बिना फुटपाथ-नाली का शहर है
शहर क्या है, रुदाली का शहर है
🙏
नहीं करता है सीधी बात कोई
तमंंचों का दुनाली का शहर है
🙏
यहाँ ऊंचे किले, ऊंचे महल हैं
शहर बेढी प्रणाली का शहर है
🙏
पुलिस असहाय है, असहाय जनता
निलंबन का, बहाली का शहर है
🙏
सभी मदहोश हैं, किससे कहें क्या
यकीनन ये अलाली का शहर है
🙏
यहाँ हर काम की कीमत मुकर्रर
ये रिश्वत का, दलाली का शहर है
🙏
बडे अजगर हैं जननेता हमारे
उन्ही की हर अलाली का शहर है
🙏
यहाँ थी गूजरी रानी सुना है
नहीं ये आम्रपाली का शहर है
🙏
@ राकेश अचल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें