बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

पिछोर अथवा खनियाधाना को जिला बनाया जाए - डॉ अग्र

ग्वालियर । दलित आदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक डॉक्टर जवर सिंह अग्र मैं पिछोर को अथवा कन्या दाने को जिला बनाने की मांग की है   शिवपुरी जिले की विधानसभा पिछोर khaniyadhana को जिला बनाने की मांग को लेकर मेरे द्वारा भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  को सितंबर 2024 में पत्र दिया था, जिस पर से सिंधिया ने कलेक्टर शिवपुरी को पत्र लिखकर निर्देशित किया था कि जिला शिवपुरी के खनियाधाना को जिला बनाने की कार्यवाही करने के साथ-साथ ही खनियाधाना में सीवर पानी की पाइपलाइन डालने के साथ ही इस समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं ।

 श्री  सिंधिया ने भी खनियाधाना अथवा पिछोर को लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा के चुनाव प्रचार में यह घोषणा की थी कि आपके जिले के खनियाधाना अथवा पिछोर को जिला बनाया जाएगा ।  अब परिसीमन की चर्चा है कि पिछोर विधानसभा को अशोकनगर जिले में शामिल किया जा रहा है जो पिछोर विधानसभा की जनता के साथ अन्याय होगा डॉक्टर अग्र ने श्री सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि पिछोर को अथवा खनियाधाना को जिला बनाने की कार्यवाही करें और इस क्षेत्र को जिला शिवपुरी में ही रहने दे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...