मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

टीकमगढ़ में नवागत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंण्डलोई ने संभाला पदभार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़। नावागत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंण्डलोई ने 15 अक्टूबर 2024 मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया और कामकाज शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि अभी तक टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार रोहित काशवानी संभाल रहे थे जिनको स्थानांतरित किया गया है रोहित काशवानी को जिला विदिशा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है और सेनानी 29वीं वाहिनी बिसबल दतिया से मनोहर सिंह मंण्डलोई को टीकमगढ़ के लिए पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया जहां श्री मंण्डलोई ने टीकमगढ़ जिले का पदभार एसपी के रूप में संभाल लिया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेटे से बतरस

युद्ध विराम हो गया बेटा  चोखा काम हो गया बेटा 🌹 उनकी कटी नासिका लेकिन  अपना नाम हो गया बेटा 🌹 सेना का कुल तीन दिनों में  प्राणायाम हो गया ...