनग्रोव स्कूल, सोलन से ओजस गर्ग, शुभ अग्रवाल, द सिंधिया स्कूल से आदी देव गोयल, शिव शाह, विद्या देवी जिंदल स्कूल से मणि कुमारी, कृष्णा पेरीवाल, वेल्हम बॉयज़ स्कूल से केशव अग्रवाल, मो. अब्दुल्ला बेगमर्जा, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल से अवनी काबरा, कुंजल गुप्ता ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में रोबोटिक्स में छात्र-छात्राओं द्वारा रचनात्मकता और इंजीनियरिंग का प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या- श्रीमती निशी मिश्रा, बरसर- श्री सेल्विन माईकेल, उप प्राचार्या- श्रीमती गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर- श्रीमती शिवांगी सहाय, मीडिया प्रभारी -श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता सक्सेना, श्रीमती नेहा तोमर, श्रीमती रंजना पाठक, श्रीमती कविता पिल्लई, श्रीमती किरन देवाल, श्रीमती गीता कोहली, मोहसिन खान, गणेश ओछेवार, भुजिंग राव तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था।

 *मीडिया प्रभारी,* 

 *श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव* 


नोट-: परिणामों की सूचि संलग्न है। 

 *बेस्ट स्कूल इन स्टेमलेटिक्स - सिंधिया कन्या विद्यालय* 

 *रनर अप – वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून* 

 *1.एल्गोरिदम अनोमली प्रतियोगिता* 

प्रथम -लॉरेंस स्कूल, लवडेल

रनर अप – वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून

सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिशिएशन-महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, जयपुर


 *2. टेक्नोवेट प्रतियोगिता* 

प्रथम - सिंधिया कन्या विद्यालय

रनर अप – वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून

सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिशिएशन-विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार 


3. *मैथलेटिक्स क्विज* 

 प्रथम -सिंधिया कन्या विद्यालय

रनर अप – विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार 

सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिशिएशन-महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, जयपुर


4. *ऑब्स्टेकल रोबोट* प्रतियोगिता

प्रथम -सिंधिया कन्या विद्यालय

रनर अप – पाइनग्रोव स्कूल, सोलन

सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिशिएशन- के.सी पब्लिक स्कूल, जम्मू और ए.एम.आई शिशुमंदिर, ग्वालियर


5. *कैसल रन प्रतियोगिता* 

प्रथम -एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, छत्तीसगढ़ 

रनर अप – द मान स्कूल, दिल्ली 

सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिशिएशन- सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:20 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:54 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...