शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

 बिना मास्क लगाने वालों पर की चालानी कार्यवाही

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड 




निवाड़ी । निवाड़ी टीकमगढ़ मार्ग स्टेशन के पास नगर परिषद निवाड़ी टीम एवं पुलिस दल निवाड़ी के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया निवाड़ी टीकमगढ़ मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों जिनके मुंह पर मास्क,तोलिया,रूमाल नहीं पाया गया उन पर चालानी कार्रवाई की गई साथ में उन्हें मास्क वितरित किया गया और समझाइश दी गई कि जब भी वह घर से निकले मास्क या गमछा,रुमाल साथ में लेकर अवश्य चलें नगर परिषद निवाड़ी के दल प्रभारी बालचंद्र कोरी ने बताया कि कोविड.19 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर के प्रत्येक भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नगर परिषद टीम के सदस्य एवं पुलिस बल के सदस्यों द्वारा ऐसे लोगों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं साथ ही लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है कोरोना घातक महामारी से हम कैसे बचें और अपने परिवार को सुरक्षित कैसे रखें हालांकि कुछ लोगों को मास्क ना लगाने के साथ.साथ कहीं चालानी कार्यवाही ना हो जाए इसके डर से मोटरसाइकिल या अन्य वाहन इतनी तेज गति से निकालते हैं जिससे कोई दुर्घटना घटने की संभावना भी रहती है तो ऐसे लोगों को सावधानी रखनी चाहिए अगर मास्क नहीं है तो आप मास का खरीद लें या फिर घर पर रखे तौलिये,रुमाल का उपयोग करे ताकि आप पर किसी प्रकार की चालानी कार्यवाही नहीं की जाए और साथ ही आप सुरक्षित रहें कल 25 लोगों से 2500 रुपये चालान के साथ में उन्हें मास्क भी वितरित किए गए इस अभियान मैं नगर परिषद निवाड़ी की टीम जिसमें बालचंद कोरी दल प्रभारी, रोहित ब्यास, अखिलेश कोरी, हल्के यादव, एवं पुलिस दल की ओर से ओ0पी यादव एवं विजय उपस्थित रहे l


 


आबकारी विभाग ने पकड़ा अवैध शराब कारोबारी

 अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24



टीकमगढ़। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर सी.एम. हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत के आधार पर शुक्रवार को भगत नगर काॅलोनी थाना देहात टीकमगढ़ से आरोपी मनीराम रजक तनय दीनानाथ रजक के कब्जे से दो पेटियों में 60 पाव सादा मदिरा पाव व 12 मसाला मदिरा पाव मदिरा बरामद कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। 
इस दौरान कार्यवाही में उपनिरीक्षक सियाराम चैधरी के साथ आरक्षक सीताराम, दीपक, वीरेंद्र,व जयसिंह, राजू शामिल थे।


विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री की सभा मे आने बाटे पीले चावल

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट 



सागर l आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ मे कल 17 तारिख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा को सफल बनाने राहतगढ़ मे भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने लोगों पीले चावल देकर जनसभा मे आने का न्योता दिया उसी के बाद मुख्यमंत्री की सभा स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया l 
इस दौरान गुलाब सिंह राजपूत लक्ष्मण सिंह नीरज शर्मा अमित राय गंगाराम ठेकेदार सौरभ केशरवानी राजेश सोनी जगदीश लोधी गोलू राय पिंटू ठाकुर राहुल वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे l


 सांसद  सिंधिया 19 से 22 अक्टूबर तक अंचल में कई जगह लेगे चुनावी सभाएं


ग्वालियर । राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 से 22 अक्टूबर तक अंचल में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे। 
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 अक्टूबर को मुंगावली विधानसभा में शाम 5 बजे सहरई में जनसभा तथा रात्रि 8 बजे अशोकनगर विधानसभा में सोनेरा जनसभा को संबोधित करेंगे तथा 20 अक्टूबर को बामौरी विधानसभा में सुबह 11 बजे मार की माउ में जनसभा को, दोपहर 1 बजे बड़ा मलहरा में जनसभा को, दोपहर 3 बजे भांडेर विधानसभा में उनाव जनसभा को, शाम 4.30 बजे डबरा विधानसभा के पिछोर जनसभा को, शाम 6 बजे बिलौआ जनसभा को तथा शाम 7 बजे ग्वालियर पूर्व विधानसभा में नाका चंद्रवदनी में जनसभा को संबोधित करेंगे। 
राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया 21 अक्टूबर को करैरा विधानसभा में सुबह 11 बजे मंगलामाता दिहालिया में जनसभा, पोहरी विधानसभा में दोपहर 12.30 बजे छर्च जनसभा, जौरा विधानसभा में दोपहर 2 बजे जौरा जनसभा को, सुमावली विधानसभा में दोपहर 3.30 बजे बंधा जोगा बाबा जनसभा को, मुरैना विधानसभा में शाम 5 बजे रिठौरा जनसभा को तथा शाम 7 बजे ग्वालियर विधानसभा के बम भोले की बगिया में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया 22 अक्टूबर को दिमनी विधानसभा में दोपहर 2 बजे कामतारी जनसभा को, अंबाह विधानसभा में दोपहर 3.15 बजे खेड़ली चैराहा, पोरसा जनसभा को, मेहगांव विधानसभा में शाम 4 बजे रौन जनसभा को तथा गोहद विधानसभा में शाम 6 बजे बराहड़ जनसभा को संबोधित करेंगे।


17अक्टूबर 2020,शनिवार का पंचांग


तिथि / संवत :-
द्वि.आश्विनी शुक्ल(अधिक) पक्ष प्रतिपदा तिथि 21:08बजे रात तक पश्चातद्वितीया तिथि विक्रम संवत2077, *वीरनिर्वाण संवत 2546*
शाके 1942,हिजरीसन1442, रवि दक्षिणायन,शरद ऋतु। 
*🌞सूर्योदय कालीन ग्रह विचार :--* सूर्य-कन्या ,चन्द्र-तुला, मंगल-मीन, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-मकर,राहू-बृष,केतु-बृश्चिक, प्लूटो-धनु,नेप्च्यून-कुंभ,युरेनस-मेष
सूर्योदय कालीन नक्षत्र :-
चित्रा नक्षत्र 11:51 तक  पश्चात स्वाति नक्षत्र विष्कुंभ योग तथा किंसधुन  करण।
*🌞चोघडिया, दिन*
06:19 - 07:46तक काल
07:46 - 09:12तकशुभ
09:12 - 10:39तक रोग
10:39 - 12:05तक उद्वेग
12:05 - 13:32तक चंचल
13:32 - 14:59तक लाभ
14:59 - 16:25तक अमृत
16:25 - 17:52तक काल
*🙋🏻‍आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि*
समय- नक्षत्र -चरण- पाया राशि- अक्षर 06:37तकचित्रा-3-चाँदी-तुला-रा
11:50तक चित्रा-4-चाँदी-तुला-री
17:04तक स्वाति-1-चाँदी-तुला-रू
22:19तक स्वाति-2-चाँदी-तुला-रे
03:34राततक स्वाति-3-चाँदी-तुला-रो
*👉🏻त्योहार*:- नवरात्रि घट स्थापना।
*👉🏻मुहूर्त*:- व्यवसाय, वाहन,नामकरण।
*पंचक*:- पंचक,भद्रा, गण्डमूल नही।
*👉🏻दिशाशूल:-* पूर्व में
*राहूकाल:-**09:12 बजे से  10:39बजे तक।
*👉🏻खरीदारी के लिए शुभ समय :-* 13:32बजे से 16:25 बजे तक।
*ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद  जैन - चन्द्रमणि*
मो. 9425187186


स्कॉर्पियो से जब्त किए 1.78 लाख

ग्वालियर। जिले में होने वाले उप चुनाव में अवैध व्यय को रोकने के लिए जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जिले भर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते शुक्रवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एच.बी. शर्मा की एफएसटी टीम द्वारा मेला ग्राउंड के पास वाहन चैकिंग के दौरान स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी-07-सीएफ-6026 से ,78,900 राशि जब्त की गई। वाहन गोविन्द सिंह राठौर चला रहे थे। गोविन्द सिंह ने बताया कि यह राशि वह क्रेशर से मजदरों के भगतान के लिए लेकर जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उक्त राशि जब्त कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई दौरान जितेन्द्र पवाइया, अर्जुन भदौरिया, एन.के. शाक्य शामिल थे।


कमलनाथ ने नेताओं को बैठा दिया है घर खुद पर हावी हो गई है उम्रः डॉ मिश्रा


ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 15 माह के शासन में 15 मिनट के लिए ग्वालियर-चंबल अंचल नहीं आए। उनको इस क्षेत्र से बू आती थी, इस अंचल के कारण ही कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे और कमलनाथ ने सर्वाधिक उपेक्षा इस अंचल की, अब वह वोट मांगने आ रहे हैं। उनके सामने तो अगर डॉ. सतीश सिकरवार पहुंच जाएं तो वह सतीश सिकरवार को भी नहीं पहचानेंगे, क्योंकि कमलनाथ पर उम्र हावी हो गई है। कमलनाथ ने केपी सिंह, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह सभी को घर बिठा दिया। यह बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अवासेन चैराहा मुरार में आमसभा को संबोधित करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार सदी की सबसे भ्रष्ट सरकार थी, बल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था, पर्दे के पीछे से सरकार कोई और चला रहा था. डोर किसी और के हाथ में थी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मन्ना मैया भारत माता की जय बोल रहे हैं, यह संगत का फल है, कुछ विदेशी और पाश्चात्य संस्कृति के लोगों ने कांवोस की स्थापना की और आज भी कांवोस की अध्यक्ष विदेशी है। एक ओर हमारे नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने विश्व में भारत माता के माथे को गौरवान्वित किया है. देश में आतंकवाद को खत्म किया है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप मुन्नालाल गोयल  के पक्ष में मतदान करके, मुन्नालाल गोयल के हाथ मजबूत करके शिवराज के हाथ मजबूत करें।


इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, धीर सिंह तोमर, जयसिंह कुशवाह, देवेश शर्मा, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, राकेश जादौन आदि उपस्थित थे।


अंतिम दिन 28 ने दाखिल किए नामांकन, आज होगी जांच


ग्वालियर l नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन शुक्रवार सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवारों द्वारा पर्चे दाखिल किए गए। इसमें विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से छह, 16- ग्वालियर पूर्व से 12 एवं 19-डबरा (अजा.) से 10 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए हैं। इधर सभी प्रत्याशियों के नामांकन की जांच आज 17 अक्टूबर को होगी। जबकि 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।


शुक्रवार को विधानसभा 15 ग्वालियर में शक्तिराज शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में, धीरज समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार परिवर्तन समाज पार्टी तथा देवेन्द्र सिंह, सुनील शर्मा व राज डण्डौतिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। जबकि ग्वालियर पूर्व में बालमुकुन्द नामदेव निर्दलीय, विनोद कदम निर्दलीय, केशकली जाटव निर्दलीय, श्रीमती मीनाक्षी जैन निर्दलीय, निरोत्तम आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), जावेद खान निर्दलीय, राजेश समाजवादी पार्टी, नरेश कुमार सिंह निर्दलीय, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान निर्दलीय, भुवनेश सिंह तोमर (लवली) निर्दलीय, महेन्द्र कुमार बघेल निर्दलीय व मुकेश निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी तरह डबरा (अजा.) से प्रीति जाटव निर्दलीय, जसवंत सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), मिथुन कोरी जिंदाबाद क्रांति पार्टी, राजेन्द्र सिंह निर्दलीय, राकेश सिंह परिहार समाजवादी पार्टी, अनिल अगरैया निर्दलीय, लाल कृष्ण इंजीनियर निर्दलीय, धमेन्द्र चौधरी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), हरचरनलाल राजौरिया निर्दलीय व आर डी मण्डेलिया बंचित बहुजन आघाडी ने पर्चा दाखिल किया है।


दो दिन के बाद फिर से कोरोना के 56 नए मामले सामने आए

ग्वालियर l जिले में दो दिन के बाद फिर से कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण की चपेट में आकर दो की मौत भी हुई है।


 मीरा नगर निवासी शारदा देवी (74) और आनंद नगर निवासी शोभेंद्र तिवारी (45) शामिल हैं।  शारदा देवी को 11 अक्टूबर को संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी। इसलिए वह शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनके परिजन बुधवार को उन्हें दिल्ली लेकर एम्बुलेंस से रवाना हुए। लेकिन मथुरा के पास पहुंचते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने मथुरा के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार की रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह शोभेंद्र तिवारी को फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत के चलते परिजन शुक्रवार की सुबह 11 बजे जयारोग्य की कैजुअल्टी में लेकर पहुंचे। जहां महिला फार्मासिस्ट रैपिड टेस्ट में संक्रमण होने की पुष्टि के बाद चिकित्सक ने उन्हें सुपर स्पेशलिटी के लिए रैफर कर दिया। लेकिन सुपर स्पेशलिटी में भर्ती होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। 


जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 205 पहुंच गई है। उधर विभिन्न लैबों की जांच रिपोर्ट की बात करें तो 56 संक्रमित निकले हैं। इसमें गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलाजिकल लैब में 32 और एंटीजन टेस्टिंग में 1, जिला अस्पताल की जांच में 13 लोग और निजी लैब में 10 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई है। संक्रमितों में कमलाराजा चिकित्सालय में भर्ती दस प्रसूताएं भी शामिल हैं। इससे पहले भी 23 सितंबर को भी 17 प्रसूताएं एक दिन में ही संक्रमित निकली थीं। लेकिन उसके बाद संक्रमण के एक या दो मामले ही सामने आए थे। पांच प्रसूताओं की डिलीवरी नार्मल हुई थी। इस कारण उन्हें होम आईसोलेट किया जाएगा। जबकि जिन प्रसूताओं का आपरेशन किया गया, उन्हें सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा सीआरपीएफ के अस्पताल में पदस्थ 29 वर्षीय बावर्ची व 32 वर्षीय आरक्षक, एनसीसी ओटीए में पदस्थ बावर्ची व अन्य परिजनों की रिपोर्ट भी संक्रमित आई है। बुखार आने के कारण उसने बावर्ची ने जांच कराई थी। उनकी दादी और दो वर्षीय बेटा भी संक्रमित निकला है।


एटीएम कार्ड से क्लोनिंग करने वाले दो शातिर ठगों को दबोचा, दो  भागे

ग्वालियर l जिले में लम्बे समय से लोगों की मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उससे रकम निकालकर चपत लगाने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने उस समय दबोच लिया जब ग्राहक की तलाश में एटीएम के बाहर खड़े थे। पुलिस पकड़े गए ठगों से क्लोनिंग की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित आईएचएम महाविद्यालय के पास स्थित एटीएम के पास तीन चार युवक कार क्रमांक डीएल 1जेड 7903 लेकर खड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर संदेही भागने लगे। पुलिस ने दबिश देकर मूलू उर्फ भूपसिंह पुत्र स्व. किशोरीलाल धानुक 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदहरा थाना गोहद भिंड और मनोज पुत्र रामप्रकाश धानुक 30 वर्ष निवासी रानीपुरा फूफ भिंड को पकड़ लिया। जबकि उनके दो साथी संदीप सासी निवासी लोहारी हांसी हरियाणा और नवीन खटीक निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली पुलिस को चमका देकर भागने में सफल हो गए।


ठगों ने बताया कि वह एटीएम बाहर खड़े होकर लोगों को एटीएम कार्ड से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने मशीनों से एटीएम कार्ड को स्वैप कर सारा डेटा एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने के लिए कॉपी कर लेते थे। साथ ही रकम निकालने के दौरान व्यक्ति के पिनकोड पर भी नजर रहती थी। जब एटीएम कार्ड की पूरी डिटेल आ जाती थी उसके बाद क्लोन बनाने वाले एटीएम कार्ड से रकम निकालकर लोगों को चपत लगा देते थे। पुलिस ने दोनों ठगों के पास से तीन क्लोनिंग मशीन, ग्यारह एटीएम कार्ड सहित अन्य माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 66, 66सी, 66डी, आईटी एक्ट व 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।


शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

17 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि –
अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद आप घर परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे जिससे पारिवारिक सदस्य अपने आपको बहुत अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे आप स्वयं भी भावनात्मक रूप से काफी मजबूत रहेंगे l


वृष राशि –


 बच्चों से संबंधित कोई चल रही दिक्कत का समाधान मिलने से राहत महसूस होगी आज अधिकतर समय घर की व्यवस्था को उचित बनाने मे व्यतीत होगा विद्यार्थियों को भी प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य में सफलता प्राप्त होगी l


 मिथुन राशि –


 आप अपनी बौद्धिक क्षमता व व्यवहार कुशलता द्वारा कुछ ऐसे सकारात्मक परिणाम हासिल करेंगे जिनकी वजह से समाज व निकट संबंधियों के बीच मान सम्मान बढ़ेगा और आपमें और अधिक आत्मविश्वास जागृत होगा l


कर्क राशि –
 पारिवारिक तथा व्यक्तिगत गतिविधियों को सुचारू रूप से रखने के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे और इसमें कामयाब भी रहेंगे संतान के कैरियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से घर में प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा l


सिंह राशि –


 आपका प्रभावशाली व शांति प्रिय व्यक्तित्व जैसा गुण कई मामलों में एक अस्त्र का काम करेगा आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी साथ ही कोई रुका हुआ पैसा भी मिल जाएगा नजदीकी व्यक्तियों के साथ संबंध मधुर होंगे l


कन्या राशि –


 आपका योजनाबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या व कार्यों को करना आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता करेगा बच्चों की भावनाओं को समझते हुए उनकी गतिविधियों में सहयोग करना उन्हें भावनात्मक संबल प्रदान करेगा l


तुला राशि –


 कुछ विपरीत परिस्थितियां सामने आएंगी पर आप उनका सामना करने में भी सक्षम रहेंगे आज आप अपने अंदर गजब का आत्मविश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे निजी संपर्कों के माध्यम से कई पर्सनल काम सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे l


वृश्चिक राशि –


 किसी भी काम को करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाना आपका विशेष गुण है आप अपने प्रत्येक कार्य को अनुशासन प्रियता व सुचारु रुप से करने में विश्वास करते हैं आपके इन्हीं गुणों की वजह से आज आपको विशेष उपलब्धि हासिल होगी l


धनु राशि-


 प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों को करने के लिए आज का दिन बेहतर है अगर स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं तो उस पर गंभीरता से कार्य करें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से राहत रहेगी l


मकर राशि –


 अध्यात्म और धार्मिक कृत्यों के प्रति आस्था रहेगी घर में नजदीकी लोगों के आगमन से मनोरंजन में खुशनुमा वातावरण व्याप्त रहेगा तथा चल रहे आपसी गिले शिकवे दूर होने से संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी l


कुम्भ राशि –


 अपने किसी महत्वपूर्ण मुद्दे में असमंजस की स्थिति में प्रिय मित्र के साथ सलाह मशविरा अवश्य करें आपको उचित सलाह मिलेगी कोई राजनीतिक पावर भी आपके लिए महत्वपूर्ण रास्ता खोल सकती है l


मीन राशि –
ग्रह गति चाल आपके जीवन में कुछ विशेष परिवर्तन ला रही हैं यह परिवर्तन आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियां भी बनाएगा परंतु समय का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है किसी भी काम को बेहतर तरीके से करने से परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे l


 


Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...