रविवार, 6 जुलाई 2025

वन विभाग जतारा ने अतिक्रमणकारी को भेजा जेल

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

अतिक्रमण बेदखली के साथ की गई न्यायालयीन कार्यवाही

जतारा वन परिक्षेत्र की आलपुर बीट अंतर्गत किया जा रहा था अतिक्रमण का प्रयास

विदित हो कि वर्षा ऋतु में अतिक्रमण की रोकथाम और उसकी बेदखली के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत रोजाना वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा कही न कही अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही करते हुए वन क्षेत्र को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 04/07/2025 की शाम वन परिक्षेत्र जतारा की आलपुर बीट नंबर 1 के कक्ष क्रमांक आर एफ 270 ए नया कक्ष क्रमांक आर एफ 607 रिजर्व फॉरेस्ट में आलपुर गांव के एक ही परिवार के चार लोग जिनका नाम ख़लक सिंह यादव, घनश्याम यादव, विक्रम यादव और हरप्रसाद यादव द्वारा रातों रात एक से दो हैक्टेयर जंगल की जमीन पर बाड़ा बनाकर कब्जा करके और उसमें से कुछ भाग पर पक्का फाउंडेशन भरकर ईंट की पिलर बनाकर पक्का मकान निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसकी खबर वन विभाग को लगने पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा वन अमले को मौके पर भेजा जाकर बन रहे पक्के मकान को ध्वस्त कर मौके से अतिक्रमकारियों को वन भूमि से बेदखल किया गया जिसका विरोध अतिक्रमणकारियो द्वारा करते हुए वन अमले से लड़ाई झगड़ा और छीना झपटी की गई जिसके बाद वन अमले ने बेदखली उपरांत ख़लक सिंह यादव, विक्रम यादव, हरप्रसाद यादव एवं घनश्याम यादव चारों निवासी आलपुर के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 247/02 दिनांक 04/07/2055 पंजीबद्ध करने के बाद पूरे दल बल के साथ रात्रि में अपराधियों की धरपकड़ की गई जिसमे से तीन अपराधी गांव छोड़कर फरार हो गए एक अपराधी हरप्रसाद यादव को 04/072025 की रात्रि में ही गिरफ्तार करके प्रकरण अग्रिम कार्यवाही उपरांत आज उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद माननीय न्यायलय जतारा में पेश किया गया जिसके बाद माननीय न्यायलय जतारा द्वारा आरोपी हरप्रसाद की जमानत ख़ारिज करते हुए जेल वारंट जारी किया गया जिसके परिपालन में वन अमले के द्वारा अतिक्रमणकारी हरप्रसाद यादव को आज दिनांक 05/07/2025 को जतारा जेल में दाखिला कराया गया। शेष आरोपियों की खोजबीन जारी है।

उक्त कार्यवाही वन सरंक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़, एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमें ओमप्रकाश रैकवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल, अशोक वर्मा वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक प्रमोद अहिरवार वनरक्षक ,विवेक वंशकार वनरक्षक , अमन प्रजापति वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाईकर्मी, आजाद खान स्थाई कर्मी, शेख सादिक खान स्थाई कर्मी और वन समिति सदस्य हल्काई यादव शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया  थाना चंदेरा अंतर्गत आ...