बुधवार, 25 नवंबर 2020
सीएमएचओ का औचक निरीक्षण
ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा के औचक निरीक्षण में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलकर सामने आ गई। जिला मीडिया अधिकारी व 108 एम्बुलेंस के नोडल ऑफिसर आईपी निवारिया और जिला कम्यूनिटी मोबीलाईजर एम.एस. खान के साथ सीएमएचओ डॉ. शर्मा जब देवरी कला पहुंचे तो वहां उन्हें नीतू राणा लगभग 7 दिन से बिना बीएमओ को सूचना के अनुपस्थित मिली। इस पर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने 7 दिन का वेतन काटने के साथ नोटिस देने के निर्देश दिए। इसके बाद दल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार पहुंचा। यहां एनबीएसयू, एनबीसीसी, पोस्ट नेटल वार्ड देखा। एनबीएसयू में डॉ. गिर्राज गुप्ता एक बच्चे का उपचार करते मिले। दल को लेबर रूम में केस-शीट अधूरी मिली जिसे तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दो चिकित्साधिकारी डॉ.पी. एन.शाक्य व डॉ.आकाश शर्मा के साथ सुदामा दांगी ब्लॉक लेखा प्रबन्धक व प्रमोद गर्ग टीबीएचवी अनुपस्थित मिले। सीएमएचओ ने इन सभी को नोटिस जारी कर अब जवाब मांगा है।
जलवायु परिवर्तन की वजह से बेअसर हो रही दवाएं,WHO ने बनाई एंटीबायोटिक पॉलिसी
अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। एन्टीबायोटिक प्रतिरोध जलवायु परिवर्तन की तरह ही गंभीर समस्या के रूप में तेजी से उभर रहा है । एन्टीबॉयोटिक दवाएं जब रोगाणुओं पर बेअसर हो जाती है उस स्थिति में रोगाणुओं का खत्म करना मुश्किल हो जाता है ।
यह बात टीकमगढ़ जिले अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अमित चैधरी ने कहते हुए मीडिया से कहा कि इसका मुख्य कारण यह है कि एन्टीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक उपयोग किया जाना, एक साथ कई एन्टीबॉयोटिक दवाओं का सेवन, एन्टीबॉयोटिक दवाओं का निर्धारित मात्रा में कम डोज या कम दिन तक सेवन, अनावश्यक एन्टीबायोटिक दवाओं का उपयोग किया जाना है। सिविल सर्जन डॉ चैधरी ने कहा कि इसके अतिरिक्त पशुओं व कृषि के क्षेत्र में भी एन्टीबायोटिक दवाओं का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण भी एन्टीबायोटिक दवाएं बेअसर होती जा रही है । इस समस्या से निजात पाने के लिए पूरे विश्व भर में व्यापक प्रयास किये जा रहा है । डब्ल्यू एच.ओ द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में पूरे विश्व में एन्टीमाईक्रोबियल प्रतिरोध के कारण 07 लाख मौते प्रतिवर्ष होती है , यदि इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाएं गए तो यह आंकडा वर्ष 2050 तक 01 करोड़ प्रति वर्ष पहुंच सकता है । भविष्य में परिलक्षित होने वाले गंभीर परिणामों को देखते हुए म.प्र . स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत दो वर्षों से सतत प्रयास किये जा रहे है , जिसके परिणाम स्वरूप विभाग द्वारा वर्ष 2018 में एन्टीबॉयोटिक पॉलिसी का निर्माण किया गया । इस पॉलिसी को स्वास्थ्य विभाग एवं एम्स भोपाल के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया हैं ।
कलेक्टर ने पत्रकारों से की चर्चा, कोरोना गाइड लाइन पर डाला प्रकाश
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों से की चर्चा। कोविड-19 के प्रति सतर्कता तथा शासन की गाइड लाइन का पालन करने सहित अन्य योजनाओं पर डाला प्रकाश । अधिमान्य पत्रकार दादा ओम प्रकाश खरे सहित सभी मीडिया साथी व अधिकारी रहे उपस्थित।
बाहरी एजेंसी के कुशल-अकुशल श्रमिकों को भी मिलेगा आर्थिक सहायता का लाभ
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कुशल एवं अकुशल श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस फैसले के अंतर्गत उन्हें बाहरी एजेंसी का व्यक्ति मानते हुए कार्य के दौरान अपरिहार्य अविद्युतीय दुर्घटना (यथा कार्य के दौरान पोल,सीढ़ी से फिसल कर गिरना,चोट लगना,कंपनी के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने) से प्रभावित होने पर भी उन्हें विद्युत दुर्घटना में प्रभावित बाहरी व्यक्तियों के समकक्ष विद्युत दुर्घटना में मिलने वाली आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाएगी।
इस फैसले के अंतर्गत यदि कोई आउटसोर्स एजेंसी का कुशल अथवा अकुशल श्रमिक कार्य के दौरान मृत हो जाता है तो उसके परिवार अथवा निकटतम वारिस को 4 लाख की आर्थिक सहायता बिजली कंपनी द्वारा दी जाएगी। इसी प्रकार विद्युत दुर्घटना में 40 प्रतिशत से 60 प्रतिशत विकलांगता की अवस्था में वित्तीय सहायता के रूप में 59 हजार 100 रुपये, 60 प्रतिशत से अधिक विकलांगता पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मंगलवार, 24 नवंबर 2020
न्यायालय में सोमवार से भौतिक सुनवाई शुरू
ग्वालियर । जिला एवं सत्र न्यायालय में सोमवार से भौतिक सुनवाई शुरू हो गई। इससे न्यायालय में वकीलों की भीड़ बढ़ गई, लेकिन पहले दिन पक्षकार नहीं आए। लंबे समय बाद न्यायालय में रौनक लौटकर आई है।कोविड-19 की वजह से मार्च में जिला न्यायालय व फैमिली कोर्ट में भौतिक सुनवाई बंद थी। इससे वकीलों की माली हालत खराब हो गई थी। स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से न्यायालय खोलने का निवेदन किया था। हाई कोर्ट ने ट्रायल के आधार पर न्यायालय खोलने के निर्देश दिए हैं। सीमित केसों की भौतिक सुनवाई शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेश वाले केसों की ट्रायल शुरु हो गई हैं। क्रिमिनल व सिविल अपीलें सुनी जाएंगी।
सोमवार, 23 नवंबर 2020
कार्रवाई: दो दर्जन को भरना पड़ा मौके पर ही जुर्माना, जलाए हीटर
ग्वालियर। जिन दिनों में बिजली की खपत बेहद रात घट जाती है, उन्ही दिनों में ताबडतोड बिजली जाने खपत बढ़ी तो फिर बिजली कंपनी के होश उड़ अचानक माधव गए. इसके पीछे कारण यह रहा कि खपत के बवजूद कंपनी के खाते में रकम नहीं पहची. पुरा क्योंकि यह सरी खपत दो नंबर में हो रही थी. आज सुबह जब अचानक कुछ क्षेत्रों में लाइन बस्ट वर्ट हुई तो तुरंत विजली अमला मेके पर पहुंचा- और उन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया जो सीधे ही तार डालकर न सिर्फ हीटर जला रहे थे, बल्कि कर्मचारियों रॉड लगाकर पानी भी गर्न किया जा रहा था, इनके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई और जुर्माना वसूला गया, इनमें से तीन लोग ऐसे मिले जिनके घर में बिजली कनेक्शन थे ही नहीं, लेकिन यह हीटर का उपयोग कर रहे थे।
झांसी जा रही मारुति 800 मैं लगी अचानक आग चार लोग थे सवार
प्रवेश प्रजापति
पृथ्वीपुर। ओरछा मार्ग से झांसी जा रही मारुति 800 कार मैं अचानक आग लग गई आग लगते ही सवार में सवार लोग नीचे उतर कर भाग निकले।
पृथ्वीपुर ओरछा मार्ग पर पड़ने वाली जामनी नदी से जा रही मारुति 800 कार जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे और आगी लगती देख सवार उसमें से उतर कर भाग निकले और आग बेकाबू हो गई दूदू कर जलने लगी कार की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई ओरछा थाना प्रभारी विनायक शुक्ला और पृथ्वीपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के लिए ओरछा से फायर वाहन बुलाया गया फायर वाहन के द्वारा पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया जा सका पुलिस टीम में आरक्षक मनोज तिवारी इकबाल खान दुर्गेश राहुल रोहित शशि भूषण आदि बल मौजूद रहा।
तिली वार्ड में मेला आयोजित
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । आज तिली वार्ड मैं आज मेले का आयोजन हुआ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आंवला नवमी महोत्सव केइस कार्यक्रम में आसपास के वार्डों से भी यहां लोगों का आना होता है साथ में मनोरंजन के लिए सभी प्रकार की झूले चकरी व अन्य खिलौना आदि उपलब्ध होते हैं।
असामाजिक तत्वों ने मृत पशुओं के लिए आरक्षित भूमि पर किया कब्जा
अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। नगर परिषद कारी के वार्ड नं . 12 कंचनपुरा मृत पशुओं के लिए आरक्षित एवं गौचर भूमि पर असमाजिक लोगों के द्वारा कब्जा किया गया । ये लोग षडयंत्र करके प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ कर सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर भूमि को विक्रय करना चाहते हैं । यह कब्जा चन्नू घोष तनय बारेलाल घोष के द्वारा किया गया है। उक्त स्थान पर नित्यक्रिया करने जाने बाली महिलाओ के साथ कब्जाधारियो द्वारा गाली गलौच एबं अभद्रता की जाती है। जिसको लेकर सोमवार को सैकड़ो की संख्या में आदिवासी परिवार के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में उक्त लोगो ने डिप्टी कलेक्टर विकाश आनंद को आवेदन दिया जिसमे कार्यवाही की मांग करते हुए कहा गया कि सार्वजनिक शासकीय भूमि से कब्जा हटाया जाए जिससे यह भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित रहे ।
सागर संभाग आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में टीएल की बैठक आयोजित
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । सागर संभाग आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री आशीश भार्गव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में शुक्रवार को टीएल की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संभागायुक्त श्री शुक्ला ने निवाड़ी जिले में विभिन्न विभागों में चल रही शासन की योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं लक्ष्य पूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कृषि, महिला एवं बाल विकास, कोविड-19, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) सहित संबंधित विभागों की समीक्षा की गई।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं की जो सूची है उसमें किसान को समय से उवर्रक का वितरण, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि, राषन हेतु पात्रता पर्ची जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर अधिकारी विशेष ध्यान दें। उन्होंने जिले में आबकारी विभाग को सचेत किया कि उनके कार्य क्षेत्र में कोई दुर्घटना नहीं हो। सतकर्ता से काम लेंगे लोक संपत्ति प्रबंधन की समस्त जानकारी शासन के निर्देशानुसार पोर्टल पर डालना सुनिष्चित करें। इसके पहले उनके द्वारा समस्त विभागों की अलग-अलग समीक्षा की गई जिसमें उद्योग विभाग की समीक्षा करते समय उन्होंने स्थानीय निवेषकों, युवाओं बेरोजगारों को प्राथमिकता से उद्योग की गतिविधियों में शामिल करने के निर्देश जारी किये।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि जिले में ही एंटरप्रेन्योर तैयार करें। स्थानीय लोगों को रोजगार तो देना ही है किंतु उद्योग में निवेष में भी उन्हें प्राथमिकता से आगे आने का मौका दें। परियोजना अधिकारी डूडा मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत को सेल्फ हेल्प गु्रप के माध्यम से आजीविका के नये आयाम की तरफ अग्रसर होने का संदेश दिया। उन्होंने यूरिया डीएपी की समीक्षा करते हुये कहा कि जिले में मांग किये जाने पर एक रैक यूरिया और एक रैक डीएपी की मांग शासन स्तर से की। साथ ही उन्होंने आष्वस्त किया कि अति शीघ्र जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी उपलब्ध रहेगा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में यूरिया डीएपी की कालाबाजारी बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके मालवीय, एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत, पृथ्वीपुर तरूण जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी, उप संचालक कृषि एसके श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बृजेश त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर आशीष भार्गव ने ग्राम जुगयाई का किया भ्रमण
प्रवेश प्रजापति सागर संभाग हेड ADNews24
निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव द्वारा आज ग्राम जुगयाई का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान श्री भार्गव द्वारा म. प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत संचालित बांस उत्पाद निर्माण प्रशिक्षण एवं महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित सिलाई सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित बांस उत्पादों को बाजार की उपलब्धता हाट बाजारों में दुकान लगाये जाने हेतु निर्देशित किया।
श्री भार्गव ने महिला स्व सहायता समूहों को शासन द्वारा संचालित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देशित किया, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति एवं सामाजिक स्थिति में सुधार आ सके। भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी यू.एन.मिश्रा, बीआरसीसी राजेश पटैरिया, म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित अजय दुवे, जिला प्रबंधक एमईडी श्रीमति प्रतिमा गुप्ता, ब्लॉक मिशन मैनेजर निवाड़ी प्रकाश पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
रेंजर जतारा की अनूठी पहल: रेंज स्टॉफ और ग्रामीणों के साथ शुरू किया सामूहिक भोजन कार्यक्रम
सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...

-
*🌞सूर्योदय :-* 05:49 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:01 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
रविकांत दुबे जिला प्रमुख ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय भाषा अध्ययन केंद्र में संस्कृत विभाग द्वारा आज संस्कृत दिवस का आयोजन मंगलवार क...
-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र मे ही ये संभव है कि जब आधी संसद सडक पर हो और सरकार हंगामें के बीच आधा दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण विधेयक पारित ...
-
ग्वालियर. प्रदेश के वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और साहित्यकार राकेश अचल के नवीन कविता संग्रह 'बेटे से बतरस' का लोकार्पण सोमवार को आईटीएम के...