मंगलवार, 6 मई 2025
माकटेल से माकड्रिल तक की नौबत
मंगलवार 6 मई 2025, का पंचांग
*सूर्योदय :-* 05:38 बजे
*सूर्यास्त :-* 18:58 बजे
श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*
*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*
*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण, उत्तरगोल
*🌧️ऋतु* : ग्रीष्म ऋतु
*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* -
आज वैशाख माह शुक्ल पक्ष *नवमी तिथि* 08:358 बजे तक फिर दशमी तिथि चलेगी।
💫 *नक्षत्र आज* मघा नक्षत्र 15:51 बजे तक फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र चलेगा।
*योग* :- आज *ध्रुव* है।
*करण* :-आज *कौलब* हैं।
💫 *पंचक* :- पंचक, भद्रा नहीं है।गंडमूल 15:51 तक है।
*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।
☄️ *दिशाशूल* : आज उत्तर दिशा में।
*🌚राहूकाल* :आज 15:38 बजे से 17:18 बजे तक अशुभ समय है।
*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:52 बजे से 12:45 बजे तक शुभ है।
प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।
*पर्व त्यौहा*:
*मुहूर्त* :
🪐 *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-
सूर्य-मेष, चन्द्र-सिंह, मंगल-कर्क बुध-मीन, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-मीन, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन
हर्षल-मेष में आज है।
*🌞चोघडिया, दिन*
रोग 05:38 - 07:18 अशुभ
उद्वेग 07:18 - 08:58 अशुभ
चर 08:58 - 10:38 शुभ
लाभ 10:38 - 12:18 शुभ
अमृत 12:18 - 13:58 शुभ
काल 13:58 - 15:38 अशुभ
शुभ 15:38 - 17:18 शुभ
रोग 17:18 - 18:58 अशुभ
*🌘चोघडिया, रात*
काल 18:58 - 20:18 अशुभ
लाभ 20:18 - 21:38 शुभ
उद्वेग 21:38 - 22:58 अशुभ
शुभ 22:58 - 24:18*शुभ
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)
जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।
मो . 9425187186
सोमवार, 5 मई 2025
जातिगत जनगणना राहुल गांधी की अडिग लडाई और सामाजिक न्याय की जीत: रवि सक्सैना
ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रवि सक्सैना ने कहा है कि देश में होने जा रही जातिगत जनगणना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अडिग लडाई और सामाजिक न्याय की जीत है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि वह स्पष्ट करे कि देश में जातिगत जनगणना कब से होगी इसकी समय सीमा तय करे।
मप्र के वरिष्ठ प्रवक्ता रवि सक्सैना ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अडिग रवैये के चलते जातिगत जनगणना सें लेकर नीतिगत सुधारों को लेकर भाजपा को झुकना पडा। उन्होंने कहा कि राुहल गांधी ने भाजपा के वंचित विरोधी नीतियों की पोल खोली और 2023-2024 में संसद से लेकर अपनी रैलियों , प्रेस वार्ताओं सोशल मीडिया पर इस मुददे को सजगता से उठाया। वहीं तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण को एक पारदर्शी समावेशी माडल के रूप में प्रस्तुत करते हुये आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से हटाने की मांग उठाई। और भाजपा को वंचित और पिछडा वर्ग विरोधी मानसिकता को उजागर किया। इसी प्रकार से किसानों से लेकर करोना , नोटबंदी जीएसटी आदि मुददे को भी सजगता से उठाया।
उन्होंने कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी के नेतृत्व में एक समावेशी , न्यायपूर्ण और प्रगतिशील मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए कटिबद्ध है। हम मप्र की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम जनता की लडाई को और मजबूत करेंगे और भाजपा की हर जनविरोधी नीति का डटकर मुकाबला करेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, शहर जिलाध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, राम पांडे आदि मौजूद थे।q
चंदेरा पुलिस ने हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में थाना चंदेरा पुलिस द्वारा हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। जमीनी विवाद एवं बकरियों के खेत में घुस जाने के विवाद पर आरोपियों द्वारा बांस के डंडो से पीटकर मृतक की गई थी हत्या।
जानकारी के अनुसार फरियादी पंचम अहिरवार पिता स्व० सरियां अहिरवार उम्र 50 साल निवासी सैन्यावाला खिरक ग्राम मैंदवारा ने थाना चंदेरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 02.05.2025 को सुबह करीब 11.00 बजे मेरा भाई उमेश अहिरवार बकरी चराकर मेरे अर्शियाना हार-खेत मैंदवारा में बने कुंआ में पानी पीने गया था। जो अचानक बकरियां चरते-चरते धर्मपाल यादव के खेत तरफ चली गईं। जिस बात से नाराज होकर आरोपीगण 1. धर्मपाल यादव पिता रतन उर्फ रतना यादव उम्र 50 वर्ष 2. उपेन्द्र यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 26 वर्ष 3. दीपक यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम मैंदवारा नें एकराय होकर जान से मारनें की नियत से लाठी डंडों और लात-घूंसों से मारपीट गंभीर चोटें पहुँचाई जिस कारण उमेश अहिरवार की मौत हुयी है। थाना चंदेरा पर फरियादी की रिपोर्ट लेख कर तत्काल कार्यवाही कर अप. क्र. 83/25 धारा 296,115(2),118(1),103(1), 3 (5) बीएनएस 3 (1) द, 3 (1)ध,3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो क़ो सूचित किया गया।
*वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देष*-
अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई, अति. पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम के निर्देशन में एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम मार्गदर्शन में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमें गठित की गईं।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*- गठित पुलिस टीमों द्वारा व सायबर सेल की सहायता से आरोपियों की तलाश अलग-अलग स्थानों पर की जाकर दबिश दी गई जो दिनाँक 04.05.25 को आरोपीगणों को थाना चंदेरा अंतर्गत मेंदवारा जंगल से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
*गिरफ्तार आरोपियों का विवरण* -
1- धर्मपाल यादव पिता रतन उर्फ रतना यादव उम्र 50 वर्ष
2- उपेन्द्र यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 26 वर्ष
3- दीपक यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 21 वर्ष
सभी निवासी ग्राम मैंदवारा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़
*जब्त सामग्री* - घटना में प्रयुक्त बांस के डंडे आरोपियों की निशानदेहि पर आरोपियों के खेत में बने पक्के मकान से जब्त किये गये।
*घटना का कारण* - मृतक एवं आरोपियों का पुराना जमीनी विवाद तथा घटना दिनांक क़ो मृतक की बकरीया आरोपियों के खेत में चले जाने से होने बाले विवाद के कारण।
*सराहनीय कार्यवाही*- थाना प्रभारी चंदेरा उनि. नीतू खटीक, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सायबर सेल प्रभारी मयंक नगाईच, सउनि. करनसिंह यादव , प्र.आर. रहमान खान, प्र.आर. 283 बृजेश, प्र.आर. 56 अरविन्द सेन, आर. 201 संतोष, आर. 9 आशुतोष, आर. 566 योगेन्द्र, आर. 437 जितेन्द्र, आर. 711 मोहित, आर. 632 रुपेश, आर. 729 वीरन, आर. 62 अरुणं, आर. 217 बृजेश, आर. 142 राजेश, आर. 133 राहुल, आर. 429 हदेश बुंदेला, आर. चालक 667 अरविन्द, म.आर. 423 अंकिता, म. आर. 497 सुनीता, म.आर. 432 रुचि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तारशुदा उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध थाना चंदेरा में पूर्व में भी मार-पीट के कई अपराध पंजीबद्ध हैं।
पाकिस्तान से लडो, हिमांशी से नहीं
मुझे कभी कभी राष्ट्र के अंधभक्तों पर तरस आता है. वे पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाली अपनी सरकार से लडने के बजाय उस शहीद की पत्नी के खिलाफ लड रहे हैं जो अपने पति की शहादत का इस्तेमाल हिंदू मुसलमान के बीच खाई पैदा करने के खिलाफ है.गनीमत है कि शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के बयान पर ट्रोलिंग को महिला आयोग ने गलत बताया। आयोग ने कहा कि किसी महिला को उसकी राय या निजी जीवन के आधार पर निशाना बनाना उचित नहीं। हर महिला की गरिमा और सम्मान जरूरी है।
आपको बता दें कि 22अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले के बाद हिमांशी नरवाल ने अपील की थी कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना न बनाएं। उन्होंने कहा था कि हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के पीछे पड़ें। हिमांशी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।क्योंकि हिमांशी को पछियाने वाले पहलगाम हमले का इस्तेमाल ध्रुवीकरण के लिए करना चाहते हैं.
हिमांशी नरवाल के समर्थन में न प्रधानमंत्री जी आए न गृहमंत्री जी लेकिन महिला आयोग ने हिम्मत दिखाई हिमांशी के समर्थन की.महिला आयोग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बयान जारी कर कहा है कि शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल की सोशल मीडिया पर आलोचना दुर्भाग्यपूर्ण है। आयोग ने माना कि हिमांशी के बयान से हर कोई सहमत नहीं हो सकता, लेकिन असहमति जताने का तरीका संविधान के दायरे में और सभ्य होना चाह आयोग ने यह भी याद दिलाया कि हिमांशी के पति को धर्म पूछकर गोली मारी गई, जिससे देश में गुस्सा है। लेकिन ऐसे समय में भी किसी महिला को ट्रोल करना उचित नहीं है। इसको लेकर आयोग ने कहा कि हर महिला की गरिमा और सम्मान मूल्यवान है, और ऐसे राष्ट्रीय दुख के समय में भी अभिव्यक्ति का तरीका मर्यादित होना चाहिए।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और गोली मार दी. पिछले एक पखवाडे से देश इस घटना के खिलाफ भारत सरकार की ओर से की जाने वाली कार्रवाई का इंतजार कर रहा है किंतु अंधभक्त हिमांशी के पीछे पडे हैं. अंधभक्त हर उस कोशिश के खिलाफ हैं जो सरका से सवाल करती है. फिर चाहे वो नेहा राठौर हो चाहे हिमांशी नरवाल.
हिमांशी इस देश की समरसता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले असंख्य लोगों की प्रतिनिधि है. उसे सुरक्षा और संरक्षण की जरूरत है. उसका विरोध, उसकी निंदा राष्ट्रद्रोह है. हम सब हिमांशी के साथ हैं. हिमांशी ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. ऐसा बलिदान किसी अंधभक्त ने नहीं किया. अंधभक्तों के आराध्य तो पीडितों से मिलने काश्मीर जाने के बजाय मधुबनी पहुंच गए थे.
@राकेश अचल
सोमवार 5 मई 2025, का पंचांग
*सूर्योदय :-* 05:38 बजे
*सूर्यास्त :-* 18:57 बजे
श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*
*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*
*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण, उत्तरगोल
*🌧️ऋतु* : ग्रीष्म ऋतु
*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* -
आज वैशाख माह शुक्ल पक्ष *अष्टमी तिथि* 07:35 बजे तक फिर नवमी तिथि चलेगी।
💫 *नक्षत्र आज* आश्लेषा नक्षत्र 14:00 बजे तक फिर मघा नक्षत्र चलेगा।
*योग* :- आज *वृद्धि* है।
*करण* :-आज *बव* हैं।
💫 *पंचक* :- पंचक, भद्रा नहीं है।गंडमूल है।
*🔥अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।
☄️ *दिशाशूल* : आज पूर्व दिशा में।
*🌚राहूकाल* :आज 07:18 बजे से 08:58 बजे तक अशुभ समय है।
*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:52 बजे से 12:45 बजे तक शुभ है।
प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।
*पर्व त्यौहा*: दुर्गाष्टमी, श्री सीता नवमी,श्री बगुलामुखी जयंती, भगवान सुमतिनाथ जी तप
*मुहूर्त* :
🪐 *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-
सूर्य-मेष, चन्द्र-कर्क, मंगल-कर्क बुध-मीन, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-मीन, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन
हर्षल-मेष में आज है।
*🌞चोघडिया, दिन*
अमृत 05:38 - 07:18 शुभ
काल 07:18 - 08:58 अशुभ
शुभ 08:58 - 10:38 शुभ
रोग 10:38 - 12:18 अशुभ
उद्वेग 12:18 - 13:58 अशुभ
चर 13:58 - 15:38 शुभ
लाभ 15:38 - 17:18 शुभ
अमृत 17:18 - 18:58 शुभ
*🌘चोघडिया, रात*
चर 18:58 - 20:18 शुभ
रोग 20:18 - 21:38 अशुभ
काल 21:38 - 22:58 अशुभ
लाभ 22:58 - 24:18*शुभ
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)
जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।
मो . 9425187186
रविवार, 4 मई 2025
भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने कार्यकर्ताओं संग किया युवा प्रतिभाओं का सम्मान
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने वरिष्ठ पदाधिकारी संग मिलकर जिले व समाज का नाम रोशन करने वाले युवा सिद्धार्थ कौशल पिता राजेश कौशल कुट्टी (पदस्थ पुलिस विभाग), जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम अच्छी रैंक के साथ क्वालीफाई किया एंव संतोष कुशवाहा निवासी बानपुर रोड ने सिविल जज सेकंड डिवीजन कड़ी मेहनत से क्वालीफाई किया, सभी का जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत द्वारा शाल- श्रीफल व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि आज हमारे जिले के युवा पीढ़ी सभी क्षेत्रों में अपने जिले , समाज व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं, वह गरीब परिवार से उठकर अपनी मेहनत - लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं, भाजपा सरकार द्वारा युवाओं की मेहनत के कौशल को देखते हुए विभिन्न योजनाएं चलाकर उन्हें वैश्विक मंच प्रदान कर रही है। भाजपा पदाधिकारीयों में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रोहित खटीक, अभिषेक खरे रानू, रीतेश भदौरा व अंकित तोमर, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, महेश गिरी, नरेश तिवारी, पार्षद राजीव जैन वर्धमान,विभा श्रीवास्तव, संध्या सोनी, हरप्रसाद कुशवाहा, आदित्य योगी,हिमांशु तिवारी, स्वप्निल तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जेवर पुलिस ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर भेजा जेल
Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ
अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा फरार ,इनामी, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम ,एसडीओपी अभिषेक गौतम जतारा के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा के अपराध क्रमांक 138/2019 धारा 376 506 आईपीसी मैं वर्ष 2023 से फरार स्थाई वारंटी ओम प्रकाश अहिरवार पिता मुन्नालाल अहिरवार उम्र 29 साल निवासी ग्राम उपरारा थाना चंदेरा को आज दिनांक 4/ 5 /2025 को मुखबिर की सूचना पर चौकी जेवर पुलिस ने ग्राम उपरारा से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय जतारा पेश किया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक, चौकी जेवर से सहायक उप निरीक्षक रेवाराम ,आरक्षक राजकुमार, आरक्षक धीरेंद्र यादव, आरक्षक सुनील यादव ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
भूल जाइए पहलगाम, आइए बद्रीधाम
घटनाएं, दुर्घटनाएं भूलने के लिए ज्यादा याद रखने के लिए कम होती हैं. आपको भी सरकार की तरह 22अप्रैल को हुए पहलगाम हत्याकांड को भूलकर अपने काम धंधे पर लग जाना चाहिए. किसी हादसे से दुनिया रुक नहीं जाती. हिरोशिमा नागासाकी से पहलगाम हत्याकाके बीच दुर्दिनों की लंबी फेहरिश्त है. किस किस को याद कीजिए, किस किस को रोइए,,,,
अब देखिए न चारधाम में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। पूरा मंदिर फूलों से सजाया गया है। इस मौके पर मंदिर पर फूलों की वर्षा की गई। कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और भगवान बद्रीविशाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और इसे हिंदुओं के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है। बता दें कि गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट पहले ही खुल चुके हैं। चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है।किसी को फुर्सत नहीं सरकार से सवाल करने की?
राजनीतिक दल अपना काम कर रहे हैं, कारोबारी अपना कारोबार कर रहे हैं. रो सिर्फ वे लोग रहे हैं जिनके परिजन मारे गए हैं. हमारे बुंदेलखंड में कहावत हैकि जिसका मरता है वही रोता है. दूसरा तो रोने का दिखावा करता है. ध्रुवीकरण चालू आहे. महाराष्ट्र देश का सबसे महत्वपूर्ण सूबा है. यहाँ भी ध्रुवीकरण जारी है.उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने शनिवार को राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से गठबंधन के संकेत दिए है। पार्टी ने एक्स पर लिखा- मुंबई और महाराष्ट्र के हित के लिए एकजुट होने का समय आ गया है। पार्टी कार्यकर्ता मराठी गौरव की रक्षा के लिए तैयार हैं।
इससे पहले 19 अप्रैल को राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव से गठबंधन पर कहा था कि, 'उद्धव से राजनीतिक मतभेद हैं, विवाद हैं, झगड़े हैं, लेकिन यह सब महाराष्ट्र के आगे बहुत छोटी चीज हैं। महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित के लिए साथ आना कोई बहुत बड़ी मुश्किल नहीं है।'
राज ठाकरे ने अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर के यू-ट्यूब चैनल पर यह बात कही थी। इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वह छोटी-मोटी लड़ाइयां छोड़कर आगे बढ़ने को तैयार हैं। बशर्ते महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों को बर्दाश्त न किया जाए।
मैने कहा देश, दुनिया किसी के लिए रुकती नहीं है. कहाँ रुकती है? मप्र में सरकार नहीं रूक रही. एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार 5 हजार करोड का ऋण लेने जा रही है. कर्ज का घी, कंबल ओढकर पी. कर्ज हर सरकार की मजबूरी है. केंद्र सरकार भी जनता के लिए बार बार कर्जदार बनती है और राज्य सरकार भी. दैनों जनता की साख पर कर्ज लेती है. हमारे यहाँ तो ऋण कहा जाता है. हम पितृ ऋण अदा करते हैं. सरकार का कोई पिता नही होता, जनता जनार्दन होती है.उसी के लिए सरकार को कर्जदार होना पडता है.
पहलगाम हत्याकांड का मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी पर कोई असर नहीं पडा. उनके अंगने में जैकलिन को नाचना था सो नाची. असली और खानदानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पापा भी ये सब इंतजाम नहीं कर पाए थे. तोमर ने कुछ वर्ष पहले अपने पिता के मृत्युभोज में मात्र एक बोरी शक्कर गलवाकर आदर्श प्रस्तुत किया था. तब मैने संपादकीय लिखकर उसे सराहा था. लेकिन आज मै मेला मैदान में शाही शादी की दावत पर गूंगा हूँ. कुछ नहीं लिख पा रहा. किसी की खुशियों पर टिप्पणी करना पत्रकारिता नहीं है. हालांकि मैने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की बेटी चित्रांगदा और बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया की शाही शादी में फिजूलखर्ची और सरका संसाधनों के दुरुपयोग पर खूब लिखा था.दुरुपयोग आज भी हो रहा है, बल्कि ज्यादा हो रहा है. पूरा शहर हलकान है युवराज के लिए आयोजित दावत ए वलीमा में उमडने वाली आम और खास भीड की वजह से.
सब जानते हैं कि मै बिना राग, द्वेष के लिखता रहा हूं. आगे भी लिखता रहूँगा, क्योंकि मुझे अपने सिवा किसी और से डर नहीं लगता. डरने वाली जमात अलग है. ये जमात भी पहलगाम को भूलकर नाच रही है, अभिनंदन कर रही है. पुलिस कप्तान से पिट रही है.पिट तो जनता भी रही है, लेकिन बचाने वाला कोई नहीं है.जागते रहो!
@राकेश अचल
रविवार 4 मई 2025, का पंचांग
*सूर्योदय :-* 05:39 बजे
*सूर्यास्त :-* 18:57 बजे
श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*
*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*
*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण, उत्तरगोल
*🌧️ऋतु* : ग्रीष्म ऋतु
*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* -
आज वैशाख माह शुक्ल पक्ष *सप्तमी तिथि* 07:18 बजे तक फिर अष्टमी चलेगी।
💫 *नक्षत्र आज* पुष्य नक्षत्र 12:53 बजे तक फिर आश्लेषा नक्षत्र चलेगा।
*योग* :- आज *गंड* है।
*करण* :-आज *वणिज* हैं।
💫 *पंचक* :- पंचक नहीं है भद्रा 07:18 बजे से 19:21 बजे तक है गंडमूल 12:53 बजे से है।
*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।
☄️ *दिशाशूल* : आज पश्चिम दिशा में।
*🌚राहूकाल* :आज 17:17 बजे से 18:57 बजे तक अशुभ समय है।
*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:52 बजे से 12:45 बजे तक शुभ है।
प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।
*पर्व त्यौहा*: जैन अष्टमी
*मुहूर्त* :
🪐 *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-
सूर्य-मेष, चन्द्र-कर्क, मंगल-कर्क बुध-मीन, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-मीन, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन
हर्षल-मेष में आज है।
*🌞चोघडिया, दिन*
उद्वेग 05:39 - 07:19 अशुभ
चर 07:19 - 08:59 शुभ
लाभ 08:59 - 10:38 शुभ
अमृत 10:38 - 12:18 शुभ
काल 12:18 - 13:58 अशुभ
शुभ 13:58 - 15:38 शुभ
रोग 15:38 - 17:17 अशुभ
उद्वेग 17:17 - 18:57 अशुभ
*🌘चोघडिया, रात*
शुभ 18:57 - 20:17 शुभ
अमृत 20:17 - 21:37 शुभ
चर 21:37 - 22:58 शुभ
रोग 22:58 - 24:18*अशुभ
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)
जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।
मो . 9425187186
Featured Post
जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग वन अपराधों के...

-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग वन अपराधों के...
-
ग्वालियर 6 मई । दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) के प्रतिनिधि मंडल ने आज ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौह...
-
ग्वालियर 8 मई । नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की...
-
Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ चंदेरा – भाजपा सरकार दलितों के हक और अधिकार के लिए बड़े बड़े दावे और डींगे छोड़ती है तो वहीं भाजपा...
-
मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...