बुधवार, 7 मई 2025

अंतत: आपरेशन सिंदूर शुरु, प्रहार का स्वागत

 

कहते हैं 'देर आयद, दुरुस्त आयद'.आधी रात के बाद, जब आतंकवादी चैन की नींद सो रहे, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमलों के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी.हम युद्ध के समर्थक नहीं हैं किंतु भारत की संप्रभुता पर हुए दुस्साहसिक हमले के प्रतिकार के लिए जबाबी कार्रावाई आवश्यक मानते हैं

हमने बहुत पहले ही कह दिया था कि मुल्क युद्द के मुहाने पर है.भारतीय सेना ने रात 1.44 बजे जारी किए गए एक बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए. जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को टारगेट कर हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.

भारत की ओर से लक्ष्यवेधी प्रहार किया गया है.भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया है जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित  किया जा रहा था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रातभर चले सटीक हमलों में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड भी हैं.

इस युद्ध की नौबत ही न आती यदि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता, पोषता नहीं.अच्छी बात ये है कि पाकिस्तान को हर समय इमदाद देने वाले अमेरिका ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है.अमेरिकी के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि-  ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीबी नज़र रख रहा हूं. मैं आज पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से सहमत हूं. उम्मीद है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा. शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी.

आधी रात को पाकिस्तान पर हमले के बाद भारतीय विमानन प्राधिकरण ने पाकिस्तान सीमा से लगे एयरपोर्ट को बंद कर दिया है. श्रीनगर, जम्‍मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से ऑपरेट होने वाली सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. विमान कंपनियों ने यात्रियों से स्टेट्स चेक करके ही घर से निकलने को कहा है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सोची-समझी सैन्य प्रतिक्रिया माना जा रहा है. पाकिस्तान के पंजाब के मुरीदके पर हमला शामिल था. यह लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय का घर है. इसे पाकिस्तान की “आतंक नर्सरी” के रूप में जाना जाता है. मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और उसके प्रमुख संगठन जमात-उद-दावा का मुख्यालय लगभग 200 एकड़ में फैला हुआ है. यहां मस्जिदें, स्कूल, अस्पताल, खेत और एक आतंकी प्रशिक्षण शिविर शामिल हैं.

पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी किया है. उन्होंने माना है कि भारत ने उनके 6 जगहों पर हमला किया है. 24 मिसाइल दागे गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इसमें ज्यादातर मस्जिद हैं, जहां से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी पैदा करता था.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते, बुधवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द रहेंगी. इसके अलावा, जम्मू, धर्मशाला लेह और अमृतसर के एयरपोर्ट्स भी बंद किए गए हैं जिसके चलते फ़्लाइट ऑपरेशंस पर असर पडेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नजर बनाए रखी. देर रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए. सेना के ऑपरेशन के दौरान रक्षा मंत्रालय में सारी रात अफसर मौजूद रहे. शायद इसी वजह से पिछले दो दिन से आर्मी का स्ट्रेट कॉम मीडिया के लिए बंद रखा गया था.

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक पाकिस्तानी फाइटर जेट जेएफ-17 गिरा है. जिसका वीडियो स्थानीय युवक ने बनाया. हालांकि फाइटर में पायलट नहीं हैं. स्थानीय लोग उस फाइटर जेट को देखने के लिए वहां पहुंच रहे है.

 सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों के अपने समकक्षों से बात की है और पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी कैम्पस पर भारत के मिसाइल हमलों के बारे में जानकारी दी है. इनमें अमेरिका, यूके, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक भारत के हमले में 12 आतंकवादी मारे गए.

भारत के मिसाइल हमलों पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, “भारत ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर हमला किया है. पाकिस्तान को इस युद्ध जैसे कृत्य का जोरदार जवाब देने का पूरा अधिकार है, और एक मजबूत प्रतिक्रिया दी जा रही है. पूरा देश पाकिस्तान सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और उत्साह ऊंचा है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तान सशस्त्र बल अच्छी तरह जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम कभी भी दुश्मन को अपने नापाक इरादों में सफल नहीं देंगे.

भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, सभी स्कूल-कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे. 

पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकाने पर भारत की तरफ से बरसाए गए मिसाइल हमलों के बाद पड़ोसी देश में डर का माहौल है. इसी के मद्देनजर उन्होंने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है.

भारत इस मुद्दे पर एकजुट है, लेकिन जरुरत इस बात की है कि ये युद्ध लंबा न खिंचे. सरकारी पार्टी इस युद्ध का लाभ बिहार विधानसभा चुनाव में लेने की कोशिश न करे. युद्धकाल में एकता, समरसता सबसे महत्वपूर्ण कारक है. आपरेशन सिंदूर के जबाब में हताश पाकिस्तान आपरेशन लोवान चालू कर सकता है. इसलिए सतर्क रहिये क्योंकि हमारे पास युद्धकाल में सुरक्षा के समुचित इंतजाम नहीं हैं. खासतौर पर बंकर. हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान बहुत जल्द भारत के सामने घुटने टेक देगा. क्योंकि पाकिस्तान के पास भारत का लंबे समय तक मुकाबला करने की कूबत नहीं है.याद रखिये युद्ध छोटा हो या बडा होता रक्ररंजित ही है.

@ राकेश अचल

मध्यप्रदेश के 5 जिलों में होगा माकड्रिल

ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और कटनी में होगा हवाई हमले से बचाव का अभ्यास

भोपाल  6 मई । अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे.एन. कंसोटिया ने कहा है कि नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन राष्ट्र का महत्वपूर्ण विषय एवं जिम्मेदारी है, फलस्वरुप नागरिकों की सुरक्षा के लिये सिविल डिफेंस अधिनियम 1968 एवं अन्य नियमों में नागरिक सुरक्षा करने के प्रावधान किये गये हैं। नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार के गृह मंत्रालय की है, जो समय-समय पर राज्यों को आवश्यक निर्देश देती है कि राज्य सरकारें नागरिक सुरक्षा योजनाएं बनायें, योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा करें और आवश्यकता पड़ने पर संशोधन करें।

नागरिक सुरक्षा योजनाएं नागरिकों की सुरक्षा, विभिन्न महत्वपूर्ण उद्योगों एवं नागरिक सुविधाओं की सुरक्षा जिनमें रासायनिक, परमाणु एवं अन्य उद्योग प्रतिष्ठान, जल विद्युत योजनाएं एवं अन्य नागरिक संस्थाएं हैं। इन योजनाओं में स्पष्ट रुप से प्रावधान किये जाते हैं कि जब आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है या किसी भी प्रकार का संकट आता है तो योजना के अनुसार सरकार के विभिन्न विभागों जैसे पुलिस, सेना, रेल्वे, स्वास्थ्य एवं एयरपोर्ट इत्यादि द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाती हैं। नागरिक सुरक्षा योजनाएं बनाने एवं समीक्षा करना एवं संशोधन करना, अभ्यास करना, इत्यादि सामान्य प्रक्रियाएं हैं, जो समय-समय पर की जाती हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा करना, व्यवस्था एवं नागरिकों को जागरुक करना, प्रशिक्षण देना एवं सभी तैयारियों को अपडेट रखना है।

नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास (Mock drill) करने के लिये केन्द्र सरकार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के 5 जिलों ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर एवं कटनी में यह अभ्यास बुधवार 7 मई 2025 को शाम 4 बजे से 8 बजे के मध्य किया जाये। यह अभ्यास किया जावेगा कि हवाई हमला होने की स्थिति में किस तरीके से बचाव करना है। इस अभ्यास के अन्तर्गत एक हवाई हमला होने का काल्पनिक संकट आने का संकेत इन जिलों को प्राप्त होगा। जिलें के नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से नागरिकों को काल्पनिक संभावित हमले की सूचना सायरन के माध्यम से देंगे, जिससे नागरिक एवं अन्य संस्थाएं ब्लैक ऑउट का अभ्यास करेंगे। प्रदेश में इस के लिए बुधवार शाम 7:40 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इस ब्लैक आउट के साथ ही किसी निश्चित भवन में आग लगने पर खोज एवं बचाव के अभ्यास, आकस्मिक रुप से निर्धारित भवन से लोगों का बचाव करने, अस्थाई रुप से अस्पताल बनाने और खतरे वाले स्थान से नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर भेजने इत्यादि का अभ्यास किया जावेगा। इस अभ्यास की सूचना राज्य के कन्ट्रोल रुम को दी जावेगी एवं कंट्रोल रुम से केन्द्र सरकार के कंट्रोल रुम को सूचना दी जावेगी। यह अभ्यास रक्षा मंत्रालय, रेल्वे, विमानन एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

नागरिकों से अपील

इस अभ्यास से किसी भी नागरिक को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इसलिये सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अभ्यास में सम्मिलित होकर अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा प्रशासन द्वारा सायरन के माध्यम से सूचना उपरान्त उन्हें स्वयं एवं परिजनों को सुरक्षित स्थान पर रखने का अभ्यास करना है। हवाई हमले का लाल सिग्नल दो मिनिट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन का बजना होता है तथा खतरा टलने के बाद दो मिनिट तक सायरन बजाकर सूचना दी जाती है। ब्लैक आउट के संबंध में सामान्यजन से अपेक्षा है कि घर/कार्यालय के पर्दों एवं लाईट को बंद करें तथा पुनः सायरन बजने पर लाईट जला लें। भीड़-भाड़ न बढायें, अफवाह न फैलायें एवं यातायात / पुलिस / एम्बुलेंस सुविधाओं को सुचारु रुप से चलते रहने में सहयोग करें एवं अभ्यास के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन कर अभ्यास को सफल बनायें।

मंगलवार, 6 मई 2025

कलेक्टर से जन सुनवाई में की आदिम जाति कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार में प्रभारी सहायक आयुक्त मूल पद प्राचार्य राकेश गुप्ता को निलंबित करने की मांग

  

ग्वालियर 6 मई  । दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) के प्रतिनिधि मंडल ने आज ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान से आदिम जाति कल्याण विभाग जिला ग्वालियर में सहायक आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश शुक्ला को 19 बिंदुओं मैं भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए  ज्ञापन सोपा गया जिस पर कलेक्टर ने ग्वालियर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार IAS को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 प्रतिनिधि मंडल में शामिल दलित आदिवासी महापंचायत के संस्थापक संरक्षक डॉ जवर सिंह अग्र , प्रांत अध्यक्ष महेश मदुरिया , ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी दारा सिंह कटारे शामिल थे उक्त नेताओं ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया की राकेश गुप्ता द्वारा विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है इनके द्वारा जिला श्योपुर के एकलव्य विद्यालय कराहल में  लगभग तीन करोड़ का भ्रष्टाचार किया है जांच में दोषी है लेकिन संभागीय उपायुक्त कार्यालय अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग संभाग ग्वालियर द्वारा जांच रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई उल्टा उनको बचाया गया है इसी प्रकार राकेश गुप्ता द्वारा अपनी एक रिश्तेदार को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने और व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के लिए जो ग्वालियर से नियमित बीएड कर रही थी  कोई गुप्ता उनको अतिथि शिक्षक बनाया गया है और उनको प्रतिमाह 42000 रुपए मानदेय का भुगतान नियमित किया जा रहा था जबकि नियमित बीएड करने वाले किसी भी व्यक्ति को विद्यालय में अतिथि शिक्षक नहीं बनाया जा सकता तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम में मिलने वाली राहत राशि पीड़ितों को नहीं दी गई है 28 फरवरी 2025 तक ग्वालियर जिले में अकेले 1038 प्रकरण लंबित है इस बिंदु पर भी राकेश गुप्ता को निलंबित करने की मांग की गई है इसके अतिरिक्त 17 अन्य बिंदु है जो गंभीर है जनसुनवाई में अधिकारीयों ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।

ज्ञात रहे की श्री राकेश गुप्ता की मूल पद स्थापना आज भी एकलव्य विद्यालय कराहल जिला श्योपुर में है प्राचार्य के पद पर और वेतन भी कराहल से ही मिल रहा है ग्वालियर का तो अतिरिक्त प्रभार है ज्ञापन में यह भी मांग की गई है की जो ज्ञापन में बिंदु है उनकी निष्पक्ष जांच हेतु पहले राकेश गुप्ता को निलंबित किया जाए यदि निलंबित नहीं किया जा सकता तो इन्हें कार्यालय से हटाकर किसी वरिष्ठ डिप्टी कलेक्टर को विभाग का प्रभार दिया जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।

माकटेल से माकड्रिल तक की नौबत

 

आज की पीढी के लिए 'माकटेल' तो जाना पहचाना शब्द है किन्तु माकड्रिल और नौबत के बारे में शायद ही उसे पता हो. हम उस पीढी के लोग हैं जिन्होने माकड्रिल भी देखी है. हमने नौबत बजते भी देखी है और नौबत को आते जाते भी देखा है. 7मयी को माकड्रिल की नौबत पूरे 54 साल बाद आई है.
माकड्रिल का मतलब होता है छद्म अभ्यास. युद्ध के समय हवाई हमलों की पूर्व सूचना देने के लिए तेज आवाज में सायरन बजाकर जनता से सुरक्षित स्थानों में छिपने, ब्लैक आउट करने का अभ्यास कराया जाता है. पुराने जमाने में जब कल कारखाने बहुत थे तब हर शहर में कर्मचारियों को उनकी पाली शिफ्ट)की सूचना देने के लिए सायरन बजाए जाते थे. श्रमिक क्षेत्रों के अलावा मुख्य शहर के केंद्र में ऐसे सायरन बजाए जाते थे. युद्ध के सय भी इनका इस्तेमाल खतरे की सूचना देने के लिए किया जाता था.
हमने युद्ध के समय आखरी बार सायरन54साल पहले 1974में सुना था, लेकिन हमारे शहर में श्रमिकों के लिए सायरन 1992तक बजता रहा. ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाडा पर वर्षों तक 10.30 बजे सायरन बजता था. इस सायरन का इस्तेमाल 30जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 11बजे दो मिनिट का मौन धारण करने के लिए बजाया जाता था.
अब अगर 7 मई 2025 को आपके शहर में अचानक कोई तेज और डरावनी सायरन की आवाज सुनाई दे तो घबराएं नहीं, यह कोई आपात स्थिति नहीं, बल्कि एक मॉक ड्रिल यानी युद्ध जैसी स्थिति की तैयारी का अभ्यास है. इस दौरान एक ‘जंग वाला सायरन’ बजेगा, ताकि लोगों को बताया जा सके कि युद्ध या हवाई हमले जैसी स्थिति में क्या करना होता है? 
जैसा कि मैने पहले ही बताया कि 1971 की जंग के बाद यह पहली बार है क‍ि भारत सरकार ने ऐसा मॉक ड्रिल करने का आदेश द‍िया है.22अप्रैल को पहलगाम में 26लोगों की नृशंस हत्या के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आहटें सुनाई दे रहीं हैं.ऐसे में आपके ल‍िए यह जानना जरूरी है क‍ि ये सायरन आखिर होता क्या है? कहां लगाए जाते हैं? इनकी आवाज कैसी होती है? कितनी दूरी तक सुनाई देती है? और जब ये बजता है तो लोगों को क्या करना चाहिए? 
जंग वाला सायरन आमतौर पर प्रशासनिक भवनों, पुलिस मुख्यालय, फायर स्टेशन, सैन्य ठिकानों और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऊंचाई पर लगाए जाते हैं. इनका मकसद कि सायरन की आवाज ज्‍यादा से ज्‍यादा दूर तक पहुचाना है

’जंग वाला सायरन’ दरअसल एक तेज आवाज वाला वॉर्निंग सिस्टम होता है. यह युद्ध, एयर स्‍ट्राइक या आपदा जैसी आपात स्थिति की सूचना देता है. इसकी आवाज में एक लगातार ऊंचा-नीचा होता हुआ कंपन होता है, जिससे यह आम हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से बिल्कुल अलग पहचाना जा सके.
देश में 1971के बाद पैदा हुई पीढी के लिए माकड्रिल और सायरन की आवाज एक अनूठा अनुभव होगा. ऐसे अनुभव यूक्रेन, फिलिस्तीन, रुस और इजराइल के लोगों को बहुत हैंक्योंकि ये देश युद्धरत देश हैं किंतु शांतिप्रिय देशों की जनता के लिए ये अनुभव भयावह और चौंकाने वाले भी हो सकते हैं.
भारत ने 2019 में पुलवामा के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे भीषण हमले को लेकर भारत किसी को बख्‍शने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की. अटकलें लगाई जा रही हैं कि नई दिल्लीअब पाकिस्तान को पहलगाम हत्याकांड का जबाब देने की तैयारी कर चुकी है इसीलिए नौबत माकड्रिल तक आई है.
अब आप नौबत के बारे में जान ही लीजिये. नौबत का एक अर्थ पारी, समय, बेला होता है तो एक अर्थ मंगल ध्वनि भी होता है. एक जमाने में राजा महाराजाओं के आवास महल, किले की ड्योढी यानि दरवाजे के बाहर सुबह सुब  ढोल, नगाडे और शहनाई बजती थी, इसे भी नौबत बजाना कहा जाता था.
@राकेश अचल

मंगलवार 6 मई 2025, का पंचांग

 

*सूर्योदय :-* 05:38 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:58 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण, उत्तरगोल 

*🌧️ऋतु* : ग्रीष्म ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज वैशाख माह शुक्ल पक्ष *नवमी तिथि*  08:358 बजे  तक फिर दशमी  तिथि चलेगी।  

💫 *नक्षत्र आज* मघा नक्षत्र 15:51 बजे तक  फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र चलेगा।

    *योग* :- आज *ध्रुव*  है।

*करण*  :-आज  *कौलब* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक, भद्रा नहीं है।गंडमूल 15:51 तक है।

*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज   उत्तर दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 15:38 बजे से 17:18  बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:52 बजे से 12:45 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहा*: 

*मुहूर्त* :

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मेष, चन्द्र-सिंह, मंगल-कर्क बुध-मीन, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-मीन, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

 *🌞चोघडिया, दिन*

रोग 05:38 - 07:18 अशुभ

उद्वेग 07:18 - 08:58 अशुभ

चर 08:58 - 10:38 शुभ

लाभ 10:38 - 12:18 शुभ

अमृत 12:18 - 13:58 शुभ

काल 13:58 - 15:38 अशुभ

शुभ 15:38 - 17:18 शुभ

रोग 17:18 - 18:58 अशुभ

*🌘चोघडिया, रात*

काल 18:58 - 20:18 अशुभ

लाभ 20:18 - 21:38 शुभ

उद्वेग 21:38 - 22:58 अशुभ

शुभ 22:58 - 24:18*शुभ

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)

जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।

मो . 9425187186

सोमवार, 5 मई 2025

जातिगत जनगणना राहुल गांधी की अडिग लडाई और सामाजिक न्याय की जीत: रवि सक्सैना

ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रवि सक्सैना ने कहा है कि देश में होने जा रही जातिगत जनगणना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अडिग लडाई और सामाजिक न्याय की जीत है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि वह स्पष्ट करे कि देश में जातिगत जनगणना कब से होगी इसकी समय सीमा तय करे। 

मप्र के वरिष्ठ प्रवक्ता रवि सक्सैना ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अडिग रवैये के चलते जातिगत जनगणना सें लेकर नीतिगत सुधारों को लेकर भाजपा को झुकना पडा। उन्होंने कहा कि राुहल गांधी ने भाजपा के वंचित विरोधी नीतियों की पोल खोली और 2023-2024 में संसद से लेकर अपनी रैलियों , प्रेस वार्ताओं सोशल मीडिया पर इस मुददे को सजगता से उठाया। वहीं तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण को एक पारदर्शी समावेशी माडल के रूप में प्रस्तुत करते हुये आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से हटाने की मांग उठाई। और भाजपा को वंचित और पिछडा वर्ग विरोधी मानसिकता को उजागर किया। इसी प्रकार से किसानों से लेकर करोना , नोटबंदी जीएसटी आदि मुददे को भी सजगता से उठाया। 

उन्होंने कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी के नेतृत्व में एक समावेशी , न्यायपूर्ण और प्रगतिशील मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए कटिबद्ध है। हम मप्र की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम जनता की लडाई को और मजबूत करेंगे और भाजपा की हर जनविरोधी नीति का डटकर मुकाबला करेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, शहर जिलाध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, राम पांडे आदि मौजूद थे।q

चंदेरा पुलिस ने हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में थाना चंदेरा पुलिस द्वारा हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। जमीनी विवाद एवं बकरियों के खेत में घुस जाने के विवाद पर आरोपियों द्वारा बांस के डंडो से पीटकर मृतक की गई थी हत्या।

जानकारी के अनुसार  फरियादी पंचम अहिरवार पिता स्व० सरियां अहिरवार उम्र 50 साल निवासी सैन्यावाला खिरक ग्राम मैंदवारा ने थाना चंदेरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 02.05.2025 को सुबह करीब 11.00 बजे मेरा भाई उमेश अहिरवार बकरी चराकर मेरे अर्शियाना हार-खेत मैंदवारा में बने कुंआ में पानी पीने गया था। जो अचानक बकरियां चरते-चरते धर्मपाल यादव के खेत तरफ चली गईं। जिस बात से नाराज होकर आरोपीगण 1. धर्मपाल यादव पिता रतन उर्फ रतना यादव उम्र 50 वर्ष 2. उपेन्द्र यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 26 वर्ष 3. दीपक यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम मैंदवारा नें एकराय होकर जान से मारनें की नियत से लाठी डंडों और लात-घूंसों से मारपीट गंभीर चोटें पहुँचाई जिस कारण उमेश अहिरवार की मौत हुयी है। थाना चंदेरा पर फरियादी की रिपोर्ट लेख कर तत्काल कार्यवाही कर अप. क्र. 83/25 धारा 296,115(2),118(1),103(1), 3 (5) बीएनएस 3 (1) द, 3 (1)ध,3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो क़ो सूचित किया गया।

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देष*- 

अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार,  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई,  अति. पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम  के निर्देशन में एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम मार्गदर्शन में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमें गठित की गईं।

 

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*- गठित पुलिस टीमों द्वारा व सायबर सेल की सहायता से आरोपियों की तलाश अलग-अलग स्थानों पर की जाकर दबिश दी गई जो दिनाँक 04.05.25 को आरोपीगणों को थाना चंदेरा अंतर्गत मेंदवारा जंगल से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। 

 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण* -

1- धर्मपाल यादव पिता रतन उर्फ रतना यादव उम्र 50 वर्ष 

2-  उपेन्द्र यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 26 वर्ष 

3- दीपक यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 21 वर्ष 

सभी निवासी ग्राम मैंदवारा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़

 *जब्त सामग्री* - घटना में प्रयुक्त बांस  के डंडे आरोपियों की निशानदेहि पर आरोपियों के खेत में बने पक्के मकान से जब्त किये गये।

 *घटना का कारण* - मृतक एवं आरोपियों का पुराना जमीनी विवाद तथा घटना दिनांक क़ो मृतक की बकरीया आरोपियों के खेत में चले जाने से होने बाले विवाद के कारण।

 *सराहनीय कार्यवाही*- थाना प्रभारी चंदेरा उनि. नीतू खटीक, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सायबर सेल प्रभारी मयंक नगाईच, सउनि. करनसिंह यादव , प्र.आर. रहमान खान, प्र.आर. 283 बृजेश, प्र.आर. 56 अरविन्द सेन, आर. 201 संतोष, आर. 9 आशुतोष, आर. 566 योगेन्द्र, आर. 437 जितेन्द्र, आर. 711 मोहित, आर. 632 रुपेश, आर. 729 वीरन, आर. 62 अरुणं, आर. 217 बृजेश, आर. 142 राजेश, आर. 133 राहुल, आर. 429 हदेश बुंदेला, आर. चालक 667 अरविन्द, म.आर. 423 अंकिता, म. आर. 497 सुनीता, म.आर. 432 रुचि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तारशुदा उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध थाना चंदेरा में पूर्व में भी मार-पीट के कई अपराध पंजीबद्ध हैं।

पाकिस्तान से लडो, हिमांशी से नहीं

  

मुझे कभी कभी राष्ट्र के अंधभक्तों पर तरस आता है. वे पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाली अपनी सरकार से लडने के बजाय उस शहीद की पत्नी के खिलाफ लड रहे हैं जो अपने पति की शहादत का इस्तेमाल हिंदू मुसलमान के बीच खाई पैदा करने के खिलाफ है.गनीमत है कि शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के बयान पर ट्रोलिंग को महिला आयोग ने गलत बताया। आयोग ने कहा कि किसी महिला को उसकी राय या निजी जीवन के आधार पर निशाना बनाना उचित नहीं। हर महिला की गरिमा और सम्मान जरूरी है।

आपको बता दें कि 22अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले के बाद हिमांशी नरवाल ने अपील की थी कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना न बनाएं। उन्होंने कहा था कि हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के पीछे पड़ें। हिमांशी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।क्योंकि हिमांशी को पछियाने वाले पहलगाम हमले का इस्तेमाल ध्रुवीकरण के लिए करना चाहते हैं.

हिमांशी नरवाल के समर्थन में न प्रधानमंत्री जी आए न गृहमंत्री जी लेकिन महिला आयोग ने हिम्मत दिखाई हिमांशी के समर्थन की.महिला आयोग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बयान जारी कर कहा  है कि शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल की सोशल मीडिया पर आलोचना दुर्भाग्यपूर्ण है। आयोग ने माना कि हिमांशी के बयान से हर कोई सहमत नहीं हो सकता, लेकिन असहमति जताने का तरीका संविधान के दायरे में और सभ्य होना चाह आयोग ने यह भी याद दिलाया कि हिमांशी के पति को धर्म पूछकर गोली मारी गई, जिससे देश में गुस्सा है। लेकिन ऐसे समय में भी किसी महिला को ट्रोल करना उचित नहीं है। इसको लेकर आयोग ने कहा कि हर महिला की गरिमा और सम्मान मूल्यवान है, और ऐसे राष्ट्रीय दुख के समय में भी अभिव्यक्ति का तरीका मर्यादित होना चाहिए।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और गोली मार दी. पिछले एक पखवाडे से देश इस घटना के खिलाफ भारत  सरकार की ओर से की जाने वाली कार्रवाई का इंतजार कर रहा है किंतु अंधभक्त हिमांशी के पीछे पडे हैं. अंधभक्त हर उस कोशिश के खिलाफ हैं जो सरका से सवाल करती है. फिर चाहे वो नेहा राठौर हो चाहे हिमांशी नरवाल.

हिमांशी इस देश की समरसता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले असंख्य लोगों की प्रतिनिधि है. उसे सुरक्षा और संरक्षण की जरूरत है. उसका विरोध, उसकी निंदा राष्ट्रद्रोह है. हम सब हिमांशी के साथ हैं. हिमांशी ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. ऐसा बलिदान किसी अंधभक्त ने नहीं किया. अंधभक्तों के आराध्य तो पीडितों से मिलने  काश्मीर जाने के बजाय मधुबनी पहुंच गए थे.

@राकेश अचल

सोमवार 5 मई 2025, का पंचांग

 

*सूर्योदय :-* 05:38 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:57 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य उत्तरायण, उत्तरगोल 

*🌧️ऋतु* : ग्रीष्म ऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज वैशाख माह शुक्ल पक्ष *अष्टमी तिथि*  07:35 बजे  तक फिर नवमी  तिथि चलेगी।  

💫 *नक्षत्र आज* आश्लेषा नक्षत्र 14:00 बजे तक  फिर मघा नक्षत्र चलेगा।

    *योग* :- आज *वृद्धि*  है।

*करण*  :-आज  *बव* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक, भद्रा नहीं है।गंडमूल   है।

*🔥अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज   पूर्व दिशा में।

*🌚राहूकाल* :आज 07:18 बजे से 08:58 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:52 बजे से 12:45 बजे तक  शुभ है।

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

*पर्व त्यौहा*: दुर्गाष्टमी, श्री सीता नवमी,श्री बगुलामुखी  जयंती, भगवान सुमतिनाथ जी तप

*मुहूर्त* :

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-मेष, चन्द्र-कर्क, मंगल-कर्क बुध-मीन, गुरु-वृष, शुक्र-मीन, शनि-मीन, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

 *🌞चोघडिया, दिन*

अमृत 05:38 - 07:18 शुभ

काल 07:18 - 08:58 अशुभ

शुभ 08:58 - 10:38 शुभ

रोग 10:38 - 12:18 अशुभ

उद्वेग 12:18 - 13:58 अशुभ

चर 13:58 - 15:38 शुभ

लाभ 15:38 - 17:18 शुभ

अमृत 17:18 - 18:58 शुभ

*🌘चोघडिया, रात*

चर 18:58 - 20:18 शुभ

रोग 20:18 - 21:38 अशुभ

काल 21:38 - 22:58 अशुभ

लाभ 22:58 - 24:18*शुभ

 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)

जिनकी दर्जनों जटील मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई हैं।

मो . 9425187186

रविवार, 4 मई 2025

भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने कार्यकर्ताओं संग किया युवा प्रतिभाओं का सम्मान

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

  टीकमगढ़। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने वरिष्ठ पदाधिकारी संग  मिलकर जिले व समाज का नाम रोशन करने वाले युवा सिद्धार्थ कौशल पिता राजेश कौशल कुट्टी (पदस्थ पुलिस विभाग), जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम अच्छी रैंक के साथ क्वालीफाई किया एंव संतोष कुशवाहा निवासी बानपुर रोड ने सिविल जज सेकंड डिवीजन कड़ी मेहनत से क्वालीफाई किया, सभी का जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत द्वारा शाल- श्रीफल व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।

 भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि आज हमारे जिले के युवा पीढ़ी सभी क्षेत्रों में अपने जिले , समाज व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं, वह गरीब परिवार से उठकर अपनी मेहनत - लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं, भाजपा सरकार द्वारा युवाओं की मेहनत के कौशल को देखते हुए विभिन्न योजनाएं चलाकर उन्हें वैश्विक मंच प्रदान कर रही है। भाजपा पदाधिकारीयों में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रोहित खटीक, अभिषेक खरे रानू, रीतेश भदौरा व अंकित तोमर, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, महेश गिरी, नरेश तिवारी, पार्षद राजीव जैन वर्धमान,विभा श्रीवास्तव, संध्या सोनी, हरप्रसाद कुशवाहा, आदित्य योगी,हिमांशु तिवारी, स्वप्निल तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जेवर पुलिस ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर भेजा जेल

 


Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ 

अधीक्षक महोदय टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा फरार ,इनामी, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ़  सीताराम ,एसडीओपी  अभिषेक गौतम जतारा के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा के अपराध क्रमांक 138/2019 धारा 376 506 आईपीसी मैं वर्ष 2023 से फरार स्थाई वारंटी ओम प्रकाश अहिरवार पिता मुन्नालाल अहिरवार उम्र 29 साल निवासी ग्राम उपरारा थाना चंदेरा को आज दिनांक 4/ 5 /2025 को मुखबिर की सूचना पर चौकी जेवर पुलिस ने ग्राम उपरारा से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय जतारा पेश किया गया है।                                                                       उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक, चौकी जेवर से सहायक उप निरीक्षक रेवाराम ,आरक्षक राजकुमार, आरक्षक धीरेंद्र यादव, आरक्षक सुनील यादव ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Featured Post

कितना है मोदी जी के मौन का महत्व

  भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के बाद दुनिया बोल रही है लेकिन हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने मौन व्रत धारण कर रखा ...