शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

रागायन की मासिक संगीत सभा 20 जुलाई को

 रविकांत दुबे जिला प्रमुख 

ग्वालियर। शहर की प्रतिष्ठित सांगीतिक संस्था रागायन की मासिक संगीत सभा 20 जुलाई रविवार को सिद्ध पीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में शाम 6 बजे से आयोजित की जा रही है। इस बार की सभा सुगम और उपशास्त्रीय संगीत पर केंद्रित होगी। इसमें रसिक सावन के गीत, कजरी झूला आदि शैलियों का रसास्वादन करेंगे। 

सभा की अध्यक्षता रागायन के अध्यक्ष एवं सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला के पीठाधीश्वर महंत श्री रामसेवकदास जी महाराज करेंगे।

रागायन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभा में कु. सौम्या  शर्मा, वर्षा मित्रा,मनीष शर्मा, सुजल जैन, डॉ मुकेश शर्मा, , टिकेंद्रनाथ चतुर्वेदी, एवं डॉ वीणा जोशी सांगीतिक प्रस्तुतियां देंगे। इनकेबसाथ तबले पर भोलेराम महावत, डॉ विनय विंदे, पांडुरंग तैलंग, डॉ विकास विपट, एवं हारमोनियम पर अक्षत मिश्रा सहयोग करेंगे। सभा में सभी रसिक सादर आमंत्रित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रागायन की मासिक संगीत सभा 20 जुलाई को

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख  ग्वालियर। शहर की प्रतिष्ठित सांगीतिक संस्था रागायन की मासिक संगीत सभा 20 जुलाई रविवार को सिद्ध पीठ श्री गंगादास ...