सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । शहर की कंधे वाली काली के नाम से प्रसिद्ध 100 वर्षों से अधिक पुरानी कंधे वाली काली के नाम से जाने वाली जिसको देखने के लिए सागर शहर के आसपास की ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी आती है ।
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । शहर की कंधे वाली काली के नाम से प्रसिद्ध 100 वर्षों से अधिक पुरानी कंधे वाली काली के नाम से जाने वाली जिसको देखने के लिए सागर शहर के आसपास की ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी आती है ।
अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़
टीकमगढ़ । सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा 19 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गयी वर्चुअल मीटिंग में प्राप्त निर्देशों के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा के संबंध में की गयी कार्यवाही से कमेटी को अवगत कराया गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2020 में दोपहिया वाहन चालकों के 2976 लायसेंस एवं चार पहिया वाहन चालकों के 2106 लायसेंस इस तरह कुल 5082 वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित किये गये हैं।
परिवहन विभाग द्वारा आगामी समय में सभी जि़लों में ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर स्थापित, आटोमैटिक वाहन फि़टनेस टेस्टिंग सेंटर एवं व्हीकल लोकेशन डिवाइस स्थापित करने की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। कमेटी को वर्ष 2019 में जारी की गयी ष्स्कूल बस पॉलिसीष् के संबंध में अवगत कराया गया।
परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि कमेटी द्वारा दिये गये निर्देशों पर व्यवसायिक वाहनों - स्कूल बसों की गति नियंत्रित हेतु परिपत्र जारी किया तथा समस्त प्रदेश में मानक स्तर के गति नियंत्रक लगाकर कमेटी के आदेश का पालन कराया गया।
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग
निवाड़ी l देश के शासकीय आईटीआई संस्थानों में अब तक कुल 29 हजार 546 बच्चों ने विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश लिया है। इसमें सीटीएस में 28 हजार 558, आईएमसी में 547 तथा डीएसटी में 441 प्रवेश दर्ज किए गए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, म.प्र. राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा ने बताया कि पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदक चाहे तो अपने रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग में परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को एमपी ऑनलाइन द्वारा शाम 4 बजे पोर्टल पर अभ्यार्थियों को मेरिट सूची जारी की जायेगी। मैरिट सूची के अनुरूप अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जाँच की जायेगी। साथ ही प्रशिक्षण शुल्क भी रात्रि 12 बजे के पूर्व जमा करवाया जायेगा। 23 अक्टूबर को रिक्त सीटों की जानकारी तथा आईटीआई द्वारा वेटिंग सूची अनुसार अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जाँच एवं प्रशिक्षण शुल्क जमा कराने की कार्यवाही की जायेगी।
श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा ने एमपी ऑनलाइन को सीएलसी राउंड के लिए रजिस्टर्ड एवं ऐसे अभ्यार्थी जिनका प्रवेश सीएलसी राउंड तक नहीं हुआ है, उन्हें 22 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संस्थाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मैसेज करने के निर्देश दिए हैं।
सागर यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर l आज नवदुर्गा महोत्सव के चलते हुए शहर में सुभाष नगर वार्ड से अपनी परंपरागत तरीके से हर वर्ष की तरह माता के दरबार में शेर बनकर नृत्य करते हुए l जिस का संचालन कन्हैया पहलवान के द्वारा किया गया l
मेष राशि
अगर आप कर्ज तले दबे हुए हैं तो आपको जल्द ही इस परेशानी से मुक्ति मिलने जा रही है। अगर आपका पैसा कहीं फंसा है तो वह भी आपको वापस मिलने जा रहा है। आपको खुद में बदलाव महसूस होगा, यह आपके लिए फायदेमंद है।
वृषभ राशि
कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, ऑफिस या बिजनेस में आपका दबदबा कायम रहेगा। यह भी संभव है कि सितारें आपकी किसमत को पूरी तरह पलट दें। जिन कार्यों को आप नामुमकिन मानकर बैठे थे, अब वो पूर्ण हो जाएं।
मिथुन राशि
आपका आज का दिन दूसरों को समर्पित रहेगा, आप खुद से ज्यादा अपने परिवार की जरूरतों पर ध्यान देंगे। दोस्तों और भाइयों की सहायता से आपको बहुत लाभ प्राप्त होने जा रहा है। आपकी सभी गलतफहमियां समाप्त होने जा रही हैं, इसलिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
कर्क राशि
आपके जितने भी सामाजिक संपर्क हैं, आज वो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे, इसलिए उनके महत्व को इतना कम भी ना आंकें। आपके जितने भी सामाजिक संपर्क हैं, आज वो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे, इसलिए उनके महत्व को इतना कम भी ना आंकें
सिंह राशि
आज आपके द्वारा सोचे हुए काम पूर्ण होने जा रहे हैं, आपके विचार नयापन लिए रहेंगे जो दूसरों को भी बहुत पसंद आएंगे। आज आप अपने पैसों को कहीं निवेश कर सकते हैं। आपकी बड़ी मनोकामना पूर्ण होने के कगार पर है।
कन्या राशि
जो काम आपके लिए जरूरी नहीं हैं, उसे आज पूरी तरह टाल दें। अपने व्यवहार पर ध्यान दें, किसी को चोट पहुंच सकती है। अगर आपने किसी को उधारी का पैसा दिया है तो वह अटक सकता है, इसलिए आज किसी कोई पैसे उधार देने से बचें, जब तक उसे वाकई जरूरत न हो। सेहत का ध्यान रखें।
तुला राशि
आपका आज का दिन बहुत सामान्य है, सभी काम समय पर पूर्ण हो जाएंगे और छात्र भी दिल लगाकर पढ़ाई करेंगे। आपका पार्टनर आपके दिल की बात को समझेगा और आपको पूरा समर्थन देगा।
वृश्चिक राशि
आज आपके ऑफिस के उच्च अधिकारी आपके काम में रुकावट डाल सकते हैं, इसलिए बहुत जरूरी है कि अपनी योजनाओं कोए पूरे तरह सीक्रेट रखकर चलें। धन खर्च करने को लेकर आज कंजूसी ही करें, शायद कल आपको इसकी ज्यादा जरूरत पड़ सकती है।
धनु राशि
आज किस्मत आपका साथ देने वाली है, लेकिन फिर भी आपका पूरा ध्यान नियमित कामकाज को निपटाने पर ही रहेगा। अगर आज आप दूसरों के साथ मिलजुलकर रहते हैं तो यह आपके बहुत काम आने वाला है।
मकर राशि
कार्यक्षेत्र में आपको सहयोग मिलने वाला है, इसलिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। धन लाभ के योग बन रहे हैं, आपको भावुक होने से बचना चाहिए। परिवार के बड़े बुजुर्ग आपसे बहुत प्रसन्न रहेंगे।
कुंभ राशि
आज आप खुद को किसी बड़े नुकसान से बचाने में सफल रहेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव करने का अच्छा समय है, जितने भी नए अवसर मिलें उनपर खुले मन से विचार करें। परिवार के साथ मनोरंजन करने के लिए यह समय बहुत उपयुक्त है।
मीन राशि
आपकी सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बहुत बढ़ने जा रही है, निजी जीवन से जुड़ी परेशानियां भी समाप्त होंगी। वे दोस्त जो बहुत लंबे समय से आपके संपर्क में आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है।
ग्वालियर l जिले में उप-चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण के दिशा-निर्देशों के नियमों की धज्जियां उठाई जा रही हैं। वहीं न्यायालय ने इस संबंध में प्रशासन को आदेश जारी किए हैं। इसी के चलते जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई गई। जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा विधि याचिका में पारित किए गए आदेश की प्रति सभी को उपलब्ध कराई गई। साथ ही आदेशों के मुख्य बिन्दुओं को पढ़कर सभी सदस्यों को अवगत कराया गया और कहा गया कि अगर निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर l महाराज बाड़े के फुटपाथियों ने दक्षिण विधानसभा के मदाखलत प्रभारी शशिकांत शुक्ला के विरोध में महाराज बाड़े पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। जिसके चलते बाड़े पर एक भी दुकानें नहीं लगी। वहीं फुटपाथ कारोबारियों के विरोध को देखकर दोपहर तक महाराज बाड़ा पूरी तरह से बंद रहा। मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला पिछले कुछ समय से विवादित कार्यशैली को लेकर काफी चर्चित हो गए हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिकायत पर हटाने का दिखावा करने के बाद निगम के जिम्मेदारों ने उन्हें पुनः ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की कमान दे दी है। अनुसूचित जाति जन जाति मोर्चा के जिला महामंत्री संतोष गोडयाले के नेतृत्व में फुटपाथ कारोबारियों ने संभागीय आयुक्त के साथ-साथ जिलाधीश कौशलेन्द विक्रम सिंह के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि मदाखलत प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 अक्टूबर, गुरुवार को ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। वे शाम 4.30 बजे ग्वालियर पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में दशहरा मैदान, थाटीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को वार्ड 33 की गली-मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान महिलाओं, बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। शिंदे की छावनी स्थित स्वागत समारोह में भाजपा महिला कार्यकर्ताओ के साथ उन्होंने भजनकीर्तन भी किया। भाजपा प्रत्याशी ने प्याऊ वाली गली में पानी पूरी का ठेला लगाने वाले राजवीर अग्रवाल के ठेले पर जाकर पानी पूरी का आनन्द उठाया। श्री तोमर ने क्षेत्र की जनता से कहा कि भाजपा विकास कार्य कराने में कभी पीछे नहीं हटती। क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जाएगा। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जनसंपर्क की शुरुआत आरएस हाईस्कूल रामपुरी से हुई। उसके बाद रविदास नगर, तुलसी दास की गुफा,
ग्वालियर। सर्वहारा वर्ग के उत्थान एवं विकास को गति देने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। क्षेत्र का विकास व प्रगति ही राजनीति में मेरा प्रथम लक्ष्य है। मगर कुछ लोग झूट-फरेब का सहारा लेकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। लालच में अंधे होकर जनमत और जनता के विश्वास के हत्यारे बन गए बिकाऊलाल को जनता तीन नबम्बर को होने वाले मतदान में जवाब देगी। यह बात ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने बैठकों एवं जनसंपर्क के दौरान कही। डॉ. सिकरवार ने बधवार को वार्ड के तोरूताला बंताला आर्यनतार ताली सम्भाजी कॉलोनी नर्मदा कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, रामनगर, काली माई संतर, नदी संतर, बहरा पण्डित संतर, सौदागर संतर, कोतवाली संतर, जैन मंदिर संतर, काली माई संतर, गंगा माई संतर, मुखर्जी नगर, चिक संतर, शम्भूमल की बगीची, ब्लॉक कार्यालय पर जनसम्पर्क कर वोट मांगा।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तालाबों का शहर है लेकिन इसमें जो मछलियांऔर मगरमच्छ पल रहे हैं वे बडे अलग किस्म के हैं. ये मछलियां और मगरमच्छ ...