अग्रवाल नवयुवक संघ ने अग्रसेन पार्क के बाहर की सफाई

 ग्वालियर। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल नवयुवक संघ लश्कर द्वारा मंगलवार सुबह दौलतगंज अग्रसेन पार्क के बाहर स्वच्छता अभियान चलाकर सड़क की धूल मिट्टी को हटाया। स्वच्छता अभियान में प्रवीण अग्रवाल (अध्यक्ष, म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री), संजय सिंघल (पार्षद वार्ड क्र. 43), अध्यक्ष सुनील गर्ग बबलू, महामंत्री मनोज सरावगी, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, मनोज गोयल, गोकुल बंसल, राजकुमार बिंदल, मनोज अग्रवाल, श्याम बंसल, योगेश अग्रवाल, रविंद्र चैबे, नंदकिशोर अग्रवाल आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:20 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:54 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...