रविवार, 12 अप्रैल 2020

ग्वालियर में संदिग्ध पकड़ा, कमलाराजा अस्पताल में भर्ती भी हुआ था

ग्वालियर। शिवपुरी जिले के बायापास रोड स्थित माधवनगर कॉलोनी में रहने वाला बृजेश रजक दोपहर को अपने पिता व भाई के साथ बाइक पर सवार होकर ग्वालियर से अपने घर वापस आ गया। बृजेश को बुखार आने पर पहले उसने शिवपुरी दिखाया और फिर जब आराम नहीं मिला तो ग्वालियर कमलाराजा अस्पताल गया। वहां उसका टेस्ट नहीं हुआ तो वो गुपचुप बाइक पर सवार होकर शिवपुरी आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे व उसके परिजनों को स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया।
मुरैना में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आया
कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव ने बताया कि बृजेश रजक के मामा फिजीकल क्षेत्र स्थित शांतिनगर कॉलोनी में रहते है। वो भी मुरैना में हुई तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आया था। बृजेश को बुखार व खांसी थी तो वो 31 मार्च को जिला अस्पताल शिवपुरी में दिखाने गया था। यहां उपचार कराने के बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला तो वो 7 अप्रैल को खुद को दिखाने ग्वालियर कमलाराजा अस्पताल पहुंच गया। वहां डॉक्टरों ने देखा कि उसे श्वांस लेने में तकलीफ, बुखार व खांसी है तो उसे भर्ती करने के बाद यह कहा था कि तुम्हारा सैंपल लिया जाएगा लेकिन जब बृजेश का 11 अप्रैल की सुबह तक सैंपल नहीं लिया गया तो वो आज दोपहर अपने पिता मुकेश व भाई सोनू के साथ बाइक पर बैठकर वापस अपने घर माधवनगर आ गया।
टीआई ने बताया कि हमें पहले से सूचना मिल गई थी कि कोरोना का संदिग्ध कमलाराजा से भागकर शिवपुरी आ रहा है तो हमने अपनी टीम उसके घर पर पहले से ही प्राइवेट कपड़ों में तैनात कर दी थी। जैसे ही बृजेश अपने पिता व भाई के साथ घर में घुसा तो हमारी टीम ने बाहर से ताला लगा दिया इसके बाद सीएमएचओ को जानकारी दी तो उन्होंने अपनी एंबुलेंस भेजकर परिजनों सहित बृजेश को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। बृजेश का शिवपुरी में सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पूर्व विधायक पिरोनिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया

 ग्वालियर ।भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने  भारतीय जनता पार्टी उन्नाव  मंडल में आयोजित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मे मुख्य...