शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

मुरैना में संगठन महामंत्री सुहास भगत ने ली भाजपा की आवश्यक बैठक 


मुरैना । कंसाना ग्रैंड होटल मुरैना,मै आज भारतीय जनता पार्टी जिला मुरैना की विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक मीटिंग, सुहास भगत , संगठन महामंत्री मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, के मुख्य आतिथ्य मैं संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रुप से मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सह संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा , संभागीय संगठन मंत्री एवं जिला मुरैना की पांच विधानसभाओं के चुनाव प्रभारी शैलेंद्र बरुआ , संभागीय संगठन मंत्री केशव भदोरिया एवं भारतीय जनता पार्टी जिला मुरैना के अध्यक्ष डॉक्टर योगेश पाल गुप्ता तथा भारतीय जनता पार्टी जिला मुरैना के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं प्रमुख सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे उसके उपरांत सभी ने ग्राम सुरजन पुर पहुंच कर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के पिताश्री को पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की ।


कांग्रेस ने बोला जमीनों को लेकर सिंधिया पर फिर हमला


ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर आज कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हमला बोला और उन्हें भू माफिया घोषित करते हुए कहा कि सिंधिया ने कांग्रेस के साथ जो कुछ किया, वह तो जग जाहिर है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने जमीनों पर कब्जे किए हैं, उनकी वह जानकारी दें। 
मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीलाल दुबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि सिंधिया के पार्टी छोड़ने के पीछे एक बड़ा कारण यही था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जमीनों को खुर्दबुर्द करने के मामले उखाड़ने शुरु कर दिए थे, जो सिंधिया को कतई पसंद नहीं आया, काग्रेस में रहते हुए भी उन्होंने इसका खूब लाभ उठाया, तब भाजपा के ही एक राज्यसभा सदस्य इसे लेकर जनता के बीच आए थे, उन्होंने कहा कि महोरकर का बाड़ा सहित तमाम ऐसी प्रॉपर्टी है, जिस पर सिंधिया ने अपना कब्जा जताया है। इसके अलावा भी दर्जन जमीन से जुड़े ऐसे मामले हैं जो यदि उजागर हो जाएं या  उनकी निष्पक्ष जांच हो जाए तो फिर सिंधिया की हकीकत सामने आ जाएगी। यही नहीं जयविलास पैलेस के आसपास की तमाम बेशकीमती जमीनों पर भी इनके द्वारा कब्जा कर लिया गया है और उनका व्यवसायिक उपयोग भी हो रहा है। मिश्रा ने कहा कि  कुछ दिन बाद कांग्रेस लगातार सिंधिया के कारनामें सामने लाती रहेगे। 
मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीलाल दुबे ने बताया कि वह कई शिकायतें सिंधिया परिवार के खिलाफ कर चुके हैं लेकिन अपने प्रभाव से सिंधिया परिवार उन शिकायतों को नष्ट करा देता है। इसका उदाहरण एक शिकायत के मामले में जब आरटीआई से जानकारी मांगी तो शासन ने फिर से शिकायत देने की बात कही। पत्रकार वार्ता में चुनाव पर्यवेक्षक मनोज त्रिवेदी, प्रवक्ता प्रदेश आरपी सिंह, ऋषभ भदौरिया जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। 


 


निवाड़ी कलेक्टर भार्गव ने आधार सीडिंग एवं खाद्य वितरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण

 प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी l आज कैना ग्राम पंचायत मे निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव एवं निवाड़ी एसडीएम वंदना राजपूत, जनपद पंचायत सीईओ श्री अहिरवार, एवं पंचायत इंस्पेक्टर रावत जी, के द्वारा पंचायत में जो आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है एवं सोसाइटी खाद्य वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही पंचयात मे चल रहे आधार सीडिंग का कार्य 80 प्रतिशत होने पर निवाड़ी कलेक्टर श्री भार्गव जी ने पंचायत के सचिव जयराम बंशकार, रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा,आधार सीडिंग मे लगे सभी कर्मचारियो की प्रशंसा की साथ ही निरिक्षण मे हल्का पटवारी हरिसिंह यादव,एवं सरपंच राकेश कुशवाहा उपस्थित रहे l


 


यूपीएससी परीक्षा कल, 26 सेंटरों पर 9 हजार 137 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

ग्वालियर।कल रविवार को शहर के 26 परीक्षा सेंटरों पर यूपीएससी का एग्जाम सुबह 9.30 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी होगी। परीक्षार्थी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, घड़ी,बेल्ट अपने  साथ नहीं ले जा सकते हैं. इस पर प्रतिबंध लगाय गया है l सेंटरों पर आने वाले परीक्षार्थियों को मास्क पहनना जरूरी है, लगभग 9 हजार 137 परीक्षार्थी 2 पलियों में परीक्षा देंगे।


 


पिता के आचरण का बच्चे पर असर जरूर दिखता है: मुनिश्री


ग्वालियर। बच्चों के निर्माण में पिता का व्यक्तिगत आचरण बहुत महत्व रखता है। बच्चे सहज ही अनुकरणशील होते हैं, वे जैसा पिता को करते देखते हैं, वैसी ही सीख लेते हैं। अतः पिता को अपना रहनसहन, आचारविचार और स्वभाव उसके अनुकूल रखना चाहिए, जिस आदर्श में वह अपने बच्चों को ढालना चाहता है। यदि पिता अपने इस महान दायित्व को समझे और अपने को त्याग, प्रेम, परिश्रम, पुरुषार्थ, सदाचार के आदर्श के रूप में प्रस्तुत करे तो कोई कारण नहीं कि उसके बच्चे वैसे न बन जाएं। जो पिता स्वार्थी, क्रोधी, कर्कश, और व्यसनी, विलासी होता है, वह न तो आदर का पात्र होता है और न उसके बच्चे ही अच्छे बन पाते हैं। यह विचार मुनिश्री प्रतीक सागर ने सोनागिर स्थित आचार्यश्री पुष्पदंत सागर सभागृह में धर्मसभा में संबोधित करते हुए कही l


अहिंसा रैली एवं केशलोच समारोह कल


गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर के शिष्य मुनिश्री प्रतीक सागर के मार्गदर्शन एवं पावन सानिध्य में विराट अहिंसा महारैली एवं केशलोच समारोह 4 अक्टूबर को सोनागिर सिद्धक्षेत्र पर आचार्य पुष्पदंत सागर चातुर्मास समिति भारत एवं दिगंबर जैन जागरण युवा संघ रजिस्टर मुंबई द्वारा आयोजित होगी।


खुले में कचरा फेंकने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाए- निगम आयुक्त अहिरवार

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर l  आज आज से नगर निगम सागर के द्वारा खुले में कचरा फेंकने वालों पर की जाएगी चालानी कार्रवाई स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के द्वारा शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिए शहर के सभी वार्डों को निर्देशित किया गया की खुले में कचरा फेंकने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाए l


अवैध हथियार के साथ तीन बदमाश पकड़े


ग्वालियर।  महाराजपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है,वही बिजौली थाना पुलिस ने भी  चेकिंग के दौरान  धर दबोचा। दोनों थानों की पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ महाराजपुर पुलिस इलाक़े में चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख बाइक छोड़कर पैदल भागने लगा। उसके पास एक झोला भी। उसे देख चैकिंग मे तैनात पुलिस जवानों ने उसका पीछे किया और दबोच लिया। झोले मे उसके पास से एक अधिया मिली। पकड़े गये युवक ने अपना नाम सईद खान निवासी चकराय पुर बताया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । वही बिजौली थाना प्रभारी साधना सिंह कुशवाह के मुताबिक़ पुलिस की सुपावली गाँव मे चैकिंग लगी हुई थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगो को पुलिस ने संदेह के आधार पर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से अधिया व लोडेड कच्चे बरामद हुए। पकड़े गये युवकों के नाम केदार व वीरु है। थाना प्रभारी साधना के मुताबिक़ दोनो के ख़िलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।


मंगल ग्रह कल 4 अक्टूबर को होंगे मीन राशि में वक्री, जानिए कैसा होगा राशिफल

मंगल ग्रह 4 अक्टूबर 2020 को सुबह 10:06 पर वक्री होकर स्वराशि मेष से मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा और इसके बाद 14 नवंबर को सुबह 6:06 मिनट पर एक बार फिर मार्गी हो जाएगा।

 

 मेष राशि


अपनी वक्री स्थिति में मंगल मेष राशि यानि आपके लग्न भाव से निकलकर आपके द्वादश भाव जिससे विदेश यात्राओं और हानि का भाव कहा जाता है में वक्री होगा। मेष मंगल ग्रह की स्वराशि है और इस स्थिति में मंगल शक्तिशाली अवस्था में था।


इस गोचर के प्रभाव से मेष जातकों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। अगर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सही से ध्यान नहीं रखा गया तो इससे आपके आर्थिक ख़र्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे आप पर तनाव और आपकी मानसिक सेहत पर खासा प्रभाव पड़ेगा।


 वृषभ राशि


मंगल का यह गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होने वाला है। सफलता और लाभ पाने के लिहाज़ से यह स्थिति आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी। इस दौरान आपके खर्चे धीरे-धीरे मुनाफों में बदलेंगे। रिश्तों में नई ऊर्जा बढ़ेगी और धीरे-धीरे आपका जीवन शांति की ओर बढ़ेगा। गोचर का यह समय आपके पेशेवर कार्यों और प्रयासों में एक स्थिरता लाएगा। इस दौरान किए गए आपके प्रयासों को उचित प्रशंसा भी मिलेगी।


 मिथुन राशि


मंगल का यह गोचर आपके दसवें भाव में होने वाला है और दसवाँ भाव करियर और नौकरी का भाव माना जाता है।
इस गोचर के दौरान आर्थिक पक्ष स्थिर रहेगा क्योंकि इस समय आप का मुख्य ध्यान अपनी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के बजाय अधिक से अधिक कुशल तरीके से काम लेने पर रहेगा।
इस दौरान आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आपके दुश्मन इस समय के दौरान आपको नीचे लाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। जिससे आपके मन में असुरक्षा की भावना और खोने का डर बढ़ सकता है।


 कर्क राशि


मंगल अपनी वक्री स्थिति में आपके नौवें घर में चला जाएगा जो उच्च शिक्षा और भाग्य का प्रतिनिधित्व करता है। यह बात इस तरफ इशारा करती है कि भले ही आपने पुनर्मूल्यांकन या संशोधन किया हो फिर भी इस समय योजनाओं का निष्पादन थोड़ा मुश्किल होगा। इसलिए धैर्य से काम लें और चीजों पर अत्यधिक जोर देने की बजाय उन्हें अपनी गति से काम करने दें तो ज़्यादा बेहतर होगा। अपने कौशल को सुधारने के लिए यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसके अलावा आपको अपने भविष्य के लिए सही नींव रखने के लिए यह समय आप की भरपूर मदद करेगा।


 सिंह राशि


सिंह जातकों के लिए मंगल वक्री होकर भाग्य और किस्मत के घर से परिवर्तन और अनिश्चितता के घर में प्रवेश कर रहा है।
व्यावसायिक तौर पर आपके प्रयास इस समय के दौरान कुछ खास नतीजे नहीं दिखाएँगे। जिससे आपका आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा सकता है। हालांकि यह गोचर आपको यह समझाएगा कि जीवन में कभी-कभी रुकना और देखना कि आपने यात्रा कहां से शुरू की थी और अब आप कहां पर हैं भी अच्छा होता है। इसलिए यह समय अपनी पुरानी ग़लतियों से सबक लेने और अपने भविष्य में उन ग़लतियों को ना दोहराने के लिए एक अच्छा समय साबित हो सकता है।


 कन्या राशि


मंगल के इस गोचर से कन्या राशि के जातकों को लाभकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए अपने प्रयासों को सही दिशा में मोड़ना होगा, क्योंकि इस गोचर में मंगल आपकी राशि के सातवें भाव में गोचर कर रहा है। सातवें भाव को व्यवसाय साझेदारी और जीवन साथी का घर माना जाता है।
इस गोचर के परिणाम से आपको अपनी नौकरी के क्षेत्र में या कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस गोचर के दौरान आप जल्दबाजी में निर्णय ले सकते हैं। यह गोचर आपको उन चीजों को छोड़ने के लिए मजबूर कर सकता है जो आपको अपने करियर में आगे बढ़ा सकती है, इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य रखें और आगे बढ़ने से पहले हर स्थिति का अच्छी तरह से विश्लेषण कर लें।


 तुला राशि


मंगल का यह गोचर तुला राशि के छठे घर में होने जा रहा है जिसे प्रतिस्पर्धा और अवरोधों का घर माना जाता है। मंगल का यह गोचर आपको उच्च प्रतिस्पर्धी ऊर्जा प्रदान करने वाला साबित होगा।
कार्य क्षेत्र में यह ऊर्जा आपकी आने वाली रुकावटों और बाधाओं को आसानी से दूर करने में आपकी मदद करने वाली साबित हो सकती है। जो आपको अपने प्रतिस्पर्धियों के ऊपर बढ़त दिलाएगी। हालांकि आप कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें करने या बदलने की कोशिश कर सकते हैं जो आपकी पहुँच से बहुत बाहर है जिसके परिणाम स्वरूप आपकी ऊर्जा व्यर्थ में खत्म होने लगेगी। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि समझदार बने और अपनी ऊर्जा को केवल उन कार्यों में लगाएँ जो आपको अपने पेशेवर करियर की ओर ले जा सकती है।


 वृश्चिक राशि


इस गोचर के दौरान मंगल वृश्चिक राशि के जातकों के पंचम घर जिसे बुद्धि और योजना का घर माना जाता है उसमें प्रवेश करेगा।
व्यावसायिक रूप से मंगल की यह स्थिति इस बात की तरफ इशारा करती है कि इस समय के दौरान आपको परिणाम की उम्मीद किए बिना प्रयास करते रहना होगा।
इसके अलावा यह समय आपके विश्वासों में जरुरी बदलाव करके आगे बढ़ने का है । आर्थिक दृष्टिकोण से बात की जाए तो यह समय अपनी पूरी धनराशि को किसी एक जहां पर लगाने के लिए समय सही नहीं है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप छोटी-छोटी धनराशि अलग-अलग उपक्रमों में लगाने की कोशिश करें जो लंबे समय में आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आ सकती है।
 धनु राशि
आपके चतुर्थ भाव, गृह और आराम में आपके प्रतिगामी मंगल की स्थिति आपको कुछ बेचैनी और चिंता का कारण बन सकती है। इस समय के दौरान आप थोड़ा सा निराश महसूस कर सकते हैं और हर तरह के कमिटमेंट से दूर होना चाहते हैं। इस दौरान आपको जल्दबाजी में कुछ निर्णय लेना पड़ सकते हैं जिसके परिणाम स्वरूप भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए धैर्य रखें और हर स्थिति के पेशावर पहलुओं को ठीक से तोलने समझने के बाद ही कोई निर्णय लें।


 मकर राशि


वीरता, साहस और प्रयासों के तीसरे घर में मंगल का यह गोचर मकर राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा।
व्यावसायिक रूप से इस दौरान आप कुछ ऐसे कार्य और प्रयासों को करने के बारे में सोच सकते हैं जिन्हें आप पहले करने के लिए असहज महसूस किया करते थे। इस समय के दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपने लक्ष्य और महत्वाकांक्षाओं के लिए प्रयास करने में बिल्कुल नहीं झिझकेंगे।
अगर आप एथलेटिक्स या खेल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो इस दौरान आप अपनी क्षमता और प्रतिभा दिखाने के अवसरों में वृद्धि देख सकते हैं। हालांकि इस दौरान आपकी मां के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है और भाई बहनों को भी ऐसा महसूस हो सकता है कि आप उनकी ज़रूरतों का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे वह आपसे दूर जा सकते हैं।


 कुंभ राशि


मंगल का यह गोचर कुंभ राशि के दूसरे घर में हो रहा है। जिसके चलते आपको सलाह दी जाती है कि आर्थिक मामलों से जुड़े किसी भी फैसले के बारे में अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही कदम उठाएं। इस समय आप का मुख्य ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि आपके पास मौजूद संसाधनों को किस प्रकार से इस्तेमाल करके बेहतर से बेहतर उपयोग किया जा सकता है। इस समय आपको किसी भी तरह की खरीद से बचने की सलाह दी जाती है। बल्कि, आपके और आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक सुविचारित योजना या बजट आवश्यक है।


 मीन राशि


आपके व्यक्तित्व के पहले घर में मंगल का यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए खराब परिणाम लेकर आने वाला साबित हो सकता है। यह बात इस तरफ इशारा करती है कि आप के संसाधनों और क्षमता के पूरे उपयोग के बाद भी आपको इस दौरान आपकी मेहनत का उचित फल नहीं प्राप्त होगा। इस समय के दौरान आपकी सभी कार्यवाहियों में अनावश्यक देरी हो सकती है। इस समय के दौरान आपके सभी कार्य स्थिर रहेंगे जिनसे आपको कोई परिणाम नहीं मिलेगा।


 



 कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीशसिंह सिकरवार ने किया घर-घर जाकर जनसम्पर्क


ग्वालियर l ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीशसिंह सिकरवार ने आज वार्ड 58 के हरिशंकरपुरम एवं सांईनगर में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। हरिशंकरपुरम एवं सांईनगर क्षेत्र में जनता द्वारा जगह-जगह डॉ. सिकरवार का पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं की भीड द्वारा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे। सुबह लगभग 8 बजे सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. सतीश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में होटल प्रभा के बाहर एकत्रित हुये और वहां से डॉ. सिकरवार के साथ हरिशंकरपुरम एवं सांईनगर क्षेत्र की विभिन्न गलियों में जनसम्पर्क किया। इस मौके पर डॉ. सिकरवार ने क्षेत्र की जनता से कहा कि वो कहते थे कि चुनाव जीतने के बाद ग्वालियर पूर्व विधानसभा में विकास की गंगा बहा देगें, चुनाव जीत गये और विकास की गंगा भी बहा दी लेकिन खुद के घर और परिवार में। जनता के मत, विश्वास और खुद को बेच दिया। ऐसा विश्वासघात करने वाले को कभी माफ नही किया जा सकता है और आने वाले उप विधानसभा चुनाव में आप और हम मिलकर ऐसे लोगों को मुॅह तोड जबाब देगें।


3 अक्टूबर 2020,शनिवार का पंचांग

तिथि / संवत :-
द्वि.आश्विनी कृष्ण(अधिक) पक्ष द्वितीया तिथि 07:27बजे दूसरे दिन तक पश्चात तृतिया  तिथि विक्रम संवत2077, *वीरनिर्वाण संवत 2546*
शाके 1942,हिजरीसन1442, रवि दक्षिणायन,शरद ऋतु। 
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार :-- सूर्य-कन्या ,चन्द्र-मीन, मंगल-मेष, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-मकर,राहू-बृष,केतु-बृश्चिक, प्लूटो-धनु,नेप्च्यून-कुंभ,युरेनस-मेष
*🌏सूर्योदय कालीन नक्षत्र :-*
रेवती  नक्षत्र 08:50 बजे तक पश्चात अश्वनी नक्षत्र व्याघात योग तथा तैतिल करण।
*🌞चोघडिया, दिन:-*
06:14 - 07:43तक काल
07:43 - 09:12तकशुभ
09:12 - 10:40तक रोग
10:40 - 12:09तक उद्वेग
12:09 - 13:38तक चंचल
13:38 - 15:07तक लाभ
15:07 - 16:36तक अमृत
16:36 - 18:04तक काल
*🙋🏻‍♂️आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि*
समय- नक्षत्र -चरण- पाया राशि- अक्षर
08:49तक रेवती-4-स्वर्ण-मीन-ची
15:34तक अश्वनी-1-स्वर्ण-मेष-चु
22:19तक अश्वनी-2-स्वर्ण-मेष-चे
05:05राततक अश्वनी-3-स्वर्ण-मेष-चो
*🌻त्योहार*:- भगवान नेमिनाथ गर्भ *मुहूर्त*:- ,कोई नहीं
*पंचक*:- पंचक 08:50 तक समाप्त ,भद्रा नही गण्डमूल 08:50 बजे से ।
*👉🏻दिशाशूल:-* पूर्व में
🌚*राहूकाल:-*   09:12 बजे से 10:40बजे तक।
*खरीदारी के लिए शुभ समय :-* 12:09बजे से 13:38 बजे तक।
*ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन*
मो. 9425187186


 


शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

जुए मे हार जीत का दाव लगाते आरोपियो को लिधौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय कुमार AD News 24 जिला टीकमगढ़
टीकमगढ़  l लिधौरा थाने के अन्तर्गत ग्राम उदयपुरा के जंगल  मे खेला जा रहा था जुआ।मुखबिर की सूचना दी की उदयपुर के जंगलो मे कुछ लोगो द्वारा जुए मे हार जीत के दाव काटे जा रहे है लिधौरा पुलिस ने सख्ती जताते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर घेरावन्दी की जिसमे आरोपी रोहित पिता कीरत सिंह यादव मुडारा,मोहित पिता माधव यादव मुडारा,अकरम पिता रज्जाक खान रानीपुर यूपी,देवेन्द्र पिता द्वारका यादव गोवा पूर्वी पृथ्वीपुर,संजीव पिता रामप्रसाद अहिरवार लिधौरा,इकवाल पिता अली खान रानीपुर यूपी,अनिरुध्द पिता भगवत ठाकुर लारौन कटेरा,अरविंद पिता किशन सिंग ठाकुर कटेरा,पप्पू राय पिता कंजू राय कटेरा, को पुलिस ने तास की 52 पत्तों की गड्डी से जुए मे हर जीत का पैसो से दओ लगाते रंगे हाथो गिरफ्तार किया आरोपियो के पास से 42200 रुपए की रकम 52 पत्ते की गिद्दी, 6 मोटरसाईकिल वाहन,एवं 7 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा जप्त कर लिये गये सभी आरोपियो के विरुध्द धारा 13 जुआ ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर कर्यवाही की गई l



Featured Post

कुत्तों की आवारगी पर सबसे बडी अदालत का रुख

  इनसानों की आवारगी पर आज तक देश का कोई कुत्ता सर्वोच्च न्यायालय नहीं पहुंचा लेकिन इनसान आवारा कुत्तों के मुद्दे पर देश की सबसे बडी अदालत तक...