बाजपेई ब कुशाभाऊ ठाकरे को याद किया
उन्नाव । भाजपा विधानसभा क्षेत्र के उन्नाव मंडल में आज भारत अटल बिहारी वाजपेई एवं पुण्यतिथि एवं कुसाभाऊ ठाकरे की जयंती बूथ स्तर पर मनाई गई । मंडल के ग्राम सेरसा मैं पित्तृ पुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं को स्मरण कराते हुए पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई राजनीति में अजातशत्रु थे । जिन्होंने कभी भी हिंदुस्तान के हितों से समझौता नहीं किया, राजस्थान के पोखरण में परमाणु विस्फोट, करके दुनिया को भारत की शक्ति से परिचित कराया । अटल बिहारी वाजपेई की सरकार को षडयंत्र पूर्वक एक वोट से कांग्रेस के लोगों ने लोकतंत्र का गला घोटकर सरकार गिराई थी । कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष दिनेश घरावा ने संबोधित करते हुए कहा कि अभी-अभी देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिस स्वप्न को कभी हमारे पित्त पुरुष अटल व ठाकरे जी ने देखा था वह सने सने साकार होता जा रहा है । मोदी जी की जनहितैषी योजनाएं हमारे पित्तृ पुरुषों के उस समय लिए गए संकल्प की याद दिलाती है । अटल जी ने रजत शर्मा के शो में कहा था कि आज हम पर हंसने वाले लोग ध्यान रखें कल पूरा देश उन पर हंसेगा । कार्यक्रम को पूर्व मंडल अध्यक्ष कुशलपाल गुर्जर, रामजी पटेल ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर यतेंद्र गुर्जर सो ग्राम यादव सुनील पांचाल अंशुल पांचाल राम दुलारे दुबे शंकर झा लालाराम पाल जितेंद्र पाल हेमंत यादव राजेश पाल कोमल पाल दीपक राय विजय दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें