मंगलवार, 21 जनवरी 2025

वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विष्णु दयाल श्रीवास्तव को श्रद्धा सुमन किए अर्पित

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन,जिले भर के पत्रकार हुए एकत्रित 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़।  बीते दिनों जिले के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव का इलाज के दौरान नागपुर में आकस्मिक  हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था जहां उनके निधन से जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई थी और सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे ।

 21 जनवरी 2025 मंगलवार की शाम करीब 04 बजे नगर के स्थानीय महिला पार्क में जिले भर के पत्रकारों ने एकत्रित रूप से स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण किया और सभा आयोजित की गई इस मौके पर जिले भर के पत्रकार इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी ने स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने-अपने विचार व्यक्त कर स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव के जीवन कृतित्व और व्यक्तित्व पर गहरा प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए पत्रकारों ने कहा कि इस कमी को पूरा करना बड़ा ही मुश्किल है क्योंकि स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव ने अपने पत्रकारिता के जीवन काल में सदैव पत्रकारों का सहयोग और पत्रकारों के हक को लेकर सदैव आगे खड़े रहते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद

  पहलगाम हत्याकांड के बाद भारत ने पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया, अच्छा किया. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से खदेड दिया, लेकिन क्या इसस...