गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने बुधवार को वार्ड 26 में जनसंपर्क किया


ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने बुधवार को वार्ड 26 की विभिन्न गलियों, मोहल्लों व कॉलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान गोयल का जगहजगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके सुख-दुख में, आपके विकास में, आपकी प्रगति और उन्नति में हमेशा भागीदार बनकर रहूंगा। जनता की ताकत ही एक नेता की ताकत होती है, जनता नेता को महाराज भी बना सकती है और सेवादार भी। भारतीय जनता पार्टी विकास और निरंतर विकास में विश्वास रखती है।


श्री गोयल ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता एक- दूसरे का सम्मान करता है और भारत भूमि को माता मानकर उसकी जयकार करता है। हम अपनी जनता से जो वादे करते हैं, उन्हें पूर्ण करने का संकल्प लेते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि आपके लिए, आपके क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर सकें। उन्होंने कन्या विद्यालय गरम सड़क, नगर निगम कॉलोनी, निगम मार्केट, कोनिया टांगा अड्डा, कंपन बाग रोड, बजाज खाना, प्रेमराज चौक, हनुमान संतर, दीक्षित चौक, खटीक मोहल्ला, जमुना दाई का मोहल्ला, रिसाला बाजार, हरिजन बस्ती, हनुमान कॉलोनी, सुदामापुरी, पुरानी कचहरी घासमंडी, पीतल कारखाना, शिवहरे कॉलोनी, त्यागी नगर, गेरू वाला बंगला आदि क्षेत्रों में जनंसपर्क कर वोट मांगे। वहीं श्री गोयल के समर्थन में पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान धर्मेंद्र राणा, महेंद्र बाली, नरेंद्र किरार, रामप्रकाश परमार, प्रेम सिंह कुशवाह, दीपक जैन, ब्रजेश गुप्ता, हेमन्त पाल, पंकज पाठक, रूपसिंह घुरैया, बंटीत्यागी आदि उपस्थित रहे।


प्रदेश में चुनावी भीड़ पर उच्च न्यायालय नाराज, केंद्रीय मंत्री तोमर व कमल नाथ पर दर्ज होगी प्राथमिकी

ग्वालियर  l मप्र उच्च न्यायालय की युगल पीठ ने अंचल में की जा रही राजनीतिक सभाओं पर शिकंजा कसते हुए इन पर रोक लगाने के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है। मामले दर्ज कर ग्वालियर एवं दतिया के जिलाधीशों को पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट 23 अक्टूबर को न्यायालय में पेश करनी होगी।


हालांकि आभासी सभाएं: संभव नहीं होने पर ही भौतिक रूप से सभा हो सकेगी। इसके लिए राजनैतिक दलों को सामाजिक दूरी सहित अन्य सभी आवश्यक बातों की सूचना लिखित में देनी होगी। इसमें चुनाव आयोग की अनुमति जरूरी होगी। आशीष प्रताप सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी होने के बाद बुधवार को न्यायमूर्ति शील नागू व न्यायमूर्ति राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा यह आदेश दिए गए। न्यायालय ने कहा कि संविधान ने उम्मीदवार व मतदाता दोनों को अधिकार दिए हैं। उम्मीदवार को चुनाव .. प्रचार का अधिकार है, तो लोगों को जीने के साथ-साथ स्वस्थ रहने का अधिकार दिया है। उम्मीदवार के अधिकार से बड़ा लोगों के स्वस्थ रहने का अधिकार है। वर्तमान परिस्थिति में राजनेताओं को लोगों के प्रति उदारता दिखानी चाहिए थी, लेकिन उनके आचरण से ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। न्यायालय ने कहा कि स्थिति काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। न्यायालय के संज्ञान में आया है कि सभाओं में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है।


बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

सेवादल का हर कार्यकर्ता कांग्रेस की विजयश्री के लिये पोलिंग बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा


ग्वालियर 21 अक्टूबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के मुख्यातिथ्य में कांग्रेस भवन पर मप्र विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए सेवादल के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ स्तर पर जबावदेही देने के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यरूप से छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक सेवादल के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी चंन्द्रप्रकाश  वाजपेयी, महिला सेवादल अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंषी, सेवादल के प्रदेश  महासचिव  भोला कांती, जिला महिला सेवादल अध्यक्ष निषा मिर्जा एवं जिला सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर उपस्थित थे। 
बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सेवादल के प्रत्येक कार्यकर्ता को मप्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की विजयश्री के लिये कमर कस कर तैयार रहना चाहिए, सेवादल का हर कार्यकर्ता 15 ग्वालियर और 16 ग्वालियर विधानसभा के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर जाए और कांग्रेस के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदातांओ को मतदान करने के लिये कांग्रेस  पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे। 


विधानसभा उप निर्वाचन-2020 : कहीं रैली तो कहीं शपथ लेकर मतदान में भाग लेने का लिया संकल्प

जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने टेकनपुर में दिलाई मतदान करने की शपथ




ग्वालियर l कहीं रैली निकाल कर तो कहीं शपथ लेकर और कहीं चित्रकला, पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 
इस कडी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  शिवम वर्मा ने बुधवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय टेकनपुर में इस अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही गांव के मतदाताओं एवं शिक्षकों सहित अन्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन में हर मतदान केन्द्र पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। साथ ही सैनेटाईजर, साबुन, मास्क व हैंड ग्लब्स भी मतदाताओं को मुहैया कराये जायेगें। मतदाताओं के वोट डालने के लिए लाईन में लगने की जरूरत भी नहीं पडेगी। हर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था की जायेगी और उन्हें टोकन सिस्टम से वोट डालने के लिए भेजा जायेगा जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। 
स्वीप के तहत बुधवार को जनपद शिक्षा केन्द्र मुरार शहर क्रमांक -1 के शिक्षकों ने यहां ठाठीपुर स्थित स्वामी विवेकानंद तिराहा पर रैली व पोस्टर के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया। इसी तरह टेकनपुर में स्व-सहायता समूह की दीदिओं ,आंगवाडी व आशा कार्यकर्ताओं ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली इनके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से जुडे बच्चों ने पेंटिंग बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। इसके अलावा अन्य संस्थाओं और गावों में भी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए। 


कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि,जिला व पुलिस प्रशासन रहा मौजूद

अजय कुमार ब्यूरो चीफ Ad news 24  टीकमगढ़



टीकमगढ़। आज 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ आयोजन जिसमे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शहीदों को श्रदांजलि दी गई। इस दौरान कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, एडिशनल एसपी मुन्ना चौरसिया, एसडीएम सौरव मिश्रा, एसडीओपी कृष्ण पाल सिंह, कोतवाली टीआई सुनील शर्मा सहित जिला एबं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। जिला एबं पुलिस प्रशासन ने शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करते हुए बताया की केंद्र और राज्य सरकार के पुलिस बल ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देते हुए प्राणों की आहुति दी है, इन शहीदों की याद में आज 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है जिन्हें टीकमगढ़ पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा श्रदांजलि अर्पित की गई है, यह दिवस हर साल मनाया जाता है जिसमे शहीदों को याद किया जाता है।


 


  एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करें -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर l आज सागर में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिहोरा में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता से से कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करें शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास सुरखी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास कार्य किए जा रहे हैं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर सांसद राजबहादुर सिंह भाजपा जिला  अध्यक्ष  भाजपा नेता सुधीर यादव भाजपा नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर पूर्व विधायक धर्म राय जिले के पदाधिकारी जिला कार्यकर्ता शामिल हुए l


उद्द्मिता विकाश हेतु जय माँ जन सेवा केंद्र का किया गया उद्धघाटन

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड    



निवाड़ी l आज निवाडी जिले के चकरपुर गाँव मे नये उद्द्मी काजल परिहार जी द्वारा नया किओस्क सेंटर खोला गया जिसका नाम जय माँ जन सेवा केंद्र रखा गया है आज बडे हर्ष एवं उल्हास् के साथ उद्धघाटन करते हुये सुभारम्भ किया गया है।
जिसमें ताराग्राम से उपस्थित ओमकार गुप्ता जी,रेशमा सफी,कुलदीप सिंह, उमाकांत त्रिपाठी, संजय राजपूत, एवं अपने पुराने उद्दमी साथी प्रताप परिहार जी, नरेंद्र कुशवाहा , तथा समस्त ग्रामवासी आदि उपस्थित होकर उत्साह बर्धन किया और बताया गया कि किसी भी व्यवसाय को करने के लिये तकनीकी, कौशल, एवं बाजार, की जरूरत होती है वयवसाय स्वतः गति पकड जाता है l


 


निवाडी नगर मे शान्ति समिति की बैठक मे मूर्ति विसर्जन के दौरान कम आवाज मे बजा सकेंगे डी जे

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग 



निवाड़ी lआज निवाड़ी कोतवाली मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे निवाड़ी नगर के सभी मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यो एवं निवाड़ी नगर के प्रिंट एवं एलोक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी जिसमे राजेश तिवारी, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ निवाड़ी के अध्यक्ष, गौरव खरे अधिमान्य पत्रकार, प्रवेश प्रजापति ए डी  न्यूज़ 24 सागर संभाग हेड, दादा ओमप्रकाश खरे अधिमान्य पत्रकार, अमन व्यास, सुनील मोदी, दीपक नीखरा आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे | आज की बैठक मे निवाड़ी थाना प्रभारी श्री गुलाब शर्मा ने मूर्ति विसर्जन के दिन शांति पूर्ण तरीके से विसर्जन हो इसके लिए दिशा निर्देश देते हुए कहा है की विसर्जन के समय 10 व्यक्ति से ज्यादा व्यक्ति नहीं जायेंगे किसी प्रकार का दंगा फरसाद नहीं होना चाहिए विसर्जन के दौरान रंग ग़ुलाल को नहीं फैका जायेगा और साथ ही निवाड़ी नगर की समस्त मूर्ति विसर्जन के दिन शाम 6 बजे के पहले ही विसर्जन के लिए रवाना की दी जानी चाहिए | इस बैठक की सबसे खास बात है यह की मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यो को यह ध्यान रखना होगा की डी जे का उपयोग धीमे आवाज मे ही हो थाना प्रभारी श्री शर्मा जी ने स्पष्ट रूप से कहा है की मूर्ति विसर्जन के दौरान डी जे सामन्यता कम आवाज मे ही बजाये अन्यथा कार्यवाही की जावेगी |


 


नगर निगम ने प्रमुख मार्गो पर चलाया सफाई अभियान


मुरैना l नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मुरैना नगर निगम के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया। जिसमें एमएस रोड़, पुल तिराहा, बड़ोखर माता मंदिर, सामूहिक दलेल बनाकर निगम के एसआई राकेश कुमार श्रीवास्तव की टीम ने सफाई करवाई एवं कचरे के ढ़ेरों को उठवाया। कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया। सामूहिक व्यवस्था का निरीक्षण नगर निगम कमिश्नर द्वारा भी किया गया। 


22 अक्टूबर 2020 का राशिफल

 मेष राशि



आज अधिकतर समय घर परिवार व संबंधियों के साथ व्यतीत होगा जिससे आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी इस समय ग्रह स्थिति कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्माण कर रही है इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें lआज आप देवी का चन्दन से अर्चन करें लाभकारी होगा l



 वृष राशि


 आज रचनात्मक कार्यों तथा पठन पाठन में विशेष रूचि रहेगी चल रही किसी पुरानी समस्या का हल मिलने से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे परिवार के बड़े बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव रखें तथा उनके मार्ग दर्शन को अपने जीवन में जरूर अपनाएं lआज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा l



मिथुन राशि


कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी इसलिए मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना ध्यान विशेष रूप से केंद्रित रखें धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति भी आपका रुझान बना रहेगा जिससे आप अपने आपको मानसिक रूप से बहुत अधिक स्वस्थ महसूस करेंगे l आज आप गाय को चने की दाल खिलाए लाभकारी होगा l



 कर्क राशि


आज किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें क्योंकि कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है मार्केटिंग व मीडिया से संबंधित कार्यों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें ये गतिविधियां आपकी आर्थिक स्थिति के लिए भी बहुत अधिक लाभदायक साबित होंगी l आज आप देव्य अथर्वशीर्ष से देवी जी का अभिषेक करें लाभकारी होगा l


 सिंह राशि



 आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ दायक है व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति का अनुभव होगा कठिन से कठिन कार्य को आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे lआज आप देवी जी को नींबू अर्पित करें लाभकारी होगा l



 कन्या राशि



आज कुछ समय स्वयं के लिए भी व्यतीत करें आत्म अवलोकन करने से आपको बहुत अधिक मानसिक शांति अनुभव होगी तथा कई समस्याओं का समाधान भी मिलेगा आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए उपलब्धियां ला रहा है l आज आप गाय को चने की दाल खिलाए लाभकारी होगा l


तुला राशि


विवरण – आप जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने की कोशिश कर रहे हैं जो कि एक बेहतरीन उपलब्धि है धर्म तथा आध्यात्मिकता के प्रति आपका विश्वास आपके अंदर शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा l आज आप दुर्गा जी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा l


वृश्चिक राशि



घर में नवीनीकरण या परिवर्तन संबंधी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी इसके लिए वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना उचित रहेगा परिवार में प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमी चल रही थी आज वह किसी की मध्यस्थता से हल हो सकती है l


 


धनु राशि


पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओं का समाधान मिलने से घर का माहौल सकारात्मक हो जाएगा तथा आपसी संबंधों में मजबूती आएगी काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिल सकती है जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर बनेगी l आज आप तुलसी का पुजन करें लाभकारी होगा l



मकर राशि


परिवार संबंधी वाद विवाद आज निपटने से घर में सुकून और शांति भरा वातावरण रहेगा जिससे आप अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों पर और अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे किसी नजदीकी मित्र का सहयोग भी आपके मनोबल व आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा l आज आप दुर्गा जी को नारियल चढ़ाएं लाभकारी होगा l


कुम्भ राशि


 सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा लाभदायक संपर्क सूत्र भी स्थापित होंगे आज कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी और आप थकान के बावजूद बहुत अधिक खुशी महसूस करेंगे l आज आप दुर्गा जी को श्रंगार सामग्री चढ़ाएं लाभकारी होगा l


मीन राशि


 आज आप ऊर्जा व आत्मविश्वास से भरे रहेंगे किसी भी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हल करने की क्षमता रखेंगे घर में अविवाहित व्यक्ति के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा l आज आप दुर्गा जी को नारियल चढ़ाएं लाभकारी होगा l


 


ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि समाज का संस्कार पुंज है-मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर


ब्राह्मण और युवाओं के वोटों के लिए केंद्रीय मंत्री ने सम्मेलन और सभाओं के जरिए संभाला मोर्चा


ग्वालियर l केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को ब्राह्मण समाज और युवाओं के वोटों के लिए सम्मेलन और सभाओं के जरिए मोर्चा संभाल लिया। ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा और बैठकें की।
ग्वालियर पूर्व में आयोजित ब्राह्मण और युवा सम्मेलनों में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के लिए समर्थन और साथ मांगा, तो दूसरी ओर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने काफी विकास कार्य कराए हैं, इन्हें लेकर जनता के बीच जाएं। वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि यदि गांव में सरपंच गलत चुन लिया जाए तो पंचायत खराब हो जाती है।
इसी प्रकार विधायक गलत चुन लिया जाए तो क्षेत्र, सरकार गलत चुन ली जाए तो प्रदेश का और केन्द्र सरकार गलत हो जाए तो देश का नुकसान हो जाता है। जब सभी लोग सरपंच सोच समझकर चुनते हैं तो विधायक को भी बहुत सोच समझकर ही चुनना, गलत चुनाव नहीं कर लेना।
ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि समाज का संस्कार पुंज है। सनातन काल से आज तक इस वर्ग ने सकल समाज के पथ प्रदर्शक का दायित्व निभाया है, इसलिए ब्राह्मण को एक जाति कहना संकीर्णता है। तोमर ने कहा कि अभी कुछ कांग्रेसी नेता भाजपा में आए हैं और वे खुद कहते हैं कि हम अपनी पार्टी में चाहते हुए भी श्रीराम की जय नहीं बोल पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सागरताल रोड पर आयोजित सभा में उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि ये काम प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्षेत्र में कराए हैं। ये ऐसे नेता हैं जिन्हें हर वक्त क्षेत्र के विकास का जुनून ही सवार रहता है। वहीं युवा सम्मेलन में उन्होंने आह्वान किया कि युवा घर-घर जाएं और घरों की कुंदी बजाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें।


Featured Post

भोपाल के मछली परिवार का संरक्षक कौन?

  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तालाबों का शहर है लेकिन इसमें जो मछलियांऔर मगरमच्छ पल रहे हैं वे बडे अलग किस्म के हैं. ये मछलियां और मगरमच्छ ...