मंगलवार, 12 नवंबर 2024

थाना चंदेरा पुलिस द्वारा छेड्छाङ करने बाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ मप्र 

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम ,  एसडीओपी जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा मे पंजीवद्ध अपराध 212/24 धारा 333,74,351(3) वीएनएस के आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी चंदेरा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर दविस दी गई  जिसमें  पुलिस टीम द्वारा छेङछाङ करने वाले आरोपी नाथूराम पिता फूलचन्द्र कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी दरियापुरा को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में उनि. नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सउनि करन सिह , रामचन्द्र नायक, योगेन्द्र, वेदप्रकाश शर्मा, अरूण, कपिल, वृजेश, मोहित, गणेश, अंकिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...