सोमवार, 2 नवंबर 2020

कांग्रेस नेता एवं रेत कारोबारी 10 हजार के इनामी चरण सिंह यादव को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने गठित की 14 सदस्यीय टीम

छतरपुर l एसपी सचिन शर्मा ने कांग्रेस नेता एवं रेत कारोबारी चरण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए गठित की 14 सदस्यीय टीम,पिछले दिनों भगवा थाना क्षेत्र में चरण सिंह पर हुआ था शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज, प्रकरण दर्ज होने के बाद एसपी ने चरण सिंह पर किया था 10 हजार का इनाम घोषित,अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी समीर सौरभ के नेतृत्व में गठित की 14 सदस्य टीम,इस टीम में बड़ामलहरा एसडीओपी,खजुराहो एसडीओपी सहित थाना प्रभारी,एसआइ,आरक्षक है मौजूद।


कलेक्टर,एसपी की पत्रकार वार्ता : 335 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेगी विशेष निगरानी

10 कंपनियों सहित स्थानीय पुलिस बल मतदान केन्द्रों पर रहेगा तैनात 335 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेगी



 ग्वालियर l स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 100 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 88 स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 49 माइक्रो ऑब्जर्वर भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेंगे। मतदान पर निगरानी रखने के लिए 98 सेक्टर अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे। साथ ही सेक्टर पुलिस अधिकारी भी भ्रमण पर रहेंगे। केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 10 कंपनियों सहित स्थानीय पुलिस बल मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जाएगा। यह बात जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने रविवार को आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में कही।


जिलाधीश ने बताया कि उप चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नाताला को लबी महाविद्यालय से प्रातः 5 बजे से वीवीपैट एवं ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। इसके बाद विशेष वाहनों से मतदान दलों को उनके   इधर 2 नवम्बर को शासकीय किया कर्मचारियों के लिए जीवायएमसी मैदान, सनातन धर्म मंदिर व चेम्बर ऑफ कामर्स में पाकिग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा एमएलबी महाविद्यालय की पार्किंग में भी कर्मचारी अपने दुपहिया वाहन खड़े कर सकेंगे। मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने एवं मतदान के पश्चात वापस एमएलबी महाविद्यालय तक लाने के लिए 25 रिजर्व बसों सहित कुल 273 बसों का अधिग्रहण किया गया है। इसके अलावा सेक्टर अधिकारियों के लिए भी रिजर्व वाहनों सहित 110 वाहनों की व्यवस्था की गई है।


इन क्षेत्रों में यह रूट निर्धारित


जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1188 मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने के लिए 248 रूट बनाए गए हैं। अपर जिला दण्डाधिकारी किशोर कान्याल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर के अंतर्गत 94, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में 84 एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में 70 रूट बनाए गए हैं।


कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लिया मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा

मतदान सामग्री लेकर आज रवाना होंगे मतदान दल



ग्वालियर l जिले में विधानसभा उप चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान दलों को 2 नवम्बर को एमएलबी. कॉलेज से प्रात: 5 बजे से वीवीपैट एवं ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। इसके बाद विशेष वाहनों से मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जायेगा। ज्ञात हो 3 नवम्बर को जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा) में प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 285 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1188 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 लाख 30 हजार 603 मतदाता हैं। 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रविवार की शाम एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी  शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।  


एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगे मतदान दल  


मतदान सामग्री वितरित करने के लिये एमएलबी कॉलेज परिसर में विधानसभा क्षेत्रवार काउण्टर और मतदान दलों के सहयोग के लिये उदघोषणा कक्ष बनाए गए हैं। मतदान सामग्री वितरण व संकलन के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के मान से दो प्रकार के काउण्टर बनाए गए हैं। एक काउण्टर पर ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रपत्र वितरण का काम होगा।  दूसरे काउण्टर से शेष सामग्री वितरित की जायेगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर के लिये 16-16 काउण्टर, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के लिये 18-18 काउण्टर एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के लिये 13-13 काउण्टर बनाए गए हैं। हर काउण्टर पर 8 अधिकारी-कर्मचारी सामग्री वितरण व प्राप्ति के लिये तैनात रहेंगे। 


मतदान दलों को मतदान सामग्री की थैली के लिये कहीं जाने की जरूरत नहीं रहेगी उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के काउण्टर के समीप निर्धारित किए गए स्थल पर ही वितरण में लगे कर्मचारी यह थैली प्रदान करेंगे। मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मतदान सामग्री एमएलबी कॉलेज में ही जमा की जायेगी। यहीं पर विधानसभा क्षेत्रवार बनाये गये स्ट्रांग रूम में ई व्ही एम. कड़ी सुरक्षा के बीच सील्ड कर रखी जायेंगी। 


जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुँचाने एवं मतदान के पश्चात वापस एमएलबी कॉलेज तक लाने के लिये 25 रिजर्व बसों सहित कुल 273 बसों का अधिग्रहण किया गया है। इसके अलावा सेक्टर अधिकारियों के लिये भी रिजर्व वाहनों सहित 110 वाहनों की व्यवस्था की गई है। 


तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1188 मतदान केन्द्र 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि  विधानसभा उप चुनाव के लिये जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 285 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1188 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर के 409, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के 447 एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के 332 मतदान केन्द्र शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्वालियर शहर में स्थित मतदान केन्द्र 365 भवनों में स्थापित किए गए हैं। 


एक सैकड़ा मतदान केन्द्रों पर होगी वेबकास्टिंग एवं 88 स्थानों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे 


जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 100 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 88 स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 49 माइक्रो ऑब्जर्वर भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेंगे। मतदान पर निगरानी रखने के लिये 98 सेक्टर अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पहुँचेंगे। साथ ही सेक्टर पुलिस अधिकारी भी भ्रमण पर रहेंगे। केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 10 कंपनियों सहित स्थानीय पुलिस बल मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जायेगा। 


मतदान दलों को पहुँचाने के लिये 248 रूट 


जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1188 मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुँचाने के लिये 248 रूट बनाए गए हैं। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री किशोर कान्याल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर के अंतर्गत 94, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में 84 एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में 70 रूट बनाए गए हैं। 


अब तक 43 एफआईआर  दर्ज, सी-विजिल और 1950 पर आईं सभी शिकायतों का निराकरण 


कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 43 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि 1950 नम्बर पर 56 एवं सी-विजिल एप पर 111 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, इन सभी का निराकरण कर दिया गया है। 


मतदान दिवस को रहेगा अवकाश  


जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले के जिन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना हैं उन सभी में मतदान दिवस 3 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। 


2678 बुजुर्ग व दिव्यांगों ने डाक मत पत्र डाले 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में दिव्यांगों सहित 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 3 हजार 107 बुजुर्गों ने निर्धारित प्रपत्र में डाक मत पत्र के लिये आवेदन भरे थे। इनमें से अब तक 2 हजार 678 दिव्यांग व बुजुर्गों द्वारा डाक मत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग किया जा चुका है। 


अब तक 3197 कर्मचारियों ने डाक मत पत्र डाले 


जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि गत दिवस पर 3 हजार 197 शासकीय अधिकारी-कर्मचारी डाक मत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। डाक मत पत्र से मतदान के लिये कुल 5 हजार 333 अधिकारी-कर्मचारियों ने फार्म-12 भरे गए थे। 


आज थीम रोड़ पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा 


एमएलबी कॉलेज से सुव्यवस्थित ढंग से मतदान दलों को रवाना करने के लिये यातायात व्यवस्था में 2 नवम्बर को बदलाव किया गया है। इस दिन शीतला सहाय चौराहे से अचलेश्वर तक थीम रोड़ पर अवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल मतदान दलों के परिवहन में लगाए गए वाहन ही इस रोड़ पर आ-जा सकेंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री किशोर कान्याल ने बताया कि सभी मतदान दल रवाना होने के बाद थीम रोड़ को आवागमन के लिये खोल दिया जायेगा। इसके बाद 3 नवम्बर को सायंकाल 6 बजे से थीम रोड़ पर फिर से आवागमन प्रतिबंधित किया जायेगा, जिससे मतदान दल सुगमता से एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर को शासकीय कर्मचारियों के लिये जीवायएमसी मैदान, सनातन धर्म मंदिर व चेम्बर ऑफ कॉमर्स में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा एमएलबी कॉलेज की पार्किंग में भी कर्मचारी अपने दुपहिया वाहन खड़े कर सकेंगे। 


4 नवम्बर को करवा चौथ का चन्द्रमा रात्रि 08:16 बजे तक मैदानी इलाकों में और 08:36 बजे तक सभी स्थानों पर दिखेगा

सभी विवाहित (सुहागिन) महिलाओं के लिये करवा चौथ बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया ये एक दिन का त्यौहार प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। पूरे वर्ष विवाहित महिलाओं को इस दिन का इंतजार रहता है।वे इस दिन की तैयारिया  एक माह पहले से ही बड़े हर्ष के साथ करती रहती है। मुख्यतः उत्तरी भारत की विवाहित (सुहागिन) महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। इस दिन विवाहित (सुहागिन) महिलाएँ पूरे दिन का उपवास रखती हैं जो जल्दी सुबह सूर्योदय के साथ शुरु होता है और देर शाम या कभी कभी देर रात को चन्द्रोदय के बाद खत्म होता है। इस वार 04 नवम्बर को चंद्रोदय रात्रि 08:16 बजे मैदानी इलाकों में दिखाई देगा और 08:36 बजे तक सभी स्थानों पर नजर आने लगेगा।
सुहागिन अपने पति की सुरक्षित और लम्बी उम्र के लिये बिना पानी और बिना भोजन के पूरे दिन बहुत कठिन व्रत रखती हैं।
पहले ये एक पारंपरिक त्यौहार था जो विशेष रूप से भारतीय राज्यों राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, हरियाणा और पंजाब में मनाया जाता था हालांकि, आज कल ये भारत के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में सभी महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। 
 *करवा चौथ के व्रत को कौन करता है?* 
केवल सुहागिनें या जिनका रिश्ता तय हो गया है, वही महिलाएं ये व्रत रख सकती हैं। यह व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जल रखा जाता है। व्रत रखने वाली कोई भी महिला काला या सफेद वस्त्र नहीं पहनती हैं।लाल वस्त्र सबसे अच्छा है। पीला भी पहना जा सकता है। इस दिन पूर्ण श्रृंगार जरूर करना चाहिए।
 *पूजा की चंद्रमा के दर्शन के लिए ऐसे थाली सजाएं :-* थाली मैं दीपक, सिन्दूर, अक्षत, कुमकुम, रोली तथा चावल की बनी मिठाई या सफेद मिठाई रखें। संपूर्ण श्रृंगार करें और करवे में जल भर लें। मां गौरी और गणेश की पूजा करें। चंद्रमा के निकलने पर छलनी से या जल में चंद्रमा को देखें। अर्घ्य दें, करवा चौथ व्रत की कथा सुनें।  उसके बाद अपने पति की लंबी आयु की कामना करें।  अपनी सास या किसी वयोवृद्ध महिला को श्रृंगार का सामान दें तथा उनसे आशीर्वाद लें।


अति आवश्यक सूचना

निवाड़ी l पृथ्वीपुर संभाग में निवाड़ी जिले के सभी सम्मानिये विद्युत उपभोग्ताओ को सूचित किया जाता है कि दिनांक 02 एवं 03  नवम्बर 2020 (सोमवार एवं मंगलवार) को सुबह 06 बजे से 10 तक, 132 KV पृथ्वीपुर - ओरछा अति उच्च दाब लाइन  का निर्माण कार्य किये जाने, नवीन 33 KV जल निगम लाइन को बस बार से जोड़े जाने एवं 132 KV उपकेंद्र पृथ्वीपुर में अति आवश्यक मेंटेनेंस/सुधार कार्य किये जाने के कारण सम्पूर्ण जिला निवाड़ी की  सभी नगर/ ग्राम पंचायतो का विद्युत प्रदाय उक्त अवधि में पूर्ण रूप से अवरुद्ध रहेगा, विद्युत उपभोग्ताओ को होने वाली असुबिधा के लिए खेद है , आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है i 


इंजी  एस के पुट्टे
सहायक अभियंता (ऊर्जा बिभाग)
निवाड़ी -पृथ्वीपुर उपसंभाग


सुर्खी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होने तक बाहर के जिले से आने पर लगी रोक

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर सुर्खी विधानसभा क्षेत्र मैं आने वाली 3 नवंबर को मतदान होना है मतदान होने तक 72 घंटे के पहले अन्य जिलों के लोगों का सुर्खी विधानसभा क्षेत्र में कलेक्टर दीपक सिंह के द्वारा लगाई गई धारा 144 के अंतर्गत रविवार शाम 6रू00 बजे से 3 नवंबर शाम तक अन्य जिलों के लोगों का सुरखी क्षेत्र मैं आवागमन पर रोक लगाते हुए कहा कि बहुत ही जरूरी कार्य होने पर व्यक्तियों को आने जाने दिया जाएगा l


रविवार, 1 नवंबर 2020

रंगोली दे रहीं हैं संदेश वोट डालने जरूर आइयेगा..... 


ग्वालियर | मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वारों पर महिलाओं द्वारा बनाई गईं सतरंगी रंगोली आकर्षण का केन्द्र बन रहीं हैं। इन सुंदर-सुंदर रंगोलियों को देखकर एक बारगी ऐसा आभास होता है कि मानो ये कह रहीं हैं कि 3 नवंबर को वोट डालने जरूर आइयेगा। विधानसभा क्षेत्र डबरा के मतदान केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अन्य महिलाओं के सहयोग से मतदाताओं के स्वागत के लिए एक से बढ़कर एक रंगोलीं बनाईं हैं।
    जिले में विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन) के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान केन्द्रों को सजाया-सँवारने का काम भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं द्वारा रंगोली बनाई जा रहीं हैं।
    ज्ञात हो जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा) में 3 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती 10 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज में होगी। 


विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर दिया संदेश 3 नवम्बर को वोट जरूर डालें 

स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ जारी
ग्वालियर | विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित हो रही हैं। इस कड़ी में मताधिकार के उपयोग पर  केन्द्रित वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक वीडियो बनाकर मतदाताओं को आगामी 3 नवम्बर के दिन अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।
    वीडियो प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर कुमारी वंशिका अग्रवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 उत्कृष्ट मुरार प्रथम, कुमारी शिवांगी त्रिवेदी शासकीय पदमा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्कर द्वितीय एवं कुमारी परी मंगल दिल्ली पब्लिक स्कूल रायरू ग्वालियर तृतीय स्थान पर रहीं। महाविद्यालय स्तर पर कुमारी अंजली परिहार ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार दिया गया। जिसमें देहली पब्लिक स्कूल रायरू की दिव्यांशी गुप्ता प्रथम, आदित्य जौहरी द्वितीय एवं मान मित्तल तृतीय स्थान पर रहे।
    महाविद्यालयीन एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा वीडियो के माध्यम से मतदाताओं से अपील की गई है कि वे हम सब बच्चों की आवाज सुनकर 3 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में भागीदार बनें। वीडियो के माध्यम से यह भी आग्रह किया गया है कि सभी लोग मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर वोट डालने जाएँ। साथ ही अपने हाथ सेनेटाइजर और साबुन से लगातार साफ करते रहें।


सर्प के काटने से महिला की हालत गंभीर

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 



देवरी कला। देवरी थाना अंतर्गत ग्राम-सिंगपुर में घर की मिट्टी से छाप करते समय सर्प ने डस लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगपुर निवासी कमल रानी उम्र 60 वर्ष पति सुखराम अहिरवार दोपहर करीब 1:00 बजे दीपावली की तैयारियों को लेकर अपने कच्चे मकान में अंदर कमरे में मिट्टी से दीवारों की छाप कर रही थी तभी दीवारों में छुपे सर्प ने महिला के दाहिने हाथ में काट दिया जिससे महिला को चक्कर आने लगे और बेहोशी छाने लगी। महिला को बेहोशी की अवस्था में परिजनों द्वारा देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वही डॉक्टर अर्चना शरण ने बताया महिला के शरीर में सर्प का जहर फैलने लगा है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


 मुख्यमंत्री चौहान ने दी स्थापना दिवस की बधाई

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर के अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश ने विकास की ऊंचाइयों को हासिल किया है। विकास में नागरिकों की भागीदारी भी सराहनीय रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश प्रगति के नए आयाम प्राप्त करेगा।


शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

आये थे लूट करने,पकड़े गये


ग्वालियर। लूट करने आए बाइक सवार तीन बदमाशों को महाराजपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महाराजा कॉम्पलेक्स से पकड़ा हैं। पकड़े गए लुटेरों से एक सप्ताह पूर्व हुई मोबाइल लूट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है।


थाना प्रभारी महाराजपुरा मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार तीन युवक महाराजा कॉम्पलेक्स के पास बार-बार चक्कर काट रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक करने के लिए पहुंचाया तो एक बाइक पर तीन युवक बाइक से चक्कर काटते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अपनी बाइक दौड़ा दी। पहले से अलर्ट पुलिस जवान भी पीछे लग गए और पीछा कर बाइक सवारों को पकड़ लिया।


पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम तनुज पुत्र राजेश चौहान निवासी आगरा, दूसरे ने अपना नाम आकाश धाकड पुत्र बनवारी धाकड़ निवासी श्योपुर तथा तीसरे आरोपी ने अपना नाम पुनीत चौहान निवासी कुजविहार बताया है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से  बाइक एमपी 07 एनई 7274 8 दिन पहले लूट गया मोबाइल बरामद कर लिया है।


Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...