सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

स्मार्ट सिटी के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट




सागर l सागर नगर के मुख्य बस स्टैंड के सामने सागर तालाब लाखा बंजारा झील को स्मार्ट सिटी सागर के अंतर्गत तालाब का पानी खाली कराया जा रहा है लेकिन शहर के मोहल्ला बस्तियों से लगे हुए पास के  नालो  से निकलने वाला गंदा पानी गंदगी अभी भी तालाब में पहुंच रही है पानी खाली होते ही तालाब में फैली हुई गंदगी अब साफ दिखने लगी है तालाब का पानी खाली होते ही तालाब की सफाई का काम शुरू हो जाएगा स्मार्ट सिटी सागर के अंतर्गत तालाब को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखने के लिए इसका सौंदर्य करण किया जाएगा


पन्ना महारानी जीतेश्वरी देवी जू देव ने खनिज एवं श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का चुनाव निरस्त करने की मांग

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़


पन्ना l राज परिवार सदस्य और पन्ना महारानी जीतेश्वरी देवी जू देव ने खनिज एवं श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का चुनाव निरस्त करने की मांग।*
पन्ना विधायक और मंत्री पर भारतीय रक्षा संपदा (सेना की जमीन) को अनाधिकृत रूप से कब्जाकर चुनाव नामांकन में छुपाने के लगाया आरोप। चल रहे प्रकरण को सत्ता में होने के चलते मामले को प्रभावित करने का लगाया आरोप। विधानसभा क्रमांक 60 और ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का नामांकन अयोग्य घोषित कर पन्ना विधानसभा में पुनः चुनाव करवाने की मांग, प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सेना की जमीन को अनाधिकृत रूप से चुनाव नामांकन में जानकारी छुपाने की कही बात।


आईपीएल सट्टे पर पुलिस का छापा, तीन आरोपी गिरफ्तार

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़



टीकमगढ़ l पुलिस ने आईपीएल सट्टे पर छापामार कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब साढ़े 23 हजार रूपये और मोबाइल फोन जब्त किये गए हैं।
सागर जिले में आईपीएल सट्टे की कार्रवाई के बाद आईजी अनिल शर्मा ने सागर संभाग के सभी जिलों में  कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। 
आईजी के आदेश के बाद टीकमगढ़ पुलिस कप्तान प्रशांत खरे ने भी इस दिशा में तेजी लाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए। इसी सिलसिले में टीकमगढ़ कोतवाली के थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने अपनी टीम के साथ शहर में चल रहे आईपीएल सट्टे पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 हजार 800 रुपए व पांच मोबाइल जब्त किए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि लगातार ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। गिरफ्तार आरोपियों में आशू सेन, सोहेल खान और इबरार खान शामिल हैं। ये आरोपी एक स्थान पर बैठकर अपने मोबाइल से आईपीएल का सट्टे का कारोबार कर रहे थे। इस कार्रवाई के बाद से आईपीएल सटोरियों में हड़कंप मच गया है और कई सटोरियों ने अब टीकमगढ़ जिले की सीमा ही छोड़ दी है। थाना प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि सटोरियों और जुआरियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।


 तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए 


ग्वालियर । जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से 35 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। सोमवार 19 अक्टूबर नाम वापसी का आखिरी दिन था। आखिरी दिन कुल 4 प्रत्याशियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ली गई। मालूम हो जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। गत 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जाँच के दौरान 12 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए थे। चार अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद शेष रहे सभी 35 प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित करने की कार्यवाही की गई।  
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व से 2 - 2 प्रत्याशियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है।
 नाम वापसी के बाद जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 15-ग्वालियर में 9 उम्मीदवार, ग्वालियर पूर्व में 12 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र - डबरा (अजा.) में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 
इन्होंने लिए नाम वापस 
 विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से  धीरज यादव निर्दलीय व  राज डण्डौतिया माई के लाल निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व से  पोहप सिंह निर्दलीय व विनोद कदम निर्दलीय। 
विधानसभा क्षेत्रवार चुनाव मैदान में इतने उम्मीदवार 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर –  प्रद्युम्न सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी,  सुनील शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस,  हरपाल मांझी बहुजन समाज पार्टी,  अनिल कुमार परिवर्तन समाज पार्टी, श्रीमती चीना बेगम पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) व रोशन बेग समाजवादी पार्टी।  जितेन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह तोमर व सुनील शर्मा सभी निर्दलीय । 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व –  महेश बघेल बहुजन समाज पार्टी,  मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैया) भारतीय जनता पार्टी, डॉ. सतीश सिकरवार इंडियन नेशनल कांग्रेस,  सुनील शर्मा सपाक्स पार्टी व श्री हेमन्त राम पुरे पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)। श्रीमती केशकली जाटव, सर्वश्री जावेद खान, नरेश कुमार सिंह, बालमुकुंद नामदेव, महेन्द्र कुमार बघेल, मुकेश व श्रीमती मीनाक्षी जैन सभी निर्दलीय । 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) -  श्रीमती इमरती देवी भारतीय जनता पार्टी,  सुरेश राजे इंडियन नेशनल कांग्रेस,  संतोष गौड़ बहुजन समाज पार्टी,  अवतार सिंह राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा,  जसवंत सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) व  राकेश सिंह परिहार समाजवादी पार्टी । सर्वश्री अनिल अगरैया, धर्मेन्द्र सिंह, आर डी मण्डेलिया, मिथुन कोरी, राजेन्द्र सिंह, लाल कृष्ण इंजीनियर, हरचरण लाल राजौरिया व प्रीति जाटव सभी निर्दलीय । 


 


 सिंधिया अपना भाषण रोककर सुनते थे अजान, भाषण दे रहे थे जब अन्नदाता की गई जान: डॉ. देवेन्द्र शर्मा

कांग्रेस की विरोध सभा नदीगेट पर आयोजित



ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज नदीगेट पर मांधाता विधानसभा क्षेत्र के मूंदी में हुई भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा के दौरान अन्नदाता किसान की मृत्यु हो जाने के उपरांत भी भाजपा द्वारा जनसभा करने के खिलाफ  कांग्रेस की विरोध सभा नदीगेट पर आयोजित की गई।  विरोध सभा का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल ने किया। 
विरोध सभा में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता किसान की मंाधाता विधानसभा क्षेत्र हुई मौत के बाद भी भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा निरंतर जनसभा को संबोधित किया जाना यह मानवता को शर्मसार करने वाला है, किसी की मृत्यू पर शोक व्यक्त करने की बजाए भाषण देना यह प्रमाणित करता है कि भाजपा को अन्नदाता की चिंता नही है, कभी सिंधिया की जब सभा होती थी अजान तो अपना भाषण के बीच रोक देते थे । आज जब किसान की जान गई और वह भाषण देते रहेए भाजपा का धरना नाटक नोटंकी है। पूरे प्रदेश में इस किसान की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने की बजाए भाजपा मुख्यमंत्री से जिला स्तर तक धरना देकर अपनीे ओछी राजनीतिक मानसिकता उजागर कर रहे है। 
सभा को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी संबोधित करते हुये कहा कि भाजपाई बताएं कि वह हाथरस, बलरामपुर में गैंग रेप हुआ तब भाजपा ने धरना क्यों नहीं किया। वहीं विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि 
बातो का बंतगड बनाकर भाजपा चुनाव नहीं जीत पाएगी। 
 धरने में मप्र शासन के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक प्रवीण पाठक, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री दशरथ सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव शील खत्री उदल सिंह, प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, मितेन्द्र दर्शन सिंह , युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, सेवा दल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, सरमन सिंह राय, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, कैलाश चावला, नाजिम खान सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।  


 


धीरज ढींगरा मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव नियुक्त


ग्वालियर । छात्र राजनीति के प्रखर तेज तर्रार युवा नेता माधव महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष  धीरज ढींगरा को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  कुणाल चौधरी  ने प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया। अपनी नियुक्ति पर ढींगरा ने प्रदेश अध्यक्ष  कुणाल चौधरी  प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी  हरीश भैया पवार एवं ग्वालियर जोन युवक कांग्रेस के प्रभारी  चिरंजीव राव  साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया। ढींगरा की नियुक्ति पर छात्र संघ एवं युवक कांग्रेस के साथियों ने उन्हें बधाई दीl ढींगरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं पूर्ण ऊर्जा के साथ सदैव पार्टी के बनाए हुए रास्तों पर चलूंगा साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के अहिंसा के बनाए गए मार्ग पर चलकर गरीब शोषित पीड़ित बेरोजगार एवं सर्वहारा वर्ग की आवाज बनकर संगठन को पूर्ण तरीके से मजबूती प्रदान करूंगा।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से रवि कनौजिया दिनेश पाली आदिल मजीद अजय राय सौरभ परिहार आदिल खान आमिर खान अजय गुर्जर राहुल शर्मा संदीप पवार होली हुए इरफान बैग विक्की तोमर विपिन बजाज दीप लोधी एवं समस्त साथियों ने  बधाई दी ।


20 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि


घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे कुल मिलाकर दिन शांति पूर्ण तरीके से व्यतीत होगा l


वृष राशि


आपकी योजना बद्धता व डिसिप्लिन से कार्य करने की प्रणाली से कई कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे तथा परिवार में भी अनुशासन बना रहेगा राजनैतिक संबंध मजबूत होंगे जिससे जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा l


मिथुन राशि


आज आप काम की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत कार्यों तथा रुचियों पर अधिक ध्यान देंगे ऐसा करना आपके अंदर दोबारा नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा प्रतिदिन की थकान से भी राहत मिलेगी सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा l


 कर्क राशि


आज आप किसी भी परिस्थिति में संतुलन बनाकर रखेंगे तथा आपके वैज्ञानिक दृष्टिकोण व उन्नत सोच द्वारा कई उपलब्धियां भी हासिल होंगी अगर कोर्ट केस संबंधित सरकारी मामले चल रहे हैं तो आज कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं l


 सिंह राशि


आज सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा तथा आप किसी सभा में सम्मानित भी हो सकते हैं संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्या का हल मिलने से बहुत अधिक सुकून व राहत महसूस होगी l


कन्या राशि


आज दिन का अधिकतम समय धर्म कर्म संबंधी गतिविधियों में व्यतीत होगा जिससे मानसिक शांति भी बनी रहेगी राजनीतिक व्यक्तियों से मुलाकात लाभदायक साबित होगी अगर भवन संबंधी कोई निर्माण रुका हुआ है तो आज उसके बारे में कोई निर्णय लेने का भी उचित समय है l


तुला राशि


घर के वातावरण को अनुशासित व खुशनुमा बनाकर रखने में आज आपकी विशेष महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी तथा घर का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा निकट संबंधियों के घर में आगमन से किसी विशेष मुद्दे पर गंभीरता से बातचीत होगी और उचित हल भी मिलेगा l


वृश्चिक राशि


दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें आपकी बहुत सी परेशानियों का हल आप स्वयं ही खोज लेंगे किसी नजदीकी रिश्तेदार से चल रहे पुराने विवाद भी सुलझेंगे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी l


धनु राशि


आज आपके जीवन में कोई अचानक घटना घटित हो सकती है जिसका सकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ेगा समाज में किसी महत्वपूर्ण विषय पर आपकी सलाह को विशेष महत्व दिया जाएगा l


मकर राशि


आज अधिकतर समय घर में रहकर पारिवारिक सदस्यों के साथ व्यतीत करें इससे प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव आएगा साथ ही आपसी रिश्तों में भी और अति नजदीकियां आएगी बच्चे भी अनुशासित व आज्ञाकारी रहेंगे l


कुम्भ राशि


आपका भाग्य की अपेक्षा कर्म पर अधिक विश्वास करना आपको और अधिक सकारात्मक बना रहा है क्योंकि कर्म से भाग्य को अपने आप ही बल प्राप्त होगा किसी निकट संबंधी के घर धार्मिक आयोजन में शामिल होने का भी अवसर प्राप्त होगा l


मीन राशि


आज स्थिति अच्छी बनी हुई है आपका भाग्य अधिक प्रबल हो रहा है लाभ के भी नए मार्ग प्रशस्त होंगें किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी l


 


 


स्टेशन पर बनेगी महिला हेल्प डेस्क

ग्वालियर । दशहरा और दीपावली पर ट्रेनों में अपराधों की रोकथाम के लिए राजकीय रेलवे पुलिस बल चेकिंग अभियान चलाएगा। साथ ही हर स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। 


झांसी और आगरा मंडल के 20 स्टेशनों समेत 300 जगहों पर वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नंबर दर्ज कराए गए हैं। त्यौहार के दौरान ट्रेनों में जहरखुरानी समेत अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि कोविड को देखते हुए आरक्षित श्रेणी में ही यात्रियों को प्रवेश मिल रहा है। लेकिन फिर भी जीआरपी ने ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।


भाजपा के राज में विकास में कोई कमी नहीं आएगी - तोमर


ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को वार्ड क्रमांक तीन में जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट मांगे और तीन नवंबर को सबसे पहले मतदान करने की अपील की।


श्री तोमर मंदिर में पूजाअर्चना के बाद जनसंपर्क पर निकले। उन्होंने क्वालिटी किराना वाली गली, सीताराम बघेल की गली होकर जेल बाउंड्री, कुशवाहा मोहल्ला, काठ गोदाम से सांई आटा चक्की की गली, ईसी एस स्कूल की गली होते हुए गुरु गौतम की गली से कल्पना चौहान की गली, पिंटू राजपूत की गली से गिर्राज धाकड़ की गली से होकर देवस्थान पार्क, कांटे साहब का आभार, गिर्राज धाकड़ की गली से रिंकू राजपूत के सामने परसराम राजपूत के मकान से राजपूत आटा चक्की आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।


श्री तोमर ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय जो विकास कार्य रुके हुए थे, शिवराज सरकार ने उन विकास कार्यों का पूरा कराया है। भाजपा के राज में विकास में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मैंने यह नहीं देखा कि नाली में सांप है या बिच्छू है या कील है। उतरकर सफाई की, गन्दे पानी की समस्या के लिए आपकी लड़ाई लड़ी। अब आप लोगों के लिए उद्योग लाना है, ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना है। इस अवसर पर प्रयाग तोमर, जोगेन्द्र सिंह भदौरिया, सोनू पार्षद, अल्पना चौहान, धुव्र गौतम, कमलेश बघेल, पिंटू राजपूत, गुरुदयाल सिंह, राजू यादव, राजेन्द्र बघेल, पुष्पेंद्र तोमर शामिल थे।


माता रानी की पूजा-अर्चना करने के लिए लग रही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

ग्वालियर l नवरात्रि आरंभ होने के बाद मंदिरों में सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ माता रानी की पूजा-अर्चना करने के लिए लग रही है। गलीमोहल्लों में भक्तिगीतों से वहां का वातावरण भी भक्तिमय हो गया है।


नवरात्रि के दूसरे दिन रविवार को माता रानी ब्रह्मचारिणी की पूजा करने के लिए सुबह ही नगर के विभिन्न मंदिरों में महिलाएं व युवतियां हाथों में पूजा की थाली लेकर माता रानी के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचने लगीं। शहर के मंदिर माढरे की माता, नई सड़क स्थित पहाड़ वाली माता, झांसी रोड स्थित वैष्णोदेवी मंदिर, एबी रोड स्थित भेलसे वाली माता, सातऊ स्थित शीतला माता, महलगांव स्थित करौली वाली माता तथा नहर वाली माता सहित अन्य छोटे- बड़े देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा के रूप में पूजा की जाएगी।


कमलनाथ ने इमरती को कहा आयटम अपमान के विरोध में मौन रखेंगे शिवराज

 शिवराज भोपाल में तो वीडी शर्मा ग्वालियर में देंगे धरना



ग्वालियर l पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  रविवार को डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में आयोजित सभा में मर्यादा लांघ गए। उन्होंने इमरती देवी को आयटम तक कह दिया। जिससे चुनावी राजनीति गरमा गई।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसका पता तब लगा जब वे पोहरी, करैरा और ग्वालियर में सभाएं ले रहे थे। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि मंत्री इमरती देवी को आयटम कहते हुए कमलनाथ को शर्म नहीं आई। उन्होंने कहा कि इस समय नवरात्रि चल रहे हैं सभी लोग मां की आराधना में लगे हैं। माता बहनों को विशेष सम्मान दिया जाता है, लेकिन वह ऐसे समय में एक गरीब एवं दलित घर की बेटी को आयटम बता रहे हैं। वह किसका अपमान कर रहे हैं, जिस मां बेटी का सम्मान भगवान भी करते हैं। द्रौपदी के अपमान पर न सिर्फ महाभारत हुई बल्कि कौरवों का विनाश हो गया। यह प्रदेश की एक एक बेटी का अपमान है, इसे जनता उपचुनाव में सबक सिखा कर बदला लेगी।


दरअसल रविवार को दोपहर एक बजे डबरा में सभा के दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे की तारीफ करते हुए भाजपा प्रत्याशी व मंत्री इमरती देवी को लेकर इशारा किया और कहा कि यह वैसे नहीं है, मैं क्या उसका नाम लूं आप लोग तो मुझसे ज्यादा जानते हो आप ही मुझे सावधान कर देते कि वह क्या आइटम हैं। कमलनाथ के मुंह से आइटम शब्द निकलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी उनके ऊपर पलटवार कर दिया उन्होंने कहा कि कमलनाथ, आपके संस्कार जनता को लातों तले कुचलने के होंगे, लेकिन हमारे संस्कार जनता के आगे शीश झुकाने के हैं। आइटम शब्द से राजनीति गरमाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने सफाई दी कि कमलनाथ ने हास्य परिहास में कोई बात कह दी तो भाजपा उसे तूल देने पर  उतर आई है। कमलनाथ के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा कि है कि वे इस अपमान के विरोध में भोपाल में सोमवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मौन धरना देंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इसी दिन ग्वालियर में फूलबाग पर सुबह 10 से 12 बजे तक मौन धरने पर रहेंगे।


नगर निगम आज से दो पालियों में करेगा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन


ग्वालियर।रविवार काे ईकोग्रीन कंपनी के संसाधन और कर्मचारियों को नगर निगम ने टेकओवर कर ही लिया। 10 घंटे लगातार अलग-अलग सेंटराें पर पहुंची निगम की टीमाें ने ईकोग्रीन के कुल 94 वाहनों को कब्जे में लिया है। सोमवार से इन वाहनों को उनके पहले से तय मार्गों पर पहुंचाया जाएगा।
साथ ही निगम अपने 124 वाहन भी भेजेगा। वहीं बड़े वाहनों से ज्यादा मात्रा में जगह-जगह पड़े कचरे को उठाकर बरा में शुरू की गई डंपिंग साइट पर डाला जाएगा। नगर निगम दो पालियों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करेगा। निगम आयुक्त संदीप माकिन के मुताबिक कंपनी के ड्राइवर, हेल्पर और सुपरवाइजर सहित अन्य स्टाफ का आउटसोर्स के रूप में उपयोग किया जाएगा। ईको ग्रीन के सभी वाहनों का अलग से रिकाॅर्ड तैयार होगा। उसी हिसाब से भविष्य में फिर कंपनी जब काम करेगी, तब पैसा काटा जाएगा।


न्यू इंडिया समाचारः उम्मीदों की उड़ान,सपना साकार

देश में पहली बार टैक्सी से सस्ती हवाई यात्रा का सपना साकार


अधिक जानकारी के लिंक पर क्लिक करें:-


http://davp.nic.in/nis/hindi/index.html


रविवार, 18 अक्टूबर 2020

चुनावी खर्चे पर निगरानी रखने व्यय प्रेक्षक सांपुई ग्वालियर आए 

ग्वालियर | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुबीर सांपुई को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री सांपुई ग्वालियर आ चुके हैं।
    व्यय प्रेक्षक श्री सांपुई यहाँ मेला रोड़ पर एलएनआईपीई परिसर में स्थित विश्रामगृह के कक्ष क्र.-2 में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 8902199884 है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं आमजन प्रेक्षक सुबीर सांपुई से प्रात: 11 से 12 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। वे 19 अक्टूबर से उप चुनाव की समाप्ति तक ग्वालियर में मौजूद रहेंगे। 


भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य 20 को सुरखी आयेंगे

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर मैं आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र सीहोरा मंडल सेक्टर की कार्यक्रम मैं आगामी 20 अक्टूबर को भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के आगमन को लेकर बैठक आयोजित की गई।  बैठक में  मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत नरयावली विधानसभा  विधायक प्रदीप लारिया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार पूर्व भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भगवती जाटव  सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में उपस्थित हुए । जिले के सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर सभी को विशेष रुप से जवाबदारी सौंपी गई।


मनोज कुमार को उज्जैन अधीक्षक पद से हटाया, सीएसपी  रजनीश कश्यप सस्पेंड

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज कुमार सिंह को उज्जैन पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया है। उज्जैन के सीएसपी पद पर पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी रजनीश कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जहरीली शराब की बिक्री के मामले में हुई जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था जिसके चेयरमैन और अतिरिक्त प्रमुख सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने 2 दिन की जांच के बाद रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने उज्जैन के एसपी को बदलने का फैसला लिया एवं राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी श्री रजनीश कश्यप को सस्पेंड कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


 सत्येंद्र कुमार शुक्ला उज्जैन के नए पुलिस अधीक्षक
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी  मनोज कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के पद से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर शहडोल के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला को उज्जैन का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। गृह विभाग ने इंदौर पीटीएस, प्रभारी अवधेश कुमार गोस्वामी को शहडोल का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है।
मुख्यमंत्री निवास पर आहूत बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक( सीएसपी) रजनीश कश्यप के निलंबन के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उज्जैन के खारा कुआं थाना के टीआई और अन्य अमले को पूर्व में ही घटना में लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित किया जा चुका है।


19 अक्टूबर 2020 राशिफल

मेष राशि



आज, राशि कौशल वाले लोग अपने रास्ते में आने वाली सभी समस्याओं को हल करेंगे। आपकी सारी परेशानियां अपने आप ही खत्म हो जाएंगी। अपने उत्साह को बनाए रखें क्योंकि यह आपकी सभी चिंताओं को दूर कर देगा।


वृषभ राशि


आज घर में सामाजिक कार्य हो सकते हैं। वाहन सावधानी से चलायें। आज आप विश्वास और आत्मविश्वास के साथ सभी क्षेत्रों में उम्मीद से बेहतर करेंगे। किसी भी तरह के तर्क से दूर रहें। धन का लाभ और क्षेत्र में किसी भी प्रदर्शन की उम्मीद है।
 


मिथुन राशि


अपनी चिंता को कम करने के लिए आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं। आपकी चिंता अस्थायी है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगी। आज आप अपने प्रियजनों के साथ समय बिताएंगे।


कर्क राशि


आज कुछ तनाव का अनुभव करें क्योंकि आपका परिवार आपसे मदद मांगेगा। आज आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां उठानी पड़ सकती हैं। आपको जो करने के लिए कहा गया है, वह करें। क्योंकि, आपका परिवार हमेशा उस वापसी में आपकी मदद करेगा। इस बिंदु पर, आपका परिवार आपसे मदद की उम्मीद कर सकता है।


सिंह राशि


आज घरेलू विवादों से दूर रहना बेहतर होगा। इससे आपके घर में शांति बनी रहेगी, लेकिन अगर आप अपने गुस्से पर काबू नहीं रखते हैं, तो घर में शांति भंग हो सकती है। सभी का सम्मान करें ताकि आपको बदले में सम्मान मिले। अगर आपको ऑफिस से घर की समस्याएं लाने की आदत है, तो परिवार की खुशी के लिए अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश करें।


कन्या राशि


एक खोया हुआ सामान आज कई दिनों तक मिलेगा। आपकी किस्मत आपकी पीठ पर है। एक पल लें और अपनी अन्य खोई चीजों को खोजने की कोशिश करें। आज आप खुद को भाग्यशाली मानते हैं।
 


तुला राशि


आज मन में अकारण दुःख बना रहेगा। लेकिन चिंता न करें, यह दुःख जल्द ही समाप्त हो जाएगा। आप इस समय बहुत असुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन जल्द ही आपके जीवन में सुरक्षा और स्थिरता होगी। यह डर जीवन के छोटे गड्ढों की तरह है।


 वृश्चिक राशि


आज कुछ लोग आपकी दयालुता का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। याद रखें, जीवन में सब कुछ संतुलित होना चाहिए, इसलिए आवश्यकता से अधिक करुणा रखना सही नहीं है। यदि आप अपनी दयालुता का दुरुपयोग करते हैं, तो आप मानवता में विश्वास का निर्माण कर सकते हैं।


धनु राशि


आपको इन दिनों जीवन में बढ़ रहे तनाव को समझने की कोशिश करनी होगी। मन की शांति पाने के लिए, कहीं जाएं या एक अच्छी किताब पढ़ें, आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और याद रखना चाहिए कि आप अपने प्रयासों से किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं। अपने प्रियजनों को बताएं कि वे आपसे कितना प्यार करते हैं। अपने घर की शांति बनाए रखने की कोशिश करें।


 मकर राशि


आज आपके घर में खुशी का दिन रहेगा। मनोरंजन के लिए, आपको बाहर पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। कभी-कभी जीवन में छोटी-छोटी चीजें भी बहुत आनंद देती हैं। अपने प्रियजनों के साथ कुछ अच्छा समय बिताएं, ये पल आपको बहुत खुश करेंगे।


कुंभ राशि


आज आपको इस समय अपने आक्रामक स्वभाव पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा अन्य लोग आपसे दूरी बनाएंगे। आप अपने जीवन में आने वाली समस्याओं के बारे में बहुत भावुक हैं लेकिन फिर भी अपने मन को शांत रखें। याद रखें कि यदि आप अशिष्ट व्यवहार करते हैं, तो आपकी छवि दूसरों की आँखों में धूमिल हो सकती है।
 


मीन राशि


यदि आप आज कोई कानूनी काम कर रहे हैं, तो आपकी जीत निश्चित है। किसी अनुभवी वकील से सलाह लें। चिंता करने का कोई कारण नहीं है क्योंकि उच्च अधिकारी आपके पक्ष में होंगे। तुम्हे धैर्य रखना होगा।


अज्ञात कारणो के चलते युवती ने लगाई फाँसी

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़
टीकमगढ़ l(बम्हौरी कला थाना) बम्हौरी कला थाना के अन्तर्गत ग्राम गोवा मे एक युवती ने अज्ञात कारणो के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l मृतक युवती का नाम सुमन कुशवाहा बताया जा रहा है जिनकी आयु 25 वर्ष बताई जा रही है l 
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पति द्वारका प्रसाद कुशवाहा का कहना है की रात्रि को सभी लोग खाना खाकर सोये थे जब सुबह देखा तो मेरी पत्नी सुमन फाँसी के फंदे से लटक रही थी इसी के साथ मृतक के पिता कन्हैया लाल कुशवाहा का कहना है की मुझे इस घटना की जानकारी फ़ोन पर दी गई थी मुझे इसके बारे मे कोई जानकारी नही है की किन कारणो के चलते सुमन ने फाँसी लगाई है lसूचना मिलते ही मौके पर पहुँची बम्होरी कला थाना  पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पलेरा समुदायक स्वास्थ केंद्र भेज दिया l


महिला रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डा. रत्ना क़ौल निधन


ग्वालियर  l ग्वालियर  की जानी मानी महिला रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डा रत्ना क़ौल का आज बीमारी के चलते निधन हो गया , उनका अंतिम संस्कार कल सुबह होगा ।
डा रत्ना क़ौल की गिनती ग्वालियर की नंबर वन लेडी चिकित्सकों में होती थी । वह जयारोग्य व कमलाराजा चिकित्सालय में भी वर्षों अपनी सेवाएँ दे चुकी थी । उसके बाद उन्होने अपना निजी क़ौल नर्सिंग होम डाला था जिसकी ग्वालियर में सबसे अलग पहचान है । वह हमेशा पैसों से बढ़कर निजी संबंधों व सेवा को स्थान देती थी। 
मैडम क़ौल के पति डा ओ एन क़ौल भी प्रसिद्ध चिकित्सक है, वहीं पुत्र डा नीरज क़ौल पैथोलॉजी व पुत्रवधू डा सीमा क़ौल नर्सिंग होम संचालित करते हैं। उनकी पुत्री डा श्वेता भी इंदौर में प्रसिद्द चिकित्सक है। 


पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता भगवान सिंह यादव,बालेन्दु शुक्ल सड़क हादसे में घायल

 


ग्वालियर।कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला, भगवान सिंह यादव व राम सिंह चैहान कमलनाथ की सभा में डबरा जा रहे थे । इस दौरान शमशाद टेकरी पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो और इस हादसे में घायल हो गए । सभी की हालत ख़तरे के बाहर बतायी जा रही है।


Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...