गुरुवार, 1 मई 2025

1 मई 2025 गुरुवार का पंचांग

*🌞चोघडिया, दिन*

शुभ 05:42 - 07:21 शुभ

रोग 07:21 - 09:00 अशुभ

उद्वेग 09:00 - 10:39 अशुभ

चर 10:39 - 12:18 शुभ

लाभ 12:18 - 13:58 शुभ

अमृत 13:58 - 15:37 शुभ

काल 15:37 - 17:16 अशुभ

शुभ 17:16 - 18:55 शुभ

*🌘चोघडिया, रात*

अमृत 18:55 - 20:16 शुभ

चर 20:16 - 21:37 शुभ

रोग 21:37 - 22:57 अशुभ

काल 22:57 - 24:18*अशुभ

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)

जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।

मो . 9425187186

बुधवार, 30 अप्रैल 2025

प्रशनाकुल बिरादरी, बनाम देशद्रोह

 

राजा जंगल का हो या हमारी बस्ती का डरता है तो केवल मचान से डरता है. ये बात मै अपनेतजुर्बे से कह रहा हूँ. मुमकिन है कि आपका तजुर्बा मेरे तजुर्बे से अलग हो. जंगल हो या कोई मुल्क चलता कानून से ही है. हां कभी-कभी उलट-पलट हो जाती है. कभी देश जंगल और कभी जंगल देश हो जाता है.

राजा कहीं का भी हो, प्रजा और राज्य की रक्षा का दायित्व उसी के ऊपर होता है. सुरक्षा चाहे आंतरिक हो या बाह्य जिम्मेदारी राजा की ही बनती है, लेकभी कभी हालात ऐसे बनते हैं कि राजा को असुरक्षा का अनुभव होने लगता है.. असुरक्षा के संकेत मिलने लगते हैं घटनाक्रम से. ऐसे में राजा धीरे धीरे सक्रिय होता है. अपनी पुलिस, फौज, कानून सबको तैयार करता है.

राजा बाहर घूमने जाता है तब भी उसको देश की, जंगल की फिक्र बनी ही रहती है. कुछ घटनाएं राजा की नींद उडा देती हैं. मिसाल के तौर पर हमारे यहाँ पिछले दिनों देश के भीतर वक्फ बोर्ड कानून के खिलाफ वगावत, या देश में पहलगाम जैसा कोई  अप्रत्याशित हत्याकांड.तब राजा को सक्रिय होना पडता है.ऐसे में यदि पत्ता भी खडकता है तो राजा के कान कडे हो जाते हैं. राजा किसी भी तरह की प्रश्नाकुलता, प्रतिकार, असहमति बर्दाश्त नहीं करता. जिससे तकलीफ होती है उसका निषेध करता है.

आजकल जंगल हो मुल्क दोनों जगह यूट्यूब वाले सबसे बडा खतरा बन गये हैं आंतरिक सुरक्षा के लिए. अनेक यूट्यूब चैनल बंद करा दिए गये. अनेक कतार में हैं. कभी गिरजेश वशिष्ठ पर गाज गिरी तो कभी संजय शर्मा पर. यूट्यूब का इस्तेमाल करने वाला कोई भी नर नारी हो यदि सत्ता प्रतिष्ठान के खिलाफ जबान खोलता है या सवाल करता है तो उससे आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो जाता है. ऐसे तत्वों को आप शहरी नक्सली कह सकते हैं. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है. किया जाना चाहिए या नहीं ये बाद में अदालतें तय करतीं हैं.

जंगल हो या मुल्क केवल डराता है धमकाता है. लोग जब नहीं डरते तो फिर राजा हो रानी उसे देश में इमरजेंसी लगाना पडती है. इमरजेंसी भी दो तरह की होती है. एक श्रीमती इंदिरा गांधी वाली घोषित इमरजेंसी और दूसरी होती है अघोषित इमरजेंसी.

मै  उन खुशनसीब देशवासियों जैसा हूँ जिन्होने दोनों तरह की इमरजेंसियां देखी और उनका सामना किया है. कोई भी इमरजेंसी अच्छी नहीं होती और कोई भी इमरजेंसी सौ फीसदी खराब नहीं होती. दरअसल इमरजेंसी में नुकसान जनता का ही होता है. कल भी हो चुका है, आज भी हो रहा है. इसके बाद भी इमरजेंसी और मुगलिया सल्तनत में भेद है. इतिहास से मुगलकाल विलोपित किया जा सकता है, इमरजेंसी का शासनकाल नहीं. क्योंकि एक सनातन देशी है एक मुगलिया.

हमने वो इमरजेंसी भी देखी जिसमें 19महीने जेलें विपक्षी नेताओं, कार्यकर्ताओ से ठसाठस भरी रहीं. तब यूट्यूब नहीं थी लेकिन चार संवाद एजेंसियां थीं, उनहें एक कर दिया गया थ. अखबारों पर पहरे थे, कुछ लोग सुकून से थे तो कुछ डरे हुए थे. आज भी बहुत से लोग सुकून से हैं, बहुत से लोग डरे हुए हैं. कहीं बुलडोजर का डर है. कहीं देशद्रोही घोषित होने का डर है. कहीं अकारण जेल जाने का डर है. लेकिन तब भी निडर लोग डरे नहीं. आज भी निडर लोगों की संख्या कम नहीं हैं. राजा भले पहलगाम न पहुचे हों लेकिन तमाम यूट्यूबर वहां पहुंच चुके हैं. कोई राहुल गांधी भी वहाँ लोगों को नजर आए.

आज के माहौल में आप कौन सी इमरजेंसी महसूस कर रहे हैं, ये आप जानें किंतु मुझे तो अपनी कलम और जबान की चिंता है. चिंता है अपनी सनातन प्रश्नाकुलता की जिसके चलते महाभारत और गीता जैसे कालजयी ग्रंथ हमें विरासत में मिले. क्योंकि तब के राजा घोर इमरजेंसी में यानि युद्धभूमि में भी प्रशन करने की आजादी दिए हुए थे. अर्जुन अपने सारथी से प्रश्न कर सकता था, दृष्टिहीन राजा अपने मंत्री संजय से प्रश्न कर सकता था.जिस देश में या जंगल में प्रश्न करने से आंतरिक सुरक्षा खतरे में पडती हो उस देश का, जंगल का भगवान ही रक्षक हो सकता है. आप मान लीजिये कि हम सब यानि हमारा देश, हमारा जंगल सब भगवान के भरोसे है. हमारे भगवान हमारे मन मंदिर में भी हैं और अयोध्या के नये मंदिर में भी. जय सीताराम.

@ राकेश अचल

30 अप्रैल 2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:42 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:54 बजे 

श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण, उत्तरगोल 

*🌧️ऋतु* : ग्रीष्म ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज वैशाख माह शुक्ल पक्ष *तृतीया तिथि*  14:12 बजे  तक फिर चतुर्थी तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज* रोहिणी नक्षत्र 16:17 बजे तक  फिर मृगशिरा नक्षत्र चलेगा।

    *योग* :- आज *शोभन*  है।

*करण*  :-आज  *गर* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा, गंडमूल नहीं है।

*🔥अग्निवास*: आज पृथ्वी पर  है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उत्तर दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 12:19 बजे से 13:58 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:52 बजे से 12:45 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहा*: अक्षय तृतीया, त्रेतायुगादि,भगवान आदिनाथ आहार दिवस

*मुहूर्त* : सगाई,विवाह है  इस के अलावा अबूझ मुहूर्त भी आज हैं।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मेष, चन्द्र-वृष, मंगल-कर्क बुध-मीन, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-मीन, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

 *🌞चोघडिया, दिन*

लाभ 05:42 - 07:21 शुभ

अमृत 07:21 - 09:00 शुभ

काल 09:00 - 10:40 अशुभ

शुभ 10:40 - 12:19 शुभ

रोग 12:19 - 13:58 अशुभ

उद्वेग 13:58 - 15:37 अशुभ

चर 15:37 - 17:16 शुभ

लाभ 17:16 - 18:55 शुभ

*🌘चोघडिया, रात*

उद्वेग 18:55 - 20:15 अशुभ

शुभ 20:15 - 21:36 शुभ

अमृत 21:36 - 22:57 शुभ

चर 22:57 - 24:18*शुभ

 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)

जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।

मो . 9425187186

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

'ध्रुवयंत्र'का त्याग किए बिना हमारी लड़ाई अधूरी

 पहलगाम हत्याकांड  करने वालों का मकसद आतंक  फैलाना था, देश में दस साल से चल रहा हिन्दू ध्रुवीकरण था या पाकिस्तान की कोई आंतरिक मजबूरी ये जान पाना न एन आई ए के लिए आसान है और न हमारे आपके लिए. हकीकत तो केवल ऊपर वाला जानता है, और ऊपर हमारे रामजी भी हैं और आतंकियों के अल्लाह भी. इन दोनों से कौन पूछे. जब हम अपने प्रधानमंत्री से सवाल - जबाब करने के अधिकारी नहीं हैं तो ऊपर वाला तो ऊपरवाला है.सबसे ऊपरवाला.

आतंकियों का पाकिस्तान सरकार का, पाकिस्तान की सेना का मकसद अलग-अलग नहीं हैं. हो भी नहीं सकते क्योंकि तीनों एक दूसरे के पर्याय हैं, पूरक हैं. उनकी कोशिश कामयाब न हो ये हम सबकी जिम्मेदारी है. ये बात मै इसलिए कह रहा हूं कि पहलगाम हत्याकांड का असर अब भोपाल में भी नजर आने लगा है. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार देर रात नशे में धुत युवकों ने रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हेड कांस्टेबल दौलत खान पर हमला कर दिया. आरोपियों ने जवान की वर्दी फाड़ दी, गाली-गलौज की और धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी फरार हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियां भी भोपाल में प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे है. ऐसी छुटपुट वारदातें ऐहतियात से ही रोकी जा सकती हैं किसी 'ध्रुवयंत्र' से नहीं.('ध्रुवयंत्र' यानि हिंदू बनाम मुसलमान करने की तकनीक). यह आर एस एस और भाजपा का प्रिय यंत्र है.

पहलगाम हत्याकांड से बहुत पहले मुगल सम्राट औरंगजेब की तारीफ कर अपनी आफत बुला चुके महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत के मुसलामनों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ उसका खुलकर तमाम देश के लोगों ने, हर जात-धर्म के लोगों ने निंदा की. खासकर तौर पर भारत का मुसलमान चिल्ला-चिल्लाकर ये कह रहा है कि हम भारत सरकार के साथ हैं, आतंकवाद के खिलाफ सरकार को कड़े से कड़ा एक्शन लेना चाहिए.

अबू आजमी ने कहा, "आतंकवादियों ने वहां पर जात (धर्म) पूछकर मारा. भारतवर्ष में आज क्या हो रहा है? जब से ये सरकार आई है, हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा है. लगता है आतंकवादियों को मालूम था कि ये बात करेंगे तो देश के अंदर अशांति फैलेगी...यहां के लोग हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ा रहे हैं. जबकि वहां के आदिल और नजाकत ने किस तरह से काम किया, जितने लोग गए थे वो चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि वहां के मुसलमानों ने हमें बहुत मदद किया.

अबू आजमी एक विधायक भर हैं, किसी पार्टी के सद्र या किसी सूबे के वजीरेआला नहीं हैं इसलिए उनकी बातों को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही, जबकि वे एक बेहद जरूरी बात कर रहे हैं. दुर्भाग्य ये है कि हम बात करना और सुनना ही नहीं चाहते.खासकर मुसलमानों से चाहे वे विधायक हों, सांसद हों या मुख्यमंत्री हों. पहलगाम हत्याकांड के बाद हुई उच्चस्तरीय बैठक से जब वहाँ के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बाहर कर दिया गया तब अबू आजमी की क्या हैसियत  है आखिर ? 

जब सरकार इस नृशंस हत्याकांड के बाद एक मुसलमान मुख्यमंत्री तक का सम्मान नहीं कर रही तो देश के उन आम मुसलमान के सम्मान की बात कौन करे जो कि आतंकी वारदात के खिलाफ सडकों पर हैं. खतरनाक बात ये है कि हिंदू-मुसलमान हमारी कार्यपालिका, विधायका, न्यायपालिका और खबरपालिका पर भी एक ग्रहण की तरह लग चुका है.

भगवान के लिए, अल्लाह के लिए, वाहे गुरु के लिए, जीसस के लिए मुल्क को बचाइए. भारत की पुण्य भूमि आज की तारीख में हम सबकी है. हम सब उसके अन्न जल पर निर्भर हे. हम सब यानि हम सब, केवल हिंदू नहीं. हिंदू उस समय भी बहुसंख्यक थे जब मुगलों और अंग्रेजों के गुलाम रहे. हिंदू आज भी बहुसंख्यक हैं जब हम 78 साल से आजाद हैं. हिन्दू आगे भी बहुसंख्यक ही रहेंगे. अल्पसंख्यक कभी बहुसंख्यक नहीं हो सकते. बहरहाल एक ही गुजारिश है कि आतंकियों, पाकिस्तानी सरकार के मकसद पूरे मत होने दीजिये. हथियारों से हम पाकिस्तान को बार बार हरा चुके है. हम जीत के बाद पाकिस्तान को उसकी पराजित सेना भी वापस कर चुके है. लेकिन जो नहीं कर सके वो है 'ध्रुवयंत्र ' का परित्याग. एक बार करके तो देखिए.

@राकेश अचल

29 अप्रैल 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:43 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:53 बजे 

श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण, उत्तरगोल 

*🌧️ऋतु* : ग्रीष्म ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज वैशाख माह शुक्ल पक्ष *द्वितीया तिथि*  17:31 बजे  तक फिर तृतीया तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज* कृतिका नक्षत्र 18:46 बजे तक  फिर रोहिणी नक्षत्र चलेगा।

    *योग* :- आज *सौभाग्य*  है।

*करण*  :-आज  *बालव* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा, गंडमूल नहीं है।

*🔥अग्निवास*: आज  पाताल में  है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उत्तर दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 15:36 बजे से 17:15 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:53 बजे से 12:46 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहा*: परशुराम जयंती,शिवाजी जयंती

*मुहूर्त* : सगाई,विवाह है अन्य  कोई नहीं हैं।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मेष, चन्द्र-वृष, मंगल-कर्क बुध-मीन, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-मीन, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

 *🌞चोघडिया, दिन*

रोग 05:43 - 07:22 अशुभ

उद्वेग 07:22 - 09:01 अशुभ

चर 09:01 - 10:40 शुभ

लाभ 10:40 - 12:19 शुभ

अमृत 12:19 - 13:57 शुभ

काल 13:57 - 15:36 अशुभ

शुभ 15:36 - 17:15 शुभ

रोग 17:15 - 18:54 अशुभ

*🌘चोघडिया, रात*

काल 18:54 - 20:15 अशुभ

लाभ 20:15 - 21:36 शुभ

उद्वेग 21:36 - 22:57 अशुभ

शुभ 22:57 - 24:18*शुभ

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)

जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।

मो . 9425187186

सोमवार, 28 अप्रैल 2025

तेंदूपत्ता फड़ रैदासपुरा में फड़ मुंशी नियुक्ति में अनुसूचित जाति के लोगों की उपेक्षा

 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के इंजी. राहुल अहिरवार, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश द्वारा जारी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वन परिक्षेत्र बिजावर के तेंदूपत्ता संग्रहण फड़ रैदासपुरा के लिए फड़ मुंशी नियुक्त किया जाना है। इस संबंध में समस्त ग्रामवासियों द्वारा सर्वसहमति से दिनांक 17 अप्रैल 2025 को वन परिक्षेत्र अधिकारी बिजावर को ज्ञापन पत्र दिया गया है और प्रबंधक वन समिति को भी ज्ञापन पत्र की प्रति दी गई है।

ग्रामवासियों की मांग है कि तेंदूपत्ता फड़ संचालन का कार्य ग्राम के ही अनुसूचित जाति के लोगों को दिया जाए, क्योंकि इस फड़ में शत-प्रतिशत तेंदूपत्ता इन्हीं के द्वारा तोड़ी जाती है। लेकिन वन परिक्षेत्र अधिकारी और प्रबंधक वन समिति द्वारा ग्रामवासियों के दिए गए नाम को फड़ मुंशी हेतु नियुक्त करने की सूची में शामिल नहीं किया जा रहा है।

इस संबंध में ग्रामवासियों ने  मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन,  प्रमुख सचिव वन विभाग मध्य प्रदेश शासन, वन मंत्री श्री दिलीप अहिरवार और वन मंडल अधिकारी जिला छतरपुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी बिजावर को आवेदन और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामवासियों का मानना है कि उनकी मांगें जायज हैं और उन्हें अपने अधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि ग्रामवासियों को उनका हक मिल सके।

इन्जीनियर राहुल अहिरवार 

थैलेसीमिया माइनर वाले बच्चों के लिए रक्तदान शिविर 6 मई को सिन्धी धर्मशाला में

ग्वालियर 28 अप्रैल ।  थैलेसीमिया माइनर वाले बच्चों के लिए रक्तदान शिविर ग्वालियर में आयोजन 6 मई को महाराज बाडा स्थित सिन्धी धर्मशाला में सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक किया जा रहा हैं। 

यह शिविर बच्चों को रक्त की कमी से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है। 

हमारी नफरतों की कोई हद नहीं

 

हमारी नफरत की कोई हद नहीं है. इस समय सत्ता प्रतिष्ठान पर जिस तरह अल्पसंख्यको के प्रति नफरत भरी है उसका असर अब हमारी पाठ्य पुस्तको पर भी दिखाई देने लगा है.खबर हैकि दिल्ली की एनसीईआरटी की नई पाठ्यपुस्तकों में कक्षा 7 की किताबों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर्स हटा दिए गए हैं. 

सत्ताप्रतिष्ठान और उसे संचालत दल और संगठन भारत की धरती से अल्पसंख्यकों को खदेडने का ख्वाब देख रहा है. सबसे पहले औरंगजेब पर जोर आजमाइश की. औरंगजेब की कब्र खोदकर उसकी मिट्टी समंदर में डालने का प्लान बनाया पर नाकाम रहे.

 खीजकर अब पाठ्यपुस्तको को निशाना बनाया.इन बदलावों के तहत नए अध्यायों में भारतीय राजवंश, 'पवित्र भूगोल', महाकुंभ और सरकारी योजनाओं पर जोर दिया गया है. ये कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति  और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे 2023 के अनुरूप हैं जो भारतीय परंपराओं, दर्शन, एजुकेशन सिस्टम और स्थानीय संदर्भ पर जोर देते हैं.

एनसीईआरटी के अधिकारियों के मुताबिक, ये पाठ्यपुस्तक का पहला हिस्सा है और दूसरा हिस्सा आने वाले महीनों में जारी किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि पहले हटाए गए हिस्से वापस जोड़े जाएंगे या नहीं.

पाठ्यक्रमों से ये खिलवाड नयी नहीं है. कांग्रेस केराज मे मप्र की किताबों से अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोडी रजधानी थी को हटाया गया था. लेकिन इतिहास इतनी आसानी से नहीं बदलता. इतिहास किताबों के अलावा किंवदंतियों, जनश्रुतियों मे भी जिंदा रहता है. इसे कैसे हटाया जा सकता है.

पिछले दिनों पहलगाम में हुए नृशंस हत्याकांड के बाद विधर्मियो के खिलाफ माहौल बनाने की भी कोशिश की गई लेकिन देश की समझदार जनता ने इसे नाकाम कर दिया. घाटी में आतंकियों के घरों को जमीदोज कर केंद्र सरकार ने ये दिखाने की कोशिश की कि सरकार हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठी है. सरकार को हाथ पर हाथ रखकर बैठना भी नहीं चाहिए. देश की संप्रभुता को चुनौती देने वाले हर तत्व को कुचला जाना चाहिए, लेकिन ये तभी मुमकिन है जब सरकार अपने कार्य व्यवहार से ये प्रमाणित भी करे.

पहलगाम हत्याकांड के बाद अपनी विदेश यात्रा रद्द कर स्वदेश लौटने वाले प्रधानमंत्री यदि घटनास्थल पर जाने के बजाय किसी चुनावी आमसभा में नजर आएं तो आप सरकार के बारे में समझ सकते है.

एनसीईआरटी की किताब में मुगलों को हटाने या महाकुम्भ जोडने से कुछ भी हासिल नहीं होगा.सरकार किताबों से मुगलों को हटा सकती है लेकिन ताज महल का क्या करेगी? वहां तो हर देशी, विदेशी जाता है. लालकिले को हटाए बिना मुगल बार बार याद आते रहेंगे

आपको याद होगा कि सरकार की नयी शिक्षानीति से मुगलों को विस्थापित कर उसका संघीकरण करने का काम पहले ही किया जा चुका है..

@राकेश अचल

28 अप्रैल 2025, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:44 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:53 बजे 

श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण, उत्तरगोल 

*🌧️ऋतु* : ग्रीष्म ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज वैशाख माह शुक्ल पक्ष *प्रतिपदा तिथि*  21:10 बजे  तक फिर द्वितीया तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज* भरणी नक्षत्र 21:37 बजे तक  फिर कृतिका नक्षत्र चलेगा।

    *योग* :- आज *आयुष्मान*  है।

*करण*  :-आज  *किंस्तुघ्न* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा, गंडमूल नहीं है।

*🔥अग्निवास*: आज  पृथ्वी पर  है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पूर्व दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 07:23 बजे से 09:02 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:53 बजे से 12:46 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहा*: 

*मुहूर्त* : सगाई है अन्य  कोई नहीं हैं।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मेष, चन्द्र-मेष, मंगल-कर्क बुध-मीन, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-मीन, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

*🌞चोघडिया, दिन*

अमृत 05:44 - 07:23 शुभ

काल 07:23 - 09:02 अशुभ

शुभ 09:02 - 10:40 शुभ

रोग 10:40 - 12:19 अशुभ

उद्वेग 12:19 - 13:57 अशुभ

चर 13:57 - 15:36 शुभ

लाभ 15:36 - 17:15 शुभ

अमृत 17:15 - 18:53 शुभ

*🌘चोघडिया, रात*

चर 18:53 - 20:15 शुभ

रोग 20:15 - 21:36 अशुभ

काल 21:36 - 22:57 अशुभ

लाभ 22:57 - 24:18*शुभ

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)

जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।

मो . 9425187186

रविवार, 27 अप्रैल 2025

अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ किया जा रहा भेदभाव - डॉ अग्र

आरक्षित वर्ग विरोधी प्रशासन में बैठे अधिकारी एक पक्षीय कार्यवाही कर रहे हैं  

ग्वालियर 26 अप्रैल । मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के स्पष्ट नियम है और समय-समय पर पुनः  जारी किए जा रहे हैं कि दलित और आदिवासियों को यानी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अधिकारी कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए, लेकिन इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आरक्षित वर्ग विरोधी अधिकारी इन वर्गों को शासन के नियम होते हुए भी भेदभाव कर पीड़ित कर रहे हैं निलंबित कर रहे हैं ।

 यह आरोप आरक्षित वर्ग वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ (अवाक्स) के प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने लगाया है उदाहरण के लिए दतिया के सीएमएचओ डॉ हेमंत मंडेलिया जो दलित हैं जिला श्योपुर के सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग दोनों को निलंबित किया गया है लेकिन दूसरे के अधिकारियों की दर्जनों शिकायतें हैं जांचो में भी दोषी हैं उनको निलंबित नहीं किया जाता । जिस प्रकार दलित और आदिवासी वर्ग के अधिकारी कर्मचारीयों के बिरुद्ध कार्यवाही की जाती है उसी प्रकार दूसरे वर्ग के अधिकारियों पर कर्मचारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती यह हम और आपको समझाना पड़ेगा जबकि शासन के स्पष्ट नियम है कि अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारी कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव ने किया जाए लेकिन खुलेआम भेदभाव किया जा रहा है इन वर्गों के अधिकारी कर्मचारियों को पीड़ित किया जा रहा है उत्पीडित किया जा रहा है लेकिन हमारे वर्गों के संगठन सम्मेलन सम्मान समारोह करने में मस्त है पीड़ित अधिकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाने में और अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने में पीछे है ।

27 अप्रैल 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:45 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:52 बजे 

श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण, उत्तरगोल 

*🌧️ऋतु* : ग्रीष्म ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज वैशाख माह कृष्ण पक्ष *अमावस्या तिथि*  25:00 बजे  तक फिर प्रतिपदा तिथि चलेगी।

💫 *नक्षत्र आज* अश्वनी नक्षत्र 24:38 बजे तक  फिर भरणी नक्षत्र चलेगा।

    *योग* :- आज *प्रीति*  है।

*करण*  :-आज  *चतुष्पद* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा नहीं है भद्रा  गंडमूल है।

*🔥अग्निवास*: आज  पृथ्वी पर  है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पश्चिम दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 17:14 बजे से 18:53 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:53 बजे से 12:46 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहा*: देव पितृ कार्य वैशाख अमावस्या 

*मुहूर्त* : -  कोई नहीं हैं।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मेष, चन्द्र-मेष, मंगल-कर्क बुध-मीन, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-मीन, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

*🌞चोघडिया, दिन*

उद्वेग 05:45 - 07:24 अशुभ

चर 07:24 - 09:02 शुभ

लाभ 09:02 - 10:40 शुभ

अमृत 10:40 - 12:19 शुभ

काल 12:19 - 13:57 अशुभ

शुभ 13:57 - 15:36 शुभ

रोग 15:36 - 17:14 अशुभ

उद्वेग 17:14 - 18:53 अशुभ

*🌘चोघडिया, रात*

शुभ 18:53 - 20:14 शुभ

अमृत 20:14 - 21:36 शुभ

चर 21:36 - 22:57 शुभ

रोग 22:57 - 24:18*अशुभ

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)

जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।

मो . 9425187186

Featured Post

कितना है मोदी जी के मौन का महत्व

  भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के बाद दुनिया बोल रही है लेकिन हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने मौन व्रत धारण कर रखा ...