मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जतारा प्रखंड ने लैंड जिहाद को लेकर एस डी एम को दिया ज्ञापन

              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:-जतारा नगर में असामाजिक तत्वों द्वारा लैंड जिहाद एवं शासकीय भूमि पर लगातार अवैध कब्जे किये जा रहे है, जिसको लेकर विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया । 

यह हैं मांगे 

  • दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर बसस्टेण्ड जतारा के पीछे उद्यानिकी विभाग की जो भूमी है उस पर विधार्मी तत्वो द्वारा लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसका खसरा नं. 555 दर्ज है, एवं पीछे साईड की बांउडी असामाजिक तत्वो द्वारा तोड़ दी गई है।
  •  चंदेरा तिगेला के समीप वन विभाग की भूमि पर मजरों के नाम पर लगातार अवैध पक्का निर्माण कर वन विभाग की भूमि पर कब्जा किया गया, जिसे कब्जा मुक्त किया जाए।
  •  अदालत के बगल में जो मजार स्थित है, उसकी जो बांउड्री है, वह शासकीय रिकार्ड में दर्ज रकवे से ज्यादा में बनी हुई है, जितना भी अवैध निर्माण हो उसे हटाया जाए।
  • जतारा थाने की जो भूमि है वह शासकीय रिकार्ड में थाने के नाम पर दर्ज है, उक्त भूमि पर जिहादी तत्वों द्वारा पूर्व में अवैध मजारों का निर्माण किया गया था। जिसकी जांच कर उक्त अवैध मजारो को हटाया जाए।
  • कुण्ड पहाड़ी मंदिर के सामने चंदेल कालीन मड़ में अवैध मजार का निर्माण असामाजिक तत्वों द्वारा कर लिया गया है।

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उक्त अवैध कब्जो एवं निर्माण को हटाये जाने को लेकर  7 दिवस के अंदर हटाया जाए, अन्यथा विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल एवं समस्त हिन्दु समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेवारी शासन प्रशासन की रहेगी ज्ञापन का वचन प्रखंड संयोजक बजरंगदल भरत अग्रवाल द्वारा किया गया ज्ञापन  मै विहिप के द्वय जिला उपाध्यक्ष नीतिराज सिंह  , बंशी नामदेव  , विहिप प्रखंड अध्यक्ष मनोहर घोष ,प्रखंड मंत्री अजय अग्रवाल , मंगल रैकवार , अंशुल चतुर्वेदी , संजीव घोष , विशाल प्रजापति , गज्जू रैकवार , आशीष राय ,वंश ठाकुर , अज्जू यादव , नवल रैकवार , संजू सोनी, संजय गोस्वामी, देव परिहार बिप्पू कटारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्जे

  और मुल्क में होली भी हो गयी और जुमे की नमाज  भी लेकिन ग़ालिब के पुर्जे नहीं उड़े। ग़ालिब ने खुद लिखा था -  था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर...