शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसपी टीकमगढ़ को ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस’ प्रदान किया

थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 में देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं म.प्र.में प्रथम स्थान चयनित किये जाने पर किया गया सम्मानित

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ । मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना  की उपस्थती में पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आज पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई एवं थाना प्रभारी बमहोरीकलाँ श्रीमति रश्मि जैन को  ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस’ प्रदान किया गया ।

आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला टीकमगढ़ के थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं म.प्र. में प्रथम स्थान पर चयनित किया गया है ।उक्त संबंध में आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रेषित  ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस’  माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन  मोहन यादव जी द्वारा पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाना जी की उपस्थती में  आज दिनांक 07.02.2025 को 11:00 बजे कुशभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श् मनोहर सिंह मंडलोई एवं थाना प्रभारी बम्होरीकला उप निरीक्षक रश्मि जैन को प्रदाय किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की टीकमगढ़ जिले के थाना बम्होरीकला क़ो यह उपलब्धि पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर  प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज  ललित शाक्यवार निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्राप्त हुई हैं।

 *नोट* - भारत सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से गुप्त सर्वेक्षण कराया जाता है।

सर्वेक्षण में थाना की साफ,सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, जनता से व्यबहार, अपराध निकाल आदि के आधार पर थानो का चयन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...