शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

नए एवं पुराने कलेक्ट्रेट भवन परिसर के आसपास 100 मीटर क्षेत्र तक धारा 144 लागू

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । नए एवं पुराने कलेक्ट्रेट भवन परिसर के आसपास 100 मीटर क्षेत्र तक जुलूस निकालने टेंट लगाने धरना प्रदर्शन करने एवं जिला कोर्ट अनुविभागीय राजस्व विभाग पुरानी कलेक्ट्रेट और अन्य विभाग कार्यालय पास पास बने हुए हैं जिसको देखते हुए जिला दंडाधिकारी कलेक्टर दीपक सिंह ने धारा 144 लगाने के आदेश जारी किये है।


दिगौड़ा में 19 वर्ष की लड़की ने लगाई फांसी

अजय कुमार AD News 24 
 टीकमगढ़ l दिगौडा थाने के अन्तर्गत वार्ड नंबर 14 घुसयाना मोहल्ले मे एक 19 वर्षीय युवती ने फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है फाँसी लगाने का कारण अभी स्पस्ट नही हो पाया है। घटना आज सुबह 9:00 बजे की है लड़की पानी भरने के लिये गई थी जब काफी देर तक लड्की घर नही लौटी तो लड़की की छोटी बहन लड़की को देखने पहुंची तो उसने देखा कि लड़की ने पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली l पुलिस को जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बृजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि मृतका ने किस कारणवश यह कदम उठाया।



 


 


गुरुवार, 12 नवंबर 2020

धनतेरस के दिन निवाड़ी बाजार में रही दिनभर चहल पहल लोगों ने जमकर की खरीदारी



 प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड


 निवाड़ी l  मुख्य बाजार में आज धनतेरस के दिन लोगों ने पूरे दिन की जमकर खरीदारी साथ ही निवाड़ी बाजार में रात 8:00 बजे तक लोगों की आवाजाही बनी रही साथ ही लोगों को बाजार के बीचो बीच मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों के आने जाने के कारण बीच-बीच में जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा बाजार में घरों की साज-सज्जा की दुकानों से लेकर फल फूल बर्तन गहनों आदि की दुकानों के अलावा कुम्हारों ने मूर्ति एवं दिए सड़कों के किनारे रखकर दिनभर बेचे |


 

 


 




 

 




जवाहर लाल नेहरू को कांग्रेस करेगी नमन: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर प्रातः 9.00 बजे कम्पू स्थित नेहरू उद्यान में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नमन किया जायेगा। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज बताया कि 14 नवंबर को प्रातः 9.00 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कम्पू स्थित नेहरू उद्यान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माला अपर्ण कर नमन किया जायेगा, सभी कांग्रेस जन प्रातः 9.00 बजे नेहरू उद्यान पहुचेंगे। 
जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष, प्रदेष काग्रेस पदाधिकारी, शहर कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, मंडलम कांग्रेस, सेक्टर कांग्रेस,  सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूई, युवा कांग्रेस, पार्षद, पार्षद प्रत्याषी, पूर्व पार्षद, कांग्रेस विभाग प्रकोष्ठ सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलित रहेंगे। 


विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

 



सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट


सागर l मकरोनिया नगर पालिका में नरयावली विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन और कहा की विकास की राह पर चलते हुए वर्तमान समय में सभी वार्डों में विकास कार्य किए जा रहे हैं साथ में उपस्थित मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा बलवंत सिंह ठाकुर हरलाल साहू पार्षद बाबूलाल रोहित पार्षद और भी कार्यकर्ता पार्टी के एवं वार्ड की जनता शामिल हुई l


 


*छोटी और बड़ी दीपावली मनेगी 14 नवम्बर को एक ही दिन*







तिथियो में अक्सर घट-बढ़ होती रहती है। आम आदमी इसे समझ नही पाता वह एक दिन में एक तिथि का हिसाब लेकर चलता है। लेकिन ऐसा नही तिथियों के घट,बढ़ होने से पर्व मनाने में अंतर आजाते है उसे समझना चाहिए।

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वार  13 नवम्बर को धनत्रयोदशी और 14 नवम्बर शनिवार को  छोटी और बड़ी दोनो दीपावली एक ही दिन मनाई जाएगी।

श्री जैन के अनुसार  12 नवम्बर गुरुवार को रात्रि 09:30 बजे तक द्वादशी तिथि समाप्त होकर त्रियोदशी 13 नवम्बर शुक्रवार को शाम 06:00 तक  रहेगी। इसलिए त्रियोदशी तिथि  13 नवम्बर को प्रदोषकाल में शाम 05:24  बजे से रात 08:03 तक बृष स्थिर लग्न के साथ धनत्रयोदशी का पूजन करना धन्वंतरि पूजन श्रेष्ठ है।

रूप चतुर्दशी 14 नवम्बर शनिवार को अभग्य स्नान प्रातः 05:17 बजे से 06:39 बजे तक रहेगा। इसी समय चंद्रोदय भी होगा।

क्योकि चतुर्दशी तिथि  13 नवम्बर को शाम 06 बजे से 14 नवम्बर को दोपहर 02:17 बजे तक ही है। इसी के साथ अमावश्य शुरू हो जाएगी। जो 15 नवम्बर को प्रातः 10:36 बजे तक ही रहेगी।

इसलिए 15 को शाम न तो अमावस्या तिथि प्रदोष काल मे न निशीथ काल मे है ।

इसी लिए इसे 14 नवम्बर को  दीपावली महालक्ष्मी पूजन  किया जाएगा।

दीपावली पूजन मुहुर्त:- 14 नवम्बर शनिवार कार्तिक कृष्ण अमावस्या प्रदोष काल में शाम 05:24 बजे से रात्रि 08:03 बजे तक।

बृष स्थिर लग्न में शाम 05:29 से 07:25 बजे तक।

मिथुन लग्न शुभ व अमृत की चौघड़िया के समावेश में  07:25 से 09:37 बजे तक भी सुखद समय रहेगा इस मे भी पूजन करने से सुख,समृद्धि उन्नति होगी।

अर्द्ध रात्रि निशीथ काल स्थिर सिंह लग्न में रात्रि 11:45 बजे से 12:38 बजे तक उपरोक्त सभी श्रेष्ठ मुहूर्तो में दीपावली पूजन अपने लोक परम्परा अनुसार आसानी से किया जा सकता है। इस दिन  पूरे दिन रात्रि 08 :08 बजे तक सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा।

*दिन व रात की चौघड़िया अनुसार  दीपावली रचना,वही खाता तैयार करना व पूजन मुहूर्त :-

 

 चोघडिया, दिन

काल06:37 से 07:58तक अशुभ

शुभ07:58 से 09:19तकशुभ

रोग09:19 से 10:40तकअशुभ

उद्वेग10:40 से 12:02तकअशुभ

चर12:02 से 13:23तकशुभ

लाभ13:23 से 14:44तकशुभ

अमृत14:44 से 16:05तकशुभ

काल16:05 से 17:27तकअशुभ

 

चोघडिया, रात

लाभ17:27 से 19:06तकशुभ

उद्वेग19:06 से20:44तकअशुभ

शुभ20:44 से 22:23तकशुभ

अमृत22:23 से 24:02तकशुभ

चर24:02से 01:41रातशुभ

रोग01:41रात से 03:20रातअशुभ


 

 



 



 















 







बुधवार, 11 नवंबर 2020

स्कूटी सवार महिला चालक को ऑफिस चालक ने मारी टक्कर चार लोग हुए घायल


निवाड़ीl स्टेशन मार्ग तहसील परिसर के सामने स्टेशन से आ रहे आपे चालक एवं स्कूटी सवार लड़की की जोरदार टक्कर हुई जिसमें घटनास्थल पर आपे  चालक एवं स्कूटी सवार सोनम सेंगर को गंभीर चोटें आई हैं साथ ही दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं घटनास्थल पर स्कूटी एवं आपे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है घायल हुए लोगों को मौके पर खड़े लोगों ने तुरंत ही 108 एंबुलेंस को फोन करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी मैं उपचार के लिए भेजा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्कूटी चालक सोनम सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी निवाड़ी को हाथ में फैक्चर एवं सिर में गंभीर चोटे बताई है जिस कारण सोनम को झांसी रेफर किया गया साथ ही अतुल यादव उम्र 25 वर्ष को पांव में फैक्चर आने के कारण उसे भी झांसी रेफर किया गया इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका नाम हरिराम उम्र 56 वर्ष नई बस्ती निवाड़ी, सुशील उम्र 25 वर्ष वार्ड क्रमांक 10 को सामान्य चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार करके घर भेजा दिया गया है |
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हे


 


आगामी त्योहारों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद, यातायात प्रभारी ने किए रास्ते बनबे

 अजय कुमार Ad news 24



टीकमगढ़ । आगामी त्योहारों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद, यातायात प्रभारी ने किए रास्ते बनबे
टीकमगढ़। आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में यातायात ब्यबस्था चाक चौबंद कर दी गई है। चूंकि त्योहारों के दौरान यातायात बढ़ जाता है इसलिए यातायात ब्यबस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने चाक चौबंद ब्यबस्था कर दी है। यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने बताया कि बाजारों में भीड़भाड़ का दबाब बढ़ने की आशा के चलते शहर में बड़े बाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए शहर के मुख्य चौराहों को बनबे कर दिया गया है। जिन चौराहों को बनबे किया गया है उनमें पपौरा चौराहा, गाँधी चौराहा, जबाहर चौराहा, सुभाष बुक डिपो तिराहा, पुरानी नगर पालिका, लुकमान चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा आदि शामिल हैं। यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि त्योहारों पर आमजन को यातायात संबन्धी कोई समस्या न रहे। इस दौरान यातायात प्रभारी के साथ यातायात आरक्षक अफरोज खान सहित यातायात स्टाफ मौजूद रहा।


 


सड़को पर कूड़ा फैकने पर मजबूर है मोहल्ले वासी


निवाड़ी । नगर के वार्ड क्रमांक 01 तकिया मोहल्ला मे पिछले एक सप्ताह से नगर पालिका निवाड़ी द्वारा चलाई जा रही कूड़ा गाड़ी वार्ड मे कूड़ा उठाने नहीं आ रही है, जिससे वार्ड वासियो को काफी समस्या हो रही है और लोगो को मजबूरन घरों के कूड़े को सड़को पर फैकना पड़ रहा है ।


मप्र विधानसभा उपचुनाव की सभी 28 सीटों के नतीजे


मंगलवार, 10 नवंबर 2020

नलकूप खुला छोड़ा तो होगी कार्यवाही -कलेक्टर

 प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



 निवाड़ी l कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष भार्गव ने अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी निवाड़ी/पृथ्वीपुर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टीकमगढ़/निवाडी, उप संचालन कृषि एवं किसान कल्याण, टीमकगढ़/निवाड़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाड़ी/पृथ्वीपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत निवाड़ी/तरीचरकला/ओरछा/पृथ्वीपुर/जेरोन को निर्देशित किया है कि वे जिले में अनुपयोगी/खुले पड़े नलकूपों का आगामी तीन दिवस में अपने अधीनस्थ अमले यथा सचिव ग्राम पंचायत/वार्ड प्रभारी, पटवारी ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी, हैण्ड पम्प मैकेनिक, उपयंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से ग्रामवार/नगरीय निकायवार सर्वे करायें। सर्वे कराकर अनुपयोगी/खुले पड़े नलकूपों को मिट्टी/बालू/बोल्डर/गिट्टी/ड्रिल कटिंग से पूर्ण गहराई में सतह तक भराव किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्रांतर्गत कोई भी खुला नलकूप बिना भराब के शेष नहीं है।  







 

 



 




 


ग्वालियर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे (अपडेट) 

ग्वालियर 15 प्रदुम्नसिंह तोमर  भाजपा      5051   से   आगे
                      सुनील शर्मा    कांग्रेस


ग्वालियर 16 मुन्नालाल गोयल भाजपा            2576    से  आगे
                  सतीश सिंह सिकरवार कांग्रेस


डबरा विधानसभा    इमरती देवी भाजपा          1345     से   आगे
                           सुरेश राजे  कांग्रेस



 


भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की हुई ऐतिहासिक जीत पर लोगों ने फोड़े पटाखे


 सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट


सागर l सुर्खी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की हुई ऐतिहासिक जीत 41000 से अधिक मतों से   हुई जीत इस जीत का श्रेय गोविंद राजपूत के द्वारा समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सुरखी की जनता को दिया गया l


म.प्र. कैट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बनाये गए


ग्वालियर । जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल द्वारा कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन को कैट राजस्थान का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कैट की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती सीमा सेठी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री ललित गांधी, कैट राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री शुभाष , प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र भच्ची एवं राजस्थान के अनेक जिलों से कैट के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित हुये। 


मध्यप्रदेश और बिहार में जीत पर भाजपा टीकमगढ़ ने बांटी मिठाई फोड़े पटाखे

 अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24



 टीकमगढ़ l आज मध्यप्रदेश उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में ऐतिहासिक जीत पर भारतीय जनता पार्टी टीकमगढ़ द्वारा जिलाध्यक्ष अमित नुना जी के नेतृत्व में स्थानीय गाँधी चौराहे पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया, उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी साथ ही जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार आतिशबाजी भी की। जिलाध्यक्ष अमित नुना जी ने कहा कि यह सत्य की जीत है, विकास की जीत है, जनता की जीत है और भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है। साथ ही उन्होंने बिहार में भाजपा की बढ़त पर भी पुनः एन डी ए की सरकार बनने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार जी, विधायक राकेश गिरी, विवेक चतुर्वेदी जी, कौशल किशोर भट्ट , गनेशी लाल नायक, अभिषेक खरे, मनोज देवलिया, जिनेन्द्र घुवारा, अनुराग वर्मा, वीरेंद्र सिंघई, गोविंद बिहारी अग्रवाल, गोपाल राय,बृजकिशोर तिवारी, मुन्नालाल साहू, प्रत्येन्द्र सिंघई, जीतू सेन, प्रफुल्ल द्विवेदी, अनीश खान, विजय पटेरिया, सुनील हौंडा, उस्ताज ठगन,  श्याम यादव, बालकिशन विश्वकर्मा, रोहित बैसाखिया, जनमेजय तिवारी, शिवम रिछारिया, बलवीर जोशी, सुनील यादव, भज्जू लोधी, आशीष तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, सुनीता अमिताभ जैन, अश्विनी चढ़ार, कमलेश अहिरवार, सोबरन कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, नितिन टड़ैया, रानू तिवारी,  शैलेंद्र अवस्थी, रोहित खटीक, राघवेंद्र बुंदेला,  पूरन लाल राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह गौर विनय प्रताप सिंह, श्रीमती पूनम अग्रवाल, आनंद सिंह गौर, मोनू दीक्षित, सरफराज अहमद, मुख्तार अहमद , ज्ञानेंद्र सिंह, अंश मिश्रा, कल्याण सिंह, अंशुल सेन, टोनी जैन आदि लोग उपस्थित रहे l


 


सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, 7.30 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम

ग्वालियर l ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा सीटों के उप-चुनाव के मतदान के बाद मतगणना को लेकर चला आ रहा लंबा इंतजार आज समाप्त होने वाला है। तीन नवंबर को हुए मतदान के बाद अब मंगलवार की सुबह आठ बजे से एमएलबी महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीनें खोली जाएंगी और मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। 


मतगणना में सबसे पहले डबरा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आएगा और डबरावासियों को पता चल जाएगा कि उनका विधायक कौन है। इसके बाद ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 30 चक्रों में होगी।वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रत्याशियों को अपने भाग्य का निर्णय जानने के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ेगा। डबरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 24 चक्रों में होगी इसलिए इसके परिणाम पहले आएंगे। जबकि ग्वालियर पर्व की मतगणना के 32 चक्र होंगे। इसलिए इसका परिणाम देर रात तक आने की संभावना है। उधर जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। जिलाधीश कौशलेंद्र सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7.30 बजे इंतजार करना पडगा। ,


प्रत्याशियों, ऑब्जर्वर की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे और ईवीएम कक्षों में लाई जाएंगी। उसके बाद सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच और पारदर्शिता के साथ शुरू होगी। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना होगी। शाम तक अधिकांश सीटों के शुरुआती रुझान आ जाएंगे। मतगणना के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियों को लेकर फाइनल रिहर्सल भी कर ली है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने सोमवार को एमएलबी महाविद्यालय पहुंचकर अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना तैयारियों का जायजा लिया और इंतजामों को परखा। सम्पूर्ण मतगणना परिसर की सुरक्षा जिम्मेदारी सुरक्षा बल ने संभाली है और मतगणना दिवस के मद्देनजर सुरक्षा से जुड़े विविध पहलुओं को अंतिम रूप दे दिया है। मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी रहे इसके लिए योजना बनाकर ट्रायल भी ले ली गई हैभारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शों का रत्तीभर भी उल्लंघन न हो सके और काउंटिंग को लेकर कोई भी उंगली न उठा सके, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्वाचन कार्य में तैनात किए गए अधिकारी, कर्मचारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, मतगणना व्यवस्था के प्रभारी शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी उपस्थित थे l


सोमवार, 9 नवंबर 2020

मतगणना के लिये प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था, कलेक्टर ने किया मुआयना

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैं कल होने जा रही मतगणना के लिए  चाक चौबंद अब और भी कड़ी कर दी गई आसपास क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया 10 नवंबर को होने वाली मतगणना की पूरी तैयारी का मुआयना सागर कलेक्टर  के द्वारा किया गया l


बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों की शिकायत पर की गई जांच में मूल्याकंन सही पाया

ग्वालियर। बीएससी तृतीय वर्ष मार्च2020 सत्र के भौतिक शास्त्र के प्रश्नपत्र में अपेक्षा से कम अंक आने की शिकायत कुछ छात्रों द्वारा सोमवार को जीवाजी विवि में कई गई। जिसकी जांच तुरन्त किए जाने हेतु  कुलपति के निर्देश पर शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भौतिक शास्त्र के दो शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए विवि भेजा गया। उक्त शिक्षकों ने छात्रों द्वारा दिए गए 20 रोल नम्बरो की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कॉपियो का मूल्यांकन उचित किया गया है। इनमें किसी प्रकार की और गुंजाइश नही है। यह जानकारी जीवाजी विवि के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ केशव सिंह गुर्जर ने दी।


डबरा और आधे शहर की मदिरा दुकानें कल बंद रखने के आदेश

ग्वालियर। डबरा सहित आधे शहर की शराब दुकानें व बीयरबार,रेस्टोरेंट बार और रायरू डिस्टलरी को कल 10 नवंबर के बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। विधान सभा के उप चुनाव की मतगणना के मद्देनजर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में ड्राई डे घोषित कर दिया है। इसके तहत विस क्षेत्र डबरा-19,ग्वालियर15,ग्वालियर पूर्व-16 में मदिरा की बिक्री से लेकर परिवहन आदि प्रतिबंधित रहेगा। इन क्षेत्रों के अलावा जिले के अन्य विस क्षेत्रों में शराब दुकानें खुली रहेंगी।


कल 10 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना,यह रहेगी व्यवस्थाएं


ग्वालियर l 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल 10 नवंबर को आने वाले हैं। वोटिंग के बाद एक तरफ चुनाव आयोग का अमला मतगणना की तैयारियों व इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहा,। कल 10 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।


एक तरफ प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, वहीं कांग्रेस भाजपा सहित दूसरे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने भी कमर कस ली है। एक-एक वोट के हिसाब-किताब की तैयारी है। मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह । साथ ही बेकरारी भी है। इसके साथ जनता में भी चुनावी नतीजों को लेकर खासा उत्साह है।वे काउंटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्जिट पोल के नतीजों से जहां भाजपा और उनके समर्थकों में उत्साह है, वहीं कांग्रेस के लोग एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं। बहरहाल, अब कुछ ही घंटे शेष हैं, कल रात तक तस्वीर साफ हो जाएगी l


किसे कहां से मिलेगा प्रवेश


- मतगणना वाले दिन शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों का प्रवेश एमएलबी कॉलेज के पिछले गेट अचलेश्वर मंदिर की तरफ के एंट्री गेट से से होगा। मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारी अपना वाहन ड्यूटी पास दिखाकर जीवाईएमसी मैदान, परिणय वाटिका एवं आशीर्वाद वाटिका में कर सकेंगे। शीतला सहाय चौराहा की तरफ से आने वाले शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण एवं पोलिंग एजेंट अपने वाहन पद्माराजे ट्रस्ट के मैदान पर पार्क कर निर्धारित प्रवेशद्वारों से प्रवेश करेंगे।


 - विधानसभा क्रमांक 15 एवं 16 के पोलिंग एजेंट अपने वाहन सुविधानुसार पार्किंग स्थलों पर पार्क कर पैदल एमएलबी कॉलेज परिसर में कटोराताल वाले मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। विधानसभा क्रमांक 19 के पोलिंग एजेंट अपने - अपने वाहन पार्किंग क्रमांक 4, 5 व 6 पर पार्क कर पैदल एमएलबी कॉलेज के पिछले गेट अचलेश्वर मंदिर की तरफ से प्रवेश करेंगे।


- मीडिया अपने दो पहिया वाहन एवं चार पहिया पार्किंग क्रमांक 4, 5,6 पर पार्क कर अचलेश्वर मंदिर वाले गेट से कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे ।जीवाईएमसी मैदान पार्किंग करने के उपरान्त उक्त वाहन उत्सव, परिणय एवं आशीर्वाद वाटिका और जीवाजी क्लव के मेन गेट के बगल वाली पार्किंग में पार्क कराये जा सकेंगे। मीडियाकर्मी अपने-अपने मोबाइल व कैमरा प्रेस दीर्घा तक ले जा सकते है, लेकिन मतगणना भवन में मोबाइल व कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।


मतगणना में भी कोरोना का ख्याल एक रूम में 7 टेबल से ज्यादा नहीं
मतगणना में भी कोरोना वायरस से बचाव का पूरा ख्याल रखा गया है। मतगणना के दिन महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में कुल 42 मेजों पर मतो की गिनती होगी । ग्वालियर जिले की 3 विधानसभा के हिसाब से हर विधानसभा में मतगणना पत्रों की गिनती के लिए संख्या के आधार पर अलग बार 7-7 टेबले ही रखी जाएगी। जबकि डाक मत सेटेबल लगाई जाएगी। मतगणना के लिए कल सुबह ठीक 6 बजे एमएलबी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम को खोलकर ईवीएम को बाहर लाया जाएगा। ठीक 8 बजे से मतों की गिनती शुरू की जाएगी।
इस बार भी वीवीपैट से पर्ची का होगा मिलान
क्योकि लोकसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में भी वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का मिलान किया जाएगा। इसके लिए ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा की पांच-पांच वीवीपेट मशीन की पर्चियों के मिलान होगा। मतलब मतगणना स्थल पर मौजूद ऑब्जर्वरों की निगरानी में रेंडमली हर विधानसभा की पांच
वीवीपैट मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गिना जाएगा। इसके बाद तत्काल पर्चियों का मिलान शुरू होगा। एक वीवीपैट की पर्ची मिलान में करीब 30 मिनट का समय लगता है। 15 मशीनों की पर्चियों का वोटों से मिलान के कारण सटीक नतीजे सामने आने में देरी होगी l
 ये रास्ते रहेंगे बंद
मतगणनाकर्मियों तथा उम्मीदवारों के एजेंटों के एमएलबी कॉलेज में प्रवेश करने के बाद अचलेश्वर चौराहा से लेकर शीतला सहाय चौराहा तथा अचलेश्वर चौराहा से सनातनधर्म मंदिर तक का मार्ग आवागमन के लिये पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा l यहां लोगों के ग्रुप में खड़े होने व भीड़ एकत्रित करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। मतगणना के दिन इंदरगंज चौराहे व जीवाजी क्लब से सुबह 09 बजे तक जीवायएमसी गेट तक का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। 9 बजे के बाद आमजनता के आवागमन के लिये रोशनीघर वाले मार्ग को खोल दिया जायेगा।
कलेक्टर एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज का कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी अमित सांघी ने निरीक्षण किया। मतगणना संबधी तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना संबधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्तक किया गया है। मतगणना कक्षों में एसडीएम और तहसीलदारों को तैनात किया गया है। वही सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी सख्त इंतजाम किए है।


 


 


 


Featured Post

अमेरिकी टैरिफ वार का श्रीगणेश, बचाव स्वदेशी से होगा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क  का श्रीगणेश आज बुधवार  से लागू हो रहा है। आज से ही देश मे...