ग्वालियर ।भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने भारतीय जनता पार्टी उन्नाव मंडल में आयोजित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मे मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उन्नाव मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा घरावा द्वारा की गई । इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश बांस विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने भाजपा की वरिष्ठ नेताओं का शॉल श्रीफल से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो निशान, दो विधान ,दो प्रधान का विरोध किया था । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ मुखर्जी के सपनों को साकार किया है ,और कश्मीर में आतकंवादियों को सबक सिखाने का काम किया ।
अध्यक्षीय भाषण में मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए काम कर रही है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश शर्मा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह दांगी किसान मोर्चा मंडल महामंत्री भगवत डांगी राममिलन डांगी अंकित दांगी दयाराम कुशवाहा अशोक कुशवाहा रोहित डांगी करण प्रजापति आकाश अहिरवार
राजेंद्र शर्मा रिंकू शर्मा गोविंद डांगी रवि दांगी चरण सिंह दांगी विनोद डांगी वीरन डांगी राठौर निरंजन सुरेश लिटोरिया दिनेश लिटोरिया मदन डांगी देव प्रसाद कुशवाहा मनोहर कुशवाहा कम्मू अहिरवार बंटी परिहार सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें