मंगलवार, 17 नवंबर 2020

मैदान खाली होने से बच्चे खेल रहे क्रिकेट

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर लाखा बंजारा झील सागर तालाब का  का पानी खाली होने के बाद मैदान के रूप में देखने लगा और तालाब की जमीन में नमी होने के कारण उसमें जो हरी घास उगाई है उस पर आसपास के लोगों को चहल कर्मी करते हुए देखा गया कुछ बच्चों के द्वारा मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तालाब को खाली कराने का काम अभी चालू है इसके बाद तालाब की सफाई गंदगी बाहर कर तालाब के पानी को साफ एवं स्वच्छ बनाया जाएगा


 


 कैट कार्यालय का हुआ उद्घाटन


ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (केट) ने अपने सदस्यों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्वालियर कार्यालय का उद्घाटन आज मंगलवार की सुबह दाल बाजार स्थित पुलिस चौकी के पास किया। इस कार्यालय का उद्घाटन कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन द्वारा किया गया। जैन ने कहा कि कार्यालय शुरु करने का मुख्य उद्देश्य शहर के कारोबारियों को व्यापार में आ रही परेशानियों का निराकरण करना हमारी प्राथमिकता होगी। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकल बंसल, सचिव मनीष बादिल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहेंl


दिल्ली में फिर दो आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली दहलाने आए दो आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सोमवार देर रात हुई और इन दोनों से पूछताछ जारी है कि इनके आखिर मंसूबे क्या थे? बताया जा रहा है कि यह दोनों अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आतंकी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने की तैयारी में थे। पकड़े गए आतंकियों के नाम अब्दल लतीफ और अशरफ  बताए गए हैं जो कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। इनके पास दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस मिले हैं।


प्रदेश में लव जिहाद  पड़ेगा महंगा, पांच साल की कैद होगी


भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आज मंगलवार को कहा लव जिहाद को रोकने के लिए प्रदेश में नया कानून बनाया जा रहा है। आगामी विधानसभा सत्र में इसके लिए नया कानून लाया जाएगा। इसमें पांच साल की सजा का प्रावधन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई राजी-राजी धर्मातरण कर विवाह करना चाहता है तो उसे एक माह पहले कलेक्टर के सामने आवेदन करना होगा।


गृहमंत्री ने कहा कि यदि एक माह का नेटिस नहीं दिया जाता तेl पीडित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसमें सहयोगी को भी आरोपी बनाया जाएगा। पांच साल की कठोर सजा का इसमें प्रावधान किया जा रहा है। इसका मसौदा तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि जबरन धर्मान्तरण गैर कानूनी होगा और सरकर इसे हर हाल में रोकने के लिए वचनबद्ध है। यह कानून सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं लड़कों के लिए भी होग। उन्होंने कहा कि इसमें गैर जमानती धारा के तहत मुकदमा दर्ज होगा। मध्यप्रदेश में इस कानून के आने के बाद लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी करने जैसी घटनाओं पर रेक लगेगी। मध्यप्रदेश में लव जेहाद को रोकने के लिए अभी कोई कठोर कानून नहीं है और अभी इस तरह के मामले जब भी सामने आते हैं, प्रदेश में सियासी भूचाल खड़ा हो जाता है l


18 नवबंर 2020 का राशिफल

मेष 


आज आपको परिवर्तन के काफी मौके प्राप्त होंगे लेकिन बदलाव के लिहाज से यह अच्छा समय नहीं है। जो आपके हाथ में है, इस समय उसे ही ठीक से थामे रहें। आर्थिक रूप से पूर्व में किए गए कठिन कार्यो का इनाम आपको मिल सकता है। आज पारिवारिक रिश्तों की उलझनों को सुलझाने का सही समय है। आप कोई भी शीघ्र निर्णय लेनें से बचें I आपके प्रेम रिश्ते में सुख-शांति के योग बने हुए हैI आज आपके पिता जी का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है। आज आपके स्वास्थ्य पर मौसम का प्रभाव पड़ सकता है। आज विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होगी।


वृषभ 


आज आप बड़ी वास्तविकता की अनदेखी करके अपनी कल्पनाओं पर विश्वास करेंगे। जो आपके सामने प्रत्यक्ष रूप से है उसे स्वीकार करना आपके लिए ज्यादा उचित रहेगा। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका इरादा आज अधिक से अधिक समय अपने मित्रों के साथ बिताने का रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ किसी कार्यक्रम की योजना भी बना सकते है। मगर हो सकता है कि आपकी कोई योजना पूरी न भी हो आज आपका कोई करीबी दोस्त अपनी तरफ से आपके लिए कोई कार्यक्रम बना सकता है। आज आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी की बात पर आँख मूँद कर भरोसा न करे। ब्लड प्रेशर के मरीजों को आज अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। आज विद्यार्थियों को एकांत में अध्ययन करने से अधिक लाभ मिलेगा।


 मिथुन 
आज आप सोच-समझकर ही कोई कदम उठाये। आज आपको पैसा बचाने की कोशिश करनी चाहिए। आज का योग आपके घर या वाहन खरीदने का बन रहा है। बिज़नेस आपसे कोई नया सदस्य आज जुड़ सकता है। आज लोगों का ध्यान आपकी ओर ज्यादा रहेगा। गुस्से में आकर बात करना या फैसला लेना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। आज आपका कामकाज ज्यादा रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी से कुछ गंभीर विषयों पर बात कर सकते है। आज आप अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखे। अगर थोड़ी भी परेशानी हो तो किसी चिकित्सक की सलाह लें। आज विद्यार्थियों को मेहनत या अपने परिणामों की वजह से थोड़ी निराशा हो सकती है।
कर्क 


आज आपकी किस्मत भरपूर साथ देगी। आज आपकी महत्वाकांंक्षी परियोजनाएं गतिशील होगी। नए सहयोगियों से साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों और विचारों का अच्छे से चयन करें। आज आप सामूहिक बैठकों में भाग ले सकते है और आसानी से अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे। आज आपके काफी समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते है। आज परिवार के की हुई यात्रा शांति और आनंद देगी। आज जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे होंगे। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी।
 सिंह 
आज आपका दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आपके कार्यों में प्रगति होने का योग है। अगर आप किसी टीम का हिस्सा भी है तो भी आपका सपोर्ट पूरी टीम के लिए फायदेमंद होगा। आज कुछ ऐसा होगा जिस से आप बहुत खुश और पॉजिटिव महसूस करेंगे। अगर आप दूसरों की बातों से प्रभावित होंगे तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप जो भी फैसला ले खुद की सूझबूझ से ही ले। आज आपका दिन जीवनसाथी या प्रेमी के साथ बहुत हंसी मजाक का रहेगा। आज आपको आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है। आज विद्यार्थियों मन दिन भर पढ़ाई में लगेगा।


कन्या 


आज आप अपने विचारों को ठीक ढंग से पेश कर स्थितियों को बदल भी सकते है। आज आपको काम काज को ज्यादा समय देना पड़ सकता है। आज आपको जिम्मेदारी वाले काम ध्यान और सावधानी से करने जरूरत है। आज हो सकता है की आपके कुछ काम सफल न भी हो लेकिन आपको संयम बनाये रखना है। आज आपकी जीवनसाथी या प्रेमी के साथ ऐसी अनबन होने का योग है अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आज आपको मौसम के कारन हल्का बुखार या बेचैनी हो सकती है। आज विद्यार्थियों को पुराना बचा हुआ कार्यों को पूरा करने का बहुत दबाव रहेगा।


तुला 


आज आपका भाग्य आपके साथ रहेगा। आप प्रभावशाली लोगों के संपर्क में हो सकते है। आप आज नई साझेदारी भी कर सकते है जो भविष्य में आपके लाभ को बढ़ा सकती है। व्यापर के सिलसिले में अगर विदेश जाना चाहते हैं तो समय अच्छा है। आपके वित्तीय मामले आसानी से प्रगति करेगें। आपके प्रतिद्वंद्वी आपको आज नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा और आनंदमय होगा और आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते है। आज जीवनसाथी से कुछ न छिपाएं वरना बिना कारण गलतफहमियां बढ़ेंगी और तनाव बढ़ेगा। आज पुरुषो का स्वास्थ सामान्य रहेगा जबकि महिलाओ की सेहत मौसम से प्रभावित हो सकती है। आज विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में मन लगेगा।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए और दिन के मुकाबले काफी अच्छा साबित होगा। आप आज अपने कार्यो को पूरा करने के लिए पूरी तरह से मेहनत करेंगे जिसका आपको बहुत अच्छा लाभ मिलेगा। आज आप एक से अधिक काम को एक साथ अच्छे से सफलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम रहेंगे। आज आपकी मेहनत का श्रेय कोई और भी ले सकता है इसलिए सावधान रहे। आज आपके पास ध्यान देने के लिए कोई न कोई काम रहेगा जिसकी वजह से आप इस बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे। आज आपको जरा भी भावुक हुए बिना निर्णय लेना होगा। आज आप मित्र के साथ हुई गलतफहमी को लेकर परेशान हो सकते है। आज जीवनसाथी से आपके सम्बन्ध अच्छे रहेंगे। आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी। विद्यार्थियों को आज मेहनत का फल अवश्य मिलेगा।


धनु 


आप अपनी मर्जी से ही काम करेंगे। आज कोई खास काम पूरा करने में आपका ध्यान रहेगा। आज पैसा बढ़ाने के बहुत तरीके आपके दिमाग में चलते रहेंगे। आज आप नए बिजनेस की प्लानिंग भी कर सकते है। आज शिक्षा या निवेश के मामलों में फैसला लेने के लिए समय ठीक नही है। आज आपकी बात का गलत अर्थ निकाला जा सकता है इसलिए बात को तोल मोल कर ही करें। आज जीवनसाथी या प्रेमी के साथ समय बिताने की कोशिश में अड़चने आ सकती है। आज आपकी सेहत में थोड़ी दिक्कत आ सकती है इसलिए आज आप खानपान का ख्याल रखे।


 मकर 


आज प्रेम संबंधों के लिए यह समय ठीक नहीं है। भावनाओं में रहकर किसी पर इतना भरोसा ना करें कि आगे चलकर आपके लिए मुसीबत बन हो जाए। आज आपका समय थोड़ा कमज़ोर चल रहा है संयम के साथ कार्यों को करें। किसी भी नए और बड़े निवेश को करने से बचें। आपके पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां हो सकती है। धैर्य और विवेक से काम लें और गुस्से में आकर संबंधों को खराब ना करें। अगर माता पिता से संबंध बिगड़े हुए है तो उन्हें जल्द से जल्द सुधरने की कोशिश करें। आज जीवनसाथी के साथ आपसी बातो को लेकर मतभेद हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी के बातो को भी महत्व देना चाहिए। आज विद्यार्थियों का अपनी स्किल्स को लेकर विश्वास बढ़ेगा।
 कुंभ  


आज का दिन आपके लिए बहुत सकारात्मक और अच्छा रहेगा। आज आपको कार्य क्षेत्र में वह सफलता मिलेगी जिसकी आपको लम्बे समय से प्रतीक्षा थी। आज किसी ग्राहक के साथ बातचीत में आपको कुछ ऐसी बात पता चल सकती है जिससे आपकी ज्यादातर समस्याओं का हल निकलेगा। आज आपको समस्याओं काफी समाधान मिलेंगे। आज आपका कोई मित्र आपको धोखा दे सकता है। पैसों के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। अजनबी लोगो की बातों में आने से बचे। आज आप अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ कही बहार घूमने का या कही बाहर खाने का प्रोग्राम बना सकते है। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज विधार्थियो को शॉर्टकट के रास्ते अपनाने से बचने की जरूरत है।


मीन – आज आपने जो काम की शुरुआत की है उसको पूरा करने में आपको उसकी बारीकियों को समझने के जरूरत है। आज आपके दोस्त और सहकर्मी आपके कार्यो को पूरा करने में आपका पूरा सहयोग करेंगे। बड़े बुजुर्गो का अगर आप आशीर्वाद लेकर किसी कार्यो को करेगें तो आपको परिणाम बहुत अच्छे मिलेंगे। आज आप अपने परिवार से किसी समस्या को डिसकस कर उसका समाधान पा सकते है। आपके आकर्षण से विपरीत लिंग के लोग प्रभावित हो सकते है। आज आप न चाहते हुए भी प्रशंसा पाने के लिए कुछ व्यापारिक राज लोगो को बता सकते है। आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा तनाव होने की सम्भावना है। अपने प्रेमी या जीवनसाथी को छोड़कर विपरीत लिंग के लोगो में आपका आकर्षण हो सकता है जिसका परिणाम आपको बहुत बुरा मिलेगा। आज विधार्थियो को कुछ नया सिकने का मौका मिल सकता है।


सोमवार, 16 नवंबर 2020

जेल प्रहरी परीक्षा 10 केंद्रों पर 20 नवंबर से

 


ग्वालियर। एमपीपीईबी द्वारा जेल प्रहरी परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगी जो दो दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। शहर में 10 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं, जहां लगभग दो हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। 282 पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी के साथ प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही एग्जाम हॉल में बैठने की व्यवस्था में दो सीट छोड़कर कैंडिडेट्स को बैठाया जाएगा। वहीं अभ्यर्थी अपने साथ सैनिटाइजर और पानी की बोतल लेकर जा सकेगे।


संभाग आयुक्त 18 नवंबर को करेंगे योजनाओं की समीक्षा

ग्वालियर। संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ग्वालियर संभाग में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 18 नवंबर को प्रातः 11 बजे से होगी। जिसमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर व दतिया जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपाल यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित संभाग की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भाग लेंगे।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खास तौर पर पथ विक्रेता उत्थान योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्वरोजगार मेला आयोजन/स्वरोजगार प्रदाय की स्थिति, स्वसहायता समूहों का सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, जिलावार कार्ययोजना/क्रियान्वयन, मनरेगा योजना, गौशाला का निर्माण एवं संचालन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सीएम हैल्पलाइन, जवाब प्रस्तुत हेतु लंबित न्यायालयीन प्रकरण, पंच परमेश्वर योजना, ईओएल सर्वे की प्रगति, लंबित शिकायतें, सिंचाई जलाशयों को पट्टे पर दिए जाना, सांसद निधि, राज्यसभा निधि, विधायक निधि, जनभागीदारी, आदिम जाति कल्याण विभाग, आंगनबाड़ी निर्माण, किचन शेड निर्माण जिला एवं जनपद स्तरीय परफोरमेंस ग्रांट आदि, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के निर्माण कार्य एवं स्वच्छ भारत मिशन सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना एवं प्रगति आदि योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।


30 नवम्बर तक बंद रहेंगी आठवीं तक की कक्षाएं

ग्वालियर l कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूल 30 नवम्बर, 2020 तक बन्द रहेंगे। पूर्व में जारी निर्देशों के अनुरूप डिजीटल मोड से लर्निंग कक्षाएं जारी रहेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय समसंख्यक


आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएँ 15 नवम्बर 2020 तक बंद रखे जाने एवं कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिये माता-पिता/अभिभावकों की अनुमति से विद्यालय आने की अनुमति दी गई थी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं विभागीय समसंख्यक आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार यथावत संचालित रहेंगी।


जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना पर प्रशिक्षण 20 नवम्बर को

ग्वालियर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिये 'नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना' पर 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) और निर्वाचन अधीक्षक (स्थानीय निर्वाचन) को उपस्थित रहना अनिवार्य है। आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगर पालिका एवं जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करेंगे।


न्यू इंडिया समाचार: नई दिशाएं,नये निर्माण, नया भारत


अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें:-


http://davp.nic.in/nis/nov2/hindi/index.html


पंचतत्व में विलीन हुए कैलाश सारंग


भोपाल l  भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके बड़ बेटे विवेक सारंग और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग दोनों ने उन्हें सुभाष नगर विश्रामघाट पर मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के बाद हुई शांति सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जनसेवा को जीवन भर अपनाने वाले कैलाश सारंग समर्पित समाज सेवी थे। उनकी संगठन क्षमता अद्भुत थी। मुख्यमंत्री ने सारंग के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि उन्होंने सदैव दुविधा से निकालने सहयोग किया है। उनके निधन से जो शून्य पैदा हुआ है उसे भरना मुश्किल होगा। भोपाल उनके बिना अधूरा हो गया है।


इससे पहले कैलाश सारंग का पार्थिव शरीर रविवार सुबह करीब 9 बजे विशेष विमान से मुंबई से भोपाल लाया गया। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया। हवाई अड्डे से पार्थिव देह को 74- बंगले स्थित निज निवास पर लाया गया, जहां पर शिवराज सरकार के कई मंत्री और भाजपा नेता उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे और उन्होंने श्रद्धासुमन  अर्पित किए। सुभाष नगर विश्रामघाट जाने से पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय में रखा गया। बाबूजी अमर रहे के नारों के बीच यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा, पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार, पूर्व सांसद अलोक संजर, पूर्व महापौर अलोक शर्मा, मंत्री बिसाहूलाल सिंहविधायक कृष्णा गौर, तपन भौमिक श्रद्धासुमन अर्पित किए।


Featured Post

रेंजर जतारा की अनूठी पहल: रेंज स्टॉफ और ग्रामीणों के साथ शुरू किया सामूहिक भोजन कार्यक्रम

सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...