सोमवार, 23 नवंबर 2020
24 नवबंर 2020 का राशिफल
मेष
आज के दिन आप पर लक्ष्मीजी की कृपादृष्टि है ऐसा गणेशजी कहते हैं। विवाहोत्सुकों को जीवनसाथी मिलने का योग है। सामाजिक रूप से आपको यश-कीर्ति मिलेगी। व्यापार में लाभ होगा। पर्यटन का आयोजन आप कर पाएँगे, परंतु मध्याहन के बाद मानसिक एकाग्रता में आपको कमी दिखाई देगी। स्वास्थ्य भी बिगड सकता है। स्वजनों के साथ मतभेद होगा। अकस्मात से संभलकर चलिएगा। धन का खर्च होगा।
वृषभ
आज का दिन शुभफलदायी है ऐसा गणेशजी कहते हैं। व्यवसाय में स्थिति अनुकूल रहेगी तथा आप के कार्य की उचित प्रशंसा भी होगी। सामाजिक रूप से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्य भी सरलतापूर्ण संपन्न होंगे और उन कार्यों से लाभ भी होगा। दांपत्यजीवन में आनंद- प्रमोद छाया रहेगा। नए कार्यों का आयोजन करने के लिए समय अच्छा है। सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से लाभ मिलने के योग हैं। किसी रमणीय स्थान पर प्रवास पर्यटन के आयोजन की भी संभावना है।
मिथुन
आपका आजका दिन मिश्र फलदायी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। स्वास्थ्य में भी कुछ उतार-चढाव आएगा। व्यावसायिक स्थल पर भी उपरी अधिकारीगण अप्रसन्नता से आपको व्यग्र कर सकते हैं। धनका व्यय अधिक होगा। संतानों की चिंता सताएगी। मध्याहन के बाद आपके कार्य में सफलता दृष्टिगोचर होने पर आपका मन भी प्रसन्नता का अनुभव करेगा। व्यापार में भी वातावरण अनुकूल रहेगा। बडे-बूढ़ों के आशीर्वाद से आपका कार्य सुसंपन्न होगा। व्यवसाय में पदोन्नति के योग है। धन की प्राप्ति होगी।
कर्क
आजके दिन मनको शांत और प्रफुल्लित रखने के लिए ईश्वर का नाम-स्मरण, आध्यात्मिक पठन की प्रवृत्ति ही एकमात्र उपाय है ऐसा गणेशजी कहते हैं। क्रोध को वश में रखिएगा। अनैतिक कृत्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहिएगा। धन की तंगी रहेगी। फिर भी मध्याहन के बाद शारीरिक स्वस्थता और बाद में मानसिक स्वस्थता प्राप्त होगी। आनंद-प्रमोद के पीछे धन का व्यय होगा। व्यावसायिक स्थल पर ऊपरी अधिकारी से संभलकर चलिएगा। विदेशवासी स्वजनों से समाचार प्राप्त होंगे। किसीके साथ वाद-विवाद या उग्र चर्चा में न उतरने की गणेशजी सलाह देते हैं।
सिंह
आज आपको मनोरंजन के भरपूर साधन उपलब्ध होंगे ऐसा गणेशजी कहते हैं। जिससे आप मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंद लूटेंगे। साथ में पर्यटन की भी संभावना है। परंतु मध्याहन के बाद अधिक विचारों के कारण मानसिक रूप से आप थक जाएँगे। क्रोध की अधिकता से आप उकता जाएँगे तब वाणी पर संयम रखने पर परिस्थिति पर नियंत्रण ला सकेंगे। धन की तंगी रहेगी।
कन्या
आजका दिन आपके लिए गणेशजी शुभ बताते हैं। कार्य-सफलता मिलने से आज आप आनंदित रहेंगे। आपकी यश-किर्ती में भी वृद्धि होगी। परिवार का वातावरण भी अनुकूल रहेगा। जिससे शारीरिक और मानसिक रुप से आप प्रफुल्लितता और स्वस्थता का अनुभव करेंगे। भावना के प्रवाह में आप अधिक न बह जाएँ इसका ध्यान रखिएगा। मध्याहन के बाद आप का दिन मनोरंजन में बीतेगा। व्यापार में भागीदारों से लाभ होगा।
तुला
लेखनकार्य और सृजनात्मक प्रवृत्तियों के लिए आज का दिन शुभ है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। बौद्धिक चर्चा में लाभ लेने के लिए भी आज आप सोच सकते हैं। बौद्धिक चर्चा में भाग लेने के लिए हुए कार्य में आप को सफलता मिलेगी। यश और कीर्ति में वृद्धि होगी। आज कुछ अधिक भावनाशील रहेंगे। व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा और सहकार्यकरों का सहकार भी मिलेगा। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा।
वृश्चिक
आज जिद्दीपन छोड़ देने के लिए गणेशजी आप को सूचित करते है। भावुकता पर संयम रखने से मानसिक व्यग्रता का अनुभव कम होगा। वित्तीय मामलों का आयोजन होगा। वस्त्राभूषण एवं सौंदर्य प्रसाधनों के पीछे खर्छ होगा। माता से लाभ होगा। मध्याहन के पश्चात विचारों में शीघ्र परिवर्तन आएँगे। नये काम की शुरूआत न करें। बौद्धिक एवं तार्किक कार्य करें। पेट सम्बंधित बीमारीओं से सावधान रहें। यात्रा – प्रवास टालें।
धनु
दिन के समय में आज आप का मन प्रफुल्लित रहने से मानसिक रूप से एकदम हलके- फुलके होने का अनुभव होगा। परिवारजनों के साथ पारिवारिक प्रश्नों की चर्चा का आयोजन होगा, जिसका निराकरण लाने में सफल रहेंगे। मित्रों के साथ धनिष्ठता बढे़गी और प्रतिस्पर्धीयों के समक्ष विजय होगी। आज भाग्यवृद्धि का योग है, परंतु मध्याहन के बाद कुछ अधिक ही संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे। मानसिकरुप से व्यग्रता रहेगी। स्त्रीयों को प्रसाधनों के पीछे धन का व्यय होगा। जमीन, मकान, वाहन आदि का सौदा संभलकर कीजिएगा। विद्याप्राप्ति के लिए विद्यार्थीयों का समय अच्छा है।
मकर
आज धार्मिक विचारों के साथ-साथ धार्मिक कार्यो में खर्च भी होगा। अधिक वाद-विवाद से परिवार का वातावरण कलुषित न हो इसका ध्यान रखिएगा। परिवारजनों को आप से मनदुःख और असंतोष रह सकता है। फिर भी मध्याहन के बाद आप का मन चिंतामुक्त रहेगा। मित्रों- स्वजनों से हुइ भेंट से मन आनंदित हो उठेगा। आज भाग्यवृद्धि के योग हैं। भाई-बहनों का प्रेम आप पर बरसेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं।
कुंभ
आज आप का मन प्रफुल्लित रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। गहन चिंतनशक्ति और आध्यात्मिकता दोनों में आप का मन डूबा रहेगा। नकारात्मक विचारों को मन से निकाल देने की गणेशजी सलाह देते हैं। वाणी पर संयम रखिएगा। अनापेक्षिक धन-व्यय से संभलकर चलिएगा। आज फिर भी निर्णयशक्ति का अभाव रहेगा। लिए गए काम पर किसी का ध्यान न जाने से आप का मन निराश न हो जाए इस का ध्यान रखिएगा। विद्यार्थीयों को विद्याप्राप्ति में विध्न आ सकता है।
मीन
किसीके साथ धन से सम्बंधित व्यवहार न करने की तथा किसी के विवाद में न पड़ने की गणेशजी सलाह देते हैं। मन एकाग्र करने का प्रयास कीजिएगा। आज खर्च पर संयम रखना होगा। स्वजनों के साथ मनःदुख होने के प्रसंग बनेंगे। मध्याहन के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। मानसिक रूप से भी आपको स्वस्थता का अनुभव करेगा। मित्रों से उपहार आदि मिलेंगे। परिवारजनों से सुख भी आज अच्छा मिलेगा। साथ-साथ आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में भी धन लगा रहेगा ।
किताब गोदाम में आग से मचा हडकंप, समय रहते आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला
ग्वालियर। इंदरगंज थाना इलाके के जिला न्यायालय के सामने स्थित एक बुक शाॅप पर आगजनी से यहां काफी नुकसान हो गया लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लेने के कारण एक बड़ा हादसा भी टल गया।
बताया गया है कि दुकान के पीछे स्थित गोदाम में आगजनी की यह घटना हुई जिसकेे बाद व्यापारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू करते हुए फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी । मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाडियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया और थोडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया ।
पुलिस कंट्रोल रूम से रवाना किए कोरोना जागरूकता वाहन
शहर के विभिन्न चौराहों पर खड़े होकर मास्क न लगाने वालों से वसूलेंगे जुर्माना यह संदेश भी देंगे कि मास्क ही वैक्सीन है
ग्वालियर | जब तक कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क ही वैक्सीन है। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें और अपने हाथ लगातार साबुन से धोते रहें। साथ ही जरूरत के मुताबिक सेनेटाइजर से भी हाथों की सफाई करते रहें। इस आशय का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम द्वारा ग्वालियर शहर में कोविड जागरूकता वाहन चलाए जा रहे हैं। इस कड़ी में अपर कलेक्टर किशोर कान्याल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम से हरी झण्डी दिखाकर पुलिस के चार मोबाइल वाहन शहर के विभिन्न इलाकों के लिये रवाना किए।
कोविड जागरूकता वाहन शहर के विभिन्न चौराहों पर खड़े होकर लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक करेंगे। साथ ही मास्क लगाकर न चलने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूलेंगे। कोरोना जागरूकता वाहन संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई करेंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री किशोर कान्याल ने इन वाहनों पर तैनात पुलिस बल एवं राजस्व के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानवीय दृष्टिकोंण के साथ मास्क न लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलें। साथ ही जुर्माने की कार्रवाई के बाद लोगों को मास्क भी मुहैया कराएँ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय ने कहा कि कोरोना जागरूकता वाहन माइक के जरिए भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक करते रहें। साथ ही रात्रि 10 बजे से कर्फ्यू का पालन भी कराएँ।
इस अवसर पर शहर के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों एवं कोविड मोबाइल पर तैनात पुलिस कर्मियों का आपस में परिचय कराया जाए। पुलिस कंट्रोल रूम से रविवार को कोरोना जागरूकता के लिये रवाना किए गए वाहनों के अलावा नगर निगम व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा भी शहर में अलग से जागरूकता वाहन चलाए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे मास्क लगाकर ही घर से निकलें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस बात को मूल मंत्र बना लें कि मास्क ही कोरोना वैक्सीन है।
कंट्रोल रूम से कोरोना जागरूकता वाहन रवाना करते समय एसडीएम मुरार एच बी शर्मा, लश्कर विनोद भार्गव, झाँसी रोड़ अनिल बनवारिया व एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप तोमर तथा श्री अन्नौटिया सहित अन्य नगर पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
कोरोना संक्रमण रोकने जन-जागृति और जनसहयोग से बचाव के सभी उपाय करें - मुख्यमंत्री चौहान
वी.सी. के माध्यम से जिलेवार समीक्षा
ग्वालियर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण गत दिनों में बढ़ा है। कुछ शहरों में अधिक बढ़ा है। आमजन में जागृति लाकर और जनसहयोग से बचाव के सभी उपाय अपनाकर संक्रमण को रोकने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल और अधिकारीगण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर सामान्य से अधिक है, वहां जिले के प्रभारी अधिकारी और जिला प्रशासन जनसहयोग लेकर बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करें। आमजन को स्वयं आगे आकर मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, रात्रि में देर रात तक दुकान नहीं खोलने, भीड़ होने से रोकने और जनता कर्फ्यू लगाने जैसे उपाय करने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप प्रभावी भूमिका निभाएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठकों के निर्णय राज्य शासन को मिल गये है। इन पर विचार कर अनुमति दी जा रही है। कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए प्रयासों के अंतर्गत जिला-स्तरीय आपदा मेनेजमेंट ग्रुप को प्रभावी और सशक्त बनाया जाए।
कलेक्टर्स आवश्यक वस्तुओं का परिवहन निर्बाध रूप से होने दें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कलेक्टर्स देखें कि कहीं भी बाजार और मोहल्लों को अनावश्यक रूप से बंद नहीं किया जाए। जहां जरूरी हो वहीं बंद रखने का निर्णय लें। बाजार बंद करने की स्थिति में यह सुनिश्चित हो कि आवश्यक वस्तुओं फल, दूध, सब्जी आदि के परिवहन पर रोक नहीं लगाई जावे। यह कार्य निर्बाध होता रहे, लोगों को दिक्कत नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिक संक्रमण दर वाले जिलों के कलेक्टर्स से संक्रमण रोकने, अपनाये गये उपायों की जानकारी ली।
कलेक्टर्स ने बताया कि त्यौहारों के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ी थी। इसके कारण ही कोरोना के प्रकरण पुन: बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर अलग-अलग है। परन्तु इन्दौर, भोपाल, विदिशा, रतलाम, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर तथा धार जिलों में यह दर अधिक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन जिलों में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आम जनता से गंभीरतापूर्वक कोविड गाईडलाइन का पालन करने का संकल्प लेने और आवश्यक प्रतिबंध लगाने के लिये कहा है।
रोको-टोको का नवाचार सराहनीय, संक्रमण नियंत्रण के लिए यह अच्छा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ जिलों में संक्रमण रोकने के लिए नवाचार किए हैं। उज्जैन कलेक्टर ने आमजन को मास्क के महत्व से अवगत करवाने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया है, जिससे संक्रमण के नियंत्रण में आसानी होगी। धार कलेक्टर ने भी उद्योगपतियों और व्यापारियों से स्वैच्छिक सहयोग प्राप्त किया है। जनता कर्फ्यू के नाम से रात्रिकालीन कर्फ्यू की व्यवस्था प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता स्वयं जागरूक रहे तो प्रकरण नहीं बढ़ेंगे।
शहरी लोगों को अधिक सजग रहने की जरूरत
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में नए कोरोना प्रकरणों में 85 प्रतिशत शहरी क्षेत्र से और 15 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र से आए हैं। शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ अधिक रहती है। अत: शहरों में सुरक्षित दूरी बनाने की आवश्यकता अधिक है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं से लापरवाही न करने कीअपील की। उन्होंने कहा िक कोरोना से बचाव के सभी उपायों को अपनाएं। क्योंकि कोविड के कुल रोगियों में युवाओं का प्रतिशत अधिक है। जबकि बुजुर्ग सावधानी बरत रहे हैं। इसलिए उनका प्रतिशत 10 है।
बैठक में बताया गया कि नये प्रकरणों में पुरुषों के 69 प्रतिशत तथा महिलाओं के 31 प्रतिशत प्रकरण आये हैं। महिलाएं कोविड की गाईडलाइन का अधिक सतर्कता के साथ पालन कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील की, प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का जीवन और स्वास्थ्य अनमोल है। इसलिए जब-तक दवा और वैक्सीन नहीं तब-तक बचाव के उपाय अपनाना बहुत आवश्यक है। जरा भी लापरवाही और ढ़िलाई नहीं होने दी जाए। सभी नागरिक मास्क लगायें, आपस में दूरी बनाये रखें।
कलेक्टर ने किया डिजिटल म्यूजियम एवं टाउन हॉल का निरीक्षण
टाउन हॉल में वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित करने के लिये प्लान बनाने के दिए निर्देश
ग्वालियर | स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा बाड़े पर स्काउट एण्ड गाइड परिसर में बनाए गए डिजिटल म्यूजियम का रविवार को देर शाम कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने संग्रहालय में बनाई गई विभिन्न 16 गैलरियों का मुआयना किया। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि संग्रहालय में आने वाले सैलानियों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए। खासकर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसी सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जाए। इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने संग्रहालय के निरीक्षण के दौरान कहा संग्रहालय में ग्वालियर की प्राचीन कलाओं को जीवित करने के लिये शहर के कलाकारों को भी भागीदार बनाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने संग्रहालय के बाद बाड़े पर स्थित टाउन हॉल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि टाउन हॉल में विभिन्न तरह के काँसर्ट आयोजित कराए जाएं। इसके लिये विधिवत किसी कंपनी या संस्था को अधिकृत कर 365 दिन का प्लान बनवाएँ, जिससे शहर की आम जनता ज्यादा से ज्यादा जुड सके। साथ ही शहरवासियों को बेहतर से बेहतर सांस्कृति कार्यक्रम देखने को मिल सकें।
इस मौके पर स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने संग्रहालय की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टाउन हॉल बनकर तैयार है और जल्द ही इसे आम जनता के लिये खोल दिया जायेगा।
रविवार, 22 नवंबर 2020
बीएसएफ अकादमी में 55 वां स्थापना दिवस मनाया
टेकनपुर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ने अपना 55 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। आयोजन में कोविड-19 के निर्देशित दिशा निर्देशों का पालन किया गया। इस मौके पर आईजी एवं संयुक्त निदेशक अकादमी रामअवतार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्यअतिथि आईजी रामअवतार ने सबसे पहले अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्ड प्रांगण मेें स्पेशल गार्ड द्वारा दी गई सलामी ली और मिष्ठान अर्पित किये। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ अकादमी की स्थापना टेनिंग सेंटर एंड स्कूल नाम से एक फरवरी 1966 को हुई थी। 21 नवंबर को इसका नाम बदलकर सीमा सुरक्षा बल अकादमी रखा गया। ब्रिगेडियर बीसी पांडे पदमश्री अकादमी प्रथम अकादमी प्रमुख थे। ज्ञातव्य है कि सीमा सुरक्षा बल के संस्थापक एवं प्रथम महानिदेशक इंडियन पुलिस कैडर के के एफ रूस्तमजी के प्रयासों से भारत सरकार से सीमा सुरक्षा बल को प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के लिये चुना गया था। शुरूआत में २५ बटालियनों की जनशक्ति वाले इस बल के अधिकारियों और उपनिरीक्षकों को बुनियादी एवं इन सर्विस कोर्स के प्रशिक्षण के लिये इसकी स्थापना हुई थी। वर्तमान में भारतीय पुलिस सेवा के अपर महानिदेशक ,सीमा सुरक्षा बल अकादमी के निदेशक एल मोहन्ती कार्यरत हैं। अकादमी के संयुक्त निदेशक राम अवतार ने अकादमी के 55 वें स्थापना दिवस पर सभी कार्मिकों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी है।
झलकारी बाई जयंती : आगँवाडी कार्यकर्ताओ के द्वारा मनाई गई हेल्दी बेबी प्रतियोगिता
अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ Ad news 24
पलेरा । महिला बाल विकास परियोजना पलेरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरकनपुरा की आगँवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा ग्राम पंचायत समुदायक भवन मे झलकारी बाई जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशन से हेल्दी बेबी प्रतियोगिता कराई गई जिसमे छोटी छोटी बच्चियों के द्वारा गीत चुटकुले सुनाये गये।इस प्रतियोगिता मे बच्चियों ने अपने अंदर दबे हुनर को दिखाया है ऐसी प्रतियोगिताओ से बच्चो के अंदर जो डर रहता है।बो खत्म हो जाता है और बो सबके सामने खड़े होने से नही डरते उनके अंदर का डर हमेसा के लिये खत्म हो जाता है इस प्रतियोगिता मे बच्चियो को इनाम के रूप मे गिफ्ट भी दिये गये।इस मौके पर आगँवाडी कार्यकर्ताये अंगूरी अहिरवार बिजरावन,पुष्पा अहिरवार हर्कनपुरा,गीता शर्मा हर्कनपुरा,विमला कुशवाहा बनपुरा आदी के साथ सबकी सहायिकाये एवं बच्चो के अभिभावक के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे ।
अधिकारियों को नगरीय विकास एवं पचायत निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के अधिकारियों को नगरीय विकास एवं पचायत निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शुक्रवार को भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। प्रशिक्षण में जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी और निर्वाचन अधीक्षक शामिल हुये
उप सचिव अरूण परमार ने कहा कि आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगरीय निकाय और जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा दी जा रही चुनाव संबंधी जानकारी को गंभीरता से सुनें और अपनी शंकाओं का भी समाधान करें। श्री परमार ने नगरीय निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में बताया। उप सचिव श्रीमती अजीज शरसार जफर ने पंचायत निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी। अवर सचिव श्री प्रदीप शुक्ला ने निर्वाचन व्यय के संबंध में बताया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स दीपक पाण्डेय और सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा तथा प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया और जिला निर्वाचन प्रबंधन के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की शंकाओं का समाधान भी किया।
दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किये गये
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव के निर्देशानुसार जिले में जनपद पंचायत पृथ्वीपुर में मेडीकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगों के परीक्षण एवं दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किये जाने हेतु शिविर आयोजन किया गया। शिविर में कोविड-19 के नियमों को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम पंचायत जेराखास, सियाखास, सुजानपुरा, टोडी, लुहरगुंवा, कुंवरपुरा के दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया एवं दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी किये गये। इस अवसर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चयनित पंचायतों के 54 दिव्यांगजनो का परीक्षण किया गया। साथ ही मेडीकल बोर्ड द्वारा अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मेडीकल विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ की उपस्थित में दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये गये। शिविर में पात्रतानुसार दिव्यांगजनों की पेंशन भी प्रमाण पत्र जारी होने के पश्चात स्वीकृत की गई। समस्त दिव्यांगजनो को परीक्षण हेतु ग्राम पंचायत सचिव द्वारा परीक्षण हेतु लाया गया एवं वापिस ले जाया गया एवं दिव्यांगजन को किसी भी प्रकार की समस्या नही हुई।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग सुश्री मेघा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर कुशल सिंह गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी संजीव वशिष्ठ, जिला लेखा अधिकारी राजीव सेन, खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत पृथ्वीपुर मनीराम राजपाली, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी विष्णु शरण भार्गव, प्रभारी समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी संतोष दीवान, मेडीकल दल में डॉ विनोद बाजपेई (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ लतिका खरे (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ अजीत जैन (मेडीकल विशेषज्ञ) एवं डॉ कमलेश गुप्ता (बाल रोग विशेषज्ञ) सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शुक्रवार, 20 नवंबर 2020
सफाई व्यवस्था को देखते हुए नाला नालियों आदि की भी सफाई कराई
सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर - सागर नगर निगम नगर पालिका सागर के द्वारा आज वार्ड नंबर 46 तिली वार्ड में विशेष सफाई अभियान 23 नवंबर को आंवला नवमी का मेला का आयोजन स्थान चोपड़ा मंदिर के पास यहां पर सुबह 6:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक मेले का आयोजन हर वर्ष होता है जिसको देखते हुए नगर निगम के द्वारा आज यहां पर सफाई व्यवस्था को देखते हुए नाला नालियों आदि की भी सफाई कराई l
पीएम आवास और शौचालओ मे किये घोटाले को लेकर राशि वापिस करने की हुई कार्यवाही
अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ Ad news
पलेराlजनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हर्कनपुरा की सरपंच गायत्री अहिरवार सचिव नाथूराम अहिरवार ने शासकीय योजना प्रधान मन्त्री आवास का लाभ अपात्र लोगो को देने के साथ साथ सरपंच ने अपने ही घर के सदस्यो को लाभ दे दिया जो पहले से ही सीएम आवास का लाभ ले चुके थे एवं ग्राम के पात्र लोगो को प्रधान मन्त्री आवास का लाभ नही दिया गया आज भी पात्र लोग फूटे मकानो मे पन्नी डालकर अपनी गुजर बसर कर रहे है साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयो के लिये दी जाने वाली राशि हित्ग्राहीयो को पता चले बिना ही सरपंच सचिव द्वारा फर्जी तरीके से निकाल ली थी जब इसकी जानकारी हित्ग्राहीयो को पता चली तो उन्होने इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी जतारा से की जतारा एसडीएम महोदय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पलेरा जनपद को इसकी जाँच के लिये आदेशित किया था जिसके चलते जनपद सीओ एम आर मीणा ने टीम गठित कर जाँच के आदेश दिये थे जाँच के दौरान पाया गया था की मेवा देवी अहिरवार पति कम्मोदे,पार्वती पति मथुरा अहिरवार,प्रकाश अहिरवार निवासी बिजरावन,जगदीश पिता घमंडी अहिरवार निवासी हरकनपुरा को पहले से मुख्य मन्त्री आवास का लाभ दिया गया था और प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी सरपंच सचिव के द्वारा दिया गया है इनके खातो मे एक एक किस्त भी डाली जा चुकी है।इसी के साथ शौचालयो को लेकर गाँव के हित्ग्राही केशव बरार,सन्तोष अहिरवार, प्रकाश अहिरवार,गोविंद कुशवाहा,हर्वल कुशवाहा,सहित कई लोगो की राशि सरपंच सचिव द्वारा फर्जी तरीके से निकाल ली थी जिसको लेकर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरपंच सचिव से दो लाख पैतीस हजार की राशि वसूलने का नोटिस जारी किया तथा शौचालयो की साठ हजार की राशि वसूलने का नोटिस जारी कर दिया है।जनपद सीओ पलेरा द्वारा बताया गया की सरपंच सचिव ने आवासो को लेकर जो घोटाला किया था उसकी राशि वसूली जायेगी तथा सरपंच सचिव के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जायेगी l
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
रेंजर जतारा की अनूठी पहल: रेंज स्टॉफ और ग्रामीणों के साथ शुरू किया सामूहिक भोजन कार्यक्रम
सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...

-
भारत में पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय चुनाव आयोग अविश्वसनीय हुआ है और जिस तरीके से आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के...
-
ग्वालियर. प्रदेश के वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और साहित्यकार राकेश अचल के नवीन कविता संग्रह 'बेटे से बतरस' का लोकार्पण सोमवार को आईटीएम के...
-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 05:49 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:02 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण स...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:49 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:01 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...