गुरुवार, 30 जनवरी 2025

नगर निरीक्षक कृपा शंकर अवस्थी सेवानिवृत्त हुए, एसपी आफिस में विदाई समारोह 31 जनवरी को

ग्वालियर ।  नगर निरीक्षक कृपा शंकर अवस्थी जी  एस पी ऑफिस में रीडर के रूप में पदस्थ जिन्होंने 10 अक्टूबर 1983को  पुलिस विभाग में  ज्वाइन किया था। आज नगर निरीक्षक से सम्मानित होकर बेदाग सेवानिवृत हो रहे है।

 जानकारी देते हुए अशोक शर्मा संयोजक मातृ भूमि सेवा मिशन मध्य प्रदेश ने कहा कि प्रशंसनीय विषय है कि अवस्थी जी ने पैतृक गांव में एक हवेली एवं माता पिता का मंदिर निर्माण कर हवेली साधना केंद्र सत्संग के लिए आमजन के उत्थान  करने का संकल्प लेकर समर्पित करेंगे। अतः मातृ भूमि सेवा मिशन मध्य प्रदेश,राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन भारत की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 10,30 बजे प्रातः एस पी ऑफिस में एकत्रित होकर एस पी साहब के समक्ष विदाई समारोह में एकत्रित होकर विदाई सम्मान करें ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

7 जुलाई 2025,सोमवार का पंचांग

 *सूर्योदय :-* 05:30 बजे 🌻  *सूर्यास्त :-* 19:21 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...