खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

MPCCI सुदर्शन क्रिकेट कर्णीवाल का कप रही विजेता

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम मे इस कार्नीवाल का शुभारम्भ MPCCI के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गंगवाल और जी डी लड्ढा जी ने किया I 


इस अवसर पर स्वागत करते हुए अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा इस कार्नीवाल की शुरुआत वर्ष 2017 मे की गई थी यह किसी भी व्यापारिक संस्थान का यह पहला कार्यक्रम था उसके बाद अन्य संघटन भी इस प्रतियोगिता को करने लगे है जो ख़ुशी की बात है यहां सभी मनोरंजन के लिए खेलते है आज के आयोजन का रोमांच यह है की जहाँ बेहतर प्रदर्शन करने वाले को प्राइज मिलती है जो बेहतर प्रदर्शन नहीं करेंगे उनको भी प्राइज दिया जायेगा इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ने डॉ गंगवाल ने कहा की MPCCI ने इस नवाचार को प्रारम्भ कर एक इतिहास बनाया है जी डी लड्ढा ने कहा की MPCCI की टीम 2023 का कार्य बहुत बेहतरीन है इसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है l 

आज इस कर्णीवाल के फायनल मुकाबला जयविलास किंग और सावरकर चेलेंजर्स के मध्य हुआ जिसमे जय विलास किंग के कप्तान पवन अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना सावरकर चेलेंजर्स ने बेटिंग करते हुए दस ओवर मे 55 रन सात विकेट बनाकर जीतने के लिए 56  रन का लक्ष्य रखा बेटिंग करते हुए जय विलास की टीम 44 रन बनाकर आउट हो गई विजेता सावरकर चेलेंजर्स रही I 

फाइनल के में ऑफ़ द मैच का अवार्ड रचित गुप्ता मेंन ऑफ़ द सीरीज  रचित गुप्ता ही रहे बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट नीरज शिवहरे बेस्ट फिल्डर ऑफ़ टूर्नामेंट दीपक अग्रवाल बेस्ट कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट धर्मेन्द्र गुप्ता बेस्ट बेटसमेंन ऑफ़ द टूर्नामेंट चिराग सांखला रहे I यह सारे अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने दिए I 

चैम्बर अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल हेमंत गुप्ता राकेश अग्रवाल दीपक अग्रवाल पवन अग्रवाल संदीप नारायण अग्रवाल ने सफल आयोजन के लिए आयोजन मे सहयोग करने वाले सभी सदस्यों और इसमें पधारकर सफल बनाने के लिए सभी आँगनतुको के साथ मीडिया जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया I 

एमपीसीसीआई सुदर्शन क्रिकेट कार्निवाल रविवार 17 दिसंबर को

 इस बार रोमांच से भरा होगा आयोजन, होगी उपहारों की बारिश-सबसे कम रन वाले बैट्समेन एवं सर्वाधिक रन देने वाले बॉलर को भी मिलेगा ईनाम

ग्वालियर 15 दिसम्बर। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा चेम्बर सदस्य एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित तीन दिवसीय दीपावली मिलन समारोह के तहत एमपीसीसीआई सुदर्शन क्रिकेट कार्निवाल -2023 का आयोजन रविवार, 17 दिसंबर को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में प्रात: 08.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। 

आयोजन में भाग ले रही आठ टीमों को चार समूह - ए, बी, सी एवं डी में विभक्त करने लिए आज सायं 04.00 बजे ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ के उपरांत समूह-ए में मानसिंह वॉरियर्स (संदीप नारायण अग्रवाल) का मुकाबला  गूजरी सनराइजर्स (प्रतीक जैन) के बीच होगा। समूह-बी का मैच जयविलास किंग्स (पवन कुमार अग्रवाल) एवं फोर्टनाइटराइडर्स (डॉ. प्रवीण अग्रवाल) के बीच खेला जाएगा। समूह-सी का मुकाबला जीवाजी रॉयल्स (डॉ. राकेश अग्रवाल) एवं सावरकर चैलेंजर्स (दीपक अग्रवाल) के मध्य होगा। वहीं समूह-डी का लीग मैच तानसेन चैलेंजर्स (हेमंत गुप्ता) विरूद्घ गालव डेयरडेविल्स (अरूण कुमार गुप्ता) होगा। लीग मैच की विजेता टीमों के बाद सेमीफाइनल एवं सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। 

मैच ड्रॉ के उपरांत अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा उपस्थित सदस्यों से क्रिकेट कार्निवाल को रोमांचक बनाने के लिए उपहार/पुरस्कार दिए जाने की अपील की। 

अध्यक्ष  की अपील पर विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा उपस्थित सदस्यों द्बारा की गई। पुरस्कारों के विवरण में उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समेन के साथ ही सबसे कम रन बनाने वाले बैट्समैन को भी नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर के साथ ही सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 

कार्यक्रम संयोजक एवं संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, कार्यक्रम सहसंयोजक एवं उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, कार्यक्रम सहसंयोजक एवं मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कार्यक्रम सहसंयोजक व कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल द्बारा चेम्बर सदस्यों से उक्त आयोजन में पधारने की  अपील की है।

कैट बीआईएमआर क्रिकेट प्रीमियर लीग में सिग्नेचर सिटी सनराइज बनी विजेता, नोवा जैंट्स उप-विजेता रही

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता, महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दण्डोतिया सहित अनेक प्र्रशासनिक अधिकारी और राजनेता मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 






ग्वालियर। कैट द्वारा आयोजित कैट बीआईएमआर क्रिकेट प्रीमियर लीग में फायनल मुकाबले में सिग्नेचर सिटी सनराइज विजेता रही जबकि उप-विजेता के रूप में नोवा जैंट्स ने मैच जीता। मैच का शुभारंभ कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल एवं ग्वालियर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कैट के महाराष्ट्र अध्यक्ष सचिन निवगडे, कैट की महिला विंग राष्ट्रीय संयोजिका संगीता पाटिल, जलगांव, पूर्णिमा शिरिसकर, मुम्बई, कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, बीआईएमआर के महाप्रबन्धक गोविन्द देवडा प्रमुक्ष रूप से उपस्थित थे। 

कैट के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, स्वागत अध्यक्ष आकाश जैन, लीग के मुख्य संयोजक विपुल गुप्ता, संयोजक नीरज चौरसिया, राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस मैच आयोजन में 2000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया था और उपस्थिति लगभग 4000 कैट सदस्य परिवारों की रही। 

इस आयोजन में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें 4 मैच, 2 सेमीफायनल, 1 फायनल मैच हुआ। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी ने स्टेडियम पहंुचकर सभी खिलाडियों को शुभ्कामानाऐ दी, चूंकि उस समय मैच चल रहा था जो रात्रि 11.30 बजे संपन्न हुआ। इसका पुरूस्कार वितरण गोविन्द देवडा, भूपेन्द्र जैन, रवि गुप्ता एवं अन्य कैट पदाधिकारियों ने किया। श्री रजत अनेजा ने अनेजा मॉल की ओर से क्रिकेट टीम को ग्यारह हजार रूपये नगद प्रदान किये, निकुंज मोटर्स के श्री निकुंज शिवहरे ने चौक्के, छक्के लगाने वाले खिलाडियों को पुरूस्कार दिया। 

श्री प्रशांत मेहता ने आयोजन को सराहनीय बताते हुये खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कन्याल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दण्डोतिया ने क्रिकेट खेलते हुये चौक्के, छक्के लगाये। आयोजन में एसएसपी अमित सांघी एवं सीईओ जीडीए प्रदीप शर्मा ने सहयोगियों के रूप में हेमन्त गुप्ता, श्याम श्रीवास्तव, निकुंज शिवहरे, पियूष जैन, अंकुर माहेश्वरी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किये। 

इस अवसर पर पार्षदगण प्रेमलता जैन, ममता कुशवाह, प्रदीप रत्नाकर आदि उपस्थित थे। इस क्रिकेट मैच का लोकनाथ चेनल द्वारा लाइव प्रसारण किया गया था जिससे देश ही नही विदेश में भी लोगों ने इस क्रिकेट मैच का आनन्द लिया। बच्चों के लिये गेमजोन लगाये गये थे और सभी ने फूडजोन एवं गेमजोन का आनन्द लिया। 

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपने सभी सहयोगियों, सिगनेचर सिटी के कार्तिक गोयल, कृष्णा हाइट के राजकुमार कुकरेजा, रमेश चौरसिया, एसएफ बेटरी के धनवन्त अग्रवाल, नोवा के विमल अग्रवाल, जैना ज्वेलर्स के मुकेश जैन, आकाश जैन, ग्लेक्सी वासमती के पवन खत्री, सुभाष एनएक्स के ठकवानी जी, चन्दन ज्वेलर्स के राहुल अग्रवाल सहित सभी को स्मृतिचिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन, राकेश सिंह राठौर, महेश गर्ग, राजकुमार कुकरेजा, विवेक मिश्रा, मनोज चौरसिया आदि का भी स्वागत किया गया। 

कैट की आयोजन समिति के सदस्य गोपाल जयसवाल, मुकेश अग्रवाल राज टाकीज, हरिओम चौरसिया, राघवेन्द्र सिंघल, गिरीश शर्मा, रीना गांधी, साधना शांडिल्य, रानी बंसल, निधी अग्रवाल, निरूपमा मालपानी, प्रियादास, ललितगांधी, वेदप्रकाश पाण्डे, डॉ.राघवेन्द्र, धीरज, बीआईएमआर फीजियो थेरेपी टीम ने इस आयोजन में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। कैट परिवार नेेे सभी पदाधिकारियों, विभिन्न औघोगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों का मैच के आयोजन पर स्वागत अभिनन्दन किया। ग्वालियर में कैट के 1000 से अधिक सदस्य बनाये जाने पर यह उत्साह मनाया गया था और सभी को आमंत्रित किया गया। इससे युवा उद्यमियों में नया उत्साह पैदा हुआ एवं फेमिली ने रविवार होने के कारण पूरा आनन्द उठाया।

सफलता के लिए लक्ष्य पर ही हो निशाना: डॉ मन्डेरिया

वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट 2021-22 का शुभारंभ रविवार को हुआ

   रविकांत दुबे AD News 24

यदि आप सक्सेस चाहते हैं तो फोकस, गोल पर ही करना होगा। जो लोग सीधे लक्ष्य पर निशाना लगाते हैं वही सफ़लता की इबारत लिखते हैं। यह बात जेयू के कुलसचिव डॉ सुशील मन्डेरिया ने कही। वह कंपू खेल परिसर में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट 2021-22 के शुभारंभ अवसर पर अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेयू के प्रभारी कुलपति प्रो जेएन गौतम रहे। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हसरत कुरैशी रहे। जेयू के कार्यपरिषद सदस्य डॉ शिवेंद्र सिंह राठौड़, वीरेंद्र गुर्जर विशेष रूप से मौजूद रहे।

आयोजन सचिव  डॉ केशव सिंह गुर्जर ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में  डॉ केके तिवारी, डॉ सतीश गुप्ता, डॉ त्रिलोक सिंह चाहर, डॉ हरेंद्र सिकरवार, डॉ प्रमोद नरवरिया, डॉ दिवाकर पाल  , डॉ उमाशंकर त्रिपाठी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोहर कटारिया ने, जबकि आभार डॉ लखविंदर सिंह ने व्यक्त किया।

 *टीम स्पिरिट जरूरी* 

प्रभारी कुलपति प्रो जेएन गौतम ने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलें साथ खेल में टीम स्पिरिट बहुत जरूरी है।

 *एलइनआईपीई ग्वालियर ने महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बिकानेर  की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4- 1 से हराकर ज़ीत दर्ज की* 

रविवार को शुरू हुए वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट में कुल 5 राज्यों की 37 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट के पहले दिन का पहला मैच केबीसी नार्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी जलगांव और बृजभूमि यूनिवर्सिटी भरतपुर के बीच हुआ, जिसमें केबीसी  3- 2 से विजयी हुई। 

अगले मैच में एलएनाईपीई ग्वालियर ने महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर को पेनल्टी शूटआउट में 7- 5 से हराकर जीत दर्ज की।

तीसरे मैच में बीए औरंगाबाद यूनिवर्सिटी,

एमके भावनगर यूनिवर्सिटी को 5- 1 से हराकर विजेता बनी।

अंतिम मैच में देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी इंदौर ने गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद को 2- 0 से हराकर ज़ीत अपने नाम की।

 *कल सुबह से शुरू होंगे मैच*

कंपू खेल परिसर के टर्फ पर चल रहे वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट 2021-22 के दूसरे दिन के मैच सोमवार सुबह 7.30 बजे से शुरू होंगे।


मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन कल

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर- मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के सचिव संजय सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि नवंबर 2021 में होने वाली राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन किया जाना है।

मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन प्रक्रिया दिनांक 24-10-2021 को सुबह 10 बजे से  खेल एवं युवक कल्याण विभाग खेल एकेडमी क्रिकेट ग्राउंड कंपू ग्वालियर में आयोजित की जा रही है। चयन में भाग लेने वाले खिलाडी सिनियर खिलाडी श्री संजीव शर्मा, श्री संजय पाल एवं श्री रामनिवास सिंह गुर्जर से सम्पर्क कर सकते हैं।

उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु मध्य प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा सफेद गणवेश में आना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय महिला हॉकी टीम के सम्मान में दिया दोपहर भोज

 रविकांत दुबे AD News 24

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत की महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलम्पिक में खेल का बढ़िया प्रदर्शन किया है। इन बेटियों ने देश के लोगों का दिल जीत लिया। देश के दिल मध्यप्रदेश में इन्हें सम्मानित कर हम अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। अगले ओलम्पिक में ये बेटियाँ जरूर गोल्ड मेडल जीत कर आएँगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दोपहर अपने निवास पर भारतीय महिला हॉकी टीम के सम्मान में उनकी तरफ से दिए गए दोपहर भोज के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ओलम्पिक में भारत की महिला हॉकी टीम की सदस्यों ने बहादुरी और कौशल के साथ खेल प्रदर्शन किया। इससे अगली प्रतियोगिताओं में भारतीय महिला हॉकी टीम के और भी अच्छे परफार्मेंस की आशाएँ बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीम की प्रत्येक सदस्य को सांची के स्तूप की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारतीय टीम के कोच श्री तुषार खाण्डेकर को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया।

खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, भारतीय ओलम्पिक संघ एवं एफ.आई.एच के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर ध्रुव बत्रा, प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गुलशन बामरा, संचालक खेल श्री रवि गुप्ता, संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।

भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम में सुश्री रानी रामपाल कप्तान, सविता उप कप्तान, दीप ग्रस एक्का उप कप्तान, वंदना कटारिया, पी. सुशीला चानू, नवजोत कौर, नमिता टोप्पो, मोनिका, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, ई. रजनी, नवनीत कौर, नेहा, लालरेमसियामी, रीना खोखर, उदिता, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी और निशा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में वंदना कटारिया और ई. रजनी मध्यप्रदेश राज्य महिला अकादमी के एसोसिएट मेम्बर रही हैं। इन दोनों ने राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया है। रीना खोखर, मोनिका और पी. सुशीला चानू मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी से ट्रेनिंग ले चुकी हैं।



मुख्यमंत्री चौहान ने रजत पदक जीतने पर प्रवीण कुमार को दी बधाई

भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टोक्यो पैरा ओलिंपिक में ऊँची कूद में रजत पदक जीतने पर श्री प्रवीण कुमार को हार्दिक बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि श्री प्रवीण कुमार के इस प्रदर्शन से देश गौरान्वित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री प्रवीण कुमार भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

मध्यप्रदेश के लिए उपलब्धि-एशियन यूथ बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में मध्यप्रदेश अकादमी के बॉक्सर विष्ट दुबई में जमाएंगे पंच

अकादमी के चीफ कोच रोशन लाल को भारतीय दल के कोच की कमान

भोपाल | मध्यप्रदेश के लिए उपलब्धि भरी खबर है। मध्यप्रदेश खेल अकादमी के बॉक्सर श्री अमन सिंह विष्ट का 92 किलो भार वर्ग में भारतीय टीम में चयन हुआ है। श्री विष्ट शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय टीम के साथ दुबई रवाना हुए।

   मध्यप्रदेश के लिए यह भी  गौरव की बात है कि मध्यप्रदेश बॉक्सिंग अकादमी के चीफ कोच श्री रोशन लाल को भारतीय दल के कोच की कमान सौपी गई है। श्री रोशन लाल एशियन यूथ बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में भारत के 13 सदस्यीय दल को बाउट के गुण सिखाने के साथ ही बॉक्सर्स का मनोबल ऊंचा रखेंगे। दल के साथ चिकित्सक के रूप में डॉ विपिन भी शामिल है।प्रतियोगिता 21 से 31 अगस्त तक दुबई में आयोजित की गई है।

भारत की जीत पर क्रिकेट जगत और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। लॉर्ड्स में भारत के शानदार प्रदर्शन की सराहना हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। 'मुल्तान के सुल्तान' वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'कभी भी भारतीयों को कम मत समझो'। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने चौथे दिन के अंत में मुश्किल स्थिति से वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता है।

जीत के तुरंत बाद, सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, "दिन की शुरुआत में, "बचा पायेंगे क्या।" से लॉर्ड्स में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम ने अपनी किस्मत बदल दी है। सभी टीमें विदेशी टेस्ट मैचों में ऐसा नहीं कर पाती हैं जैसे कि हमने कर दिया है। कमाल कर दिया लड़कों ने? और जैसा कि वे कहते हैं, कभी भी भारतीय खिलाड़ियों को कम मत समझो।"

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा “यह खास टेस्ट मैच था #TeamIndia! इसके हर पल को देखने में मजा आया। कठिन परिस्थितियों में टीम ने जो लचीलापन और धैर्य दिखाया, वह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए सबसे अलग था। बहुत अच्छा खेला।”

पीवी सिंधु बैडमिंटन के सेमीफाइनल में, लवलीना पहले ही पक्का कर चुकी एक पदक

 टोक्यो ओलंपिक्स में शुक्रवार को आठवें दिन के इवेंट्स हो रहे हैं। भारत के लिए आज का दिन मिलाजुला रहा है। लवलीना बोर्गोहेन  बॉक्सिंग मुकाबले में सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं। यानी भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। वहीं बैडमिंटन महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 56 मिनट चले मुकाबले में पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुचि के 21-13, 22-20 से हराया।

बॉक्सिंग: महिला वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) क्वार्टरफाइनल में लवलीना ने चीनी ताइपे की चिन-चेन निएन को 4-1 से हराया। (नीचे देखिए वीडियो) इससे पहले लवलीना ने दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जर्मनी की नादिन एपेट्ज़ पर 3-2 से जीत के साथ टोक्यो ओलंपिक चुनौती की शुरुआत की थी। इससे पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी  क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। भारत के लिए ओलंपिक का 7वां दिन भी बहुत अच्छा रहा था, जब भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को हराया था, वहीं पीवी सिंधु और अतानू दास ने भी जीत दर्ज की थी। 

तीरंदाजी: दीपिका क्वार्टर फाइनल में कोरिया की एन सैन से 0-6 से हार गई हैं। इस तरह 2021 ओलंपिक मेंे पदक का सपना टूट गया है।

हॉकी: भारत की महिलाओं ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर पूल ए में खाता खोला।

एथलेटिक्स : दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर हीट 5 में सातवें स्थान पर रहे। अगले दौर में जगह बनाने में नाकाम।

एथलेटिक्स: अविनाश साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में 8:18.12 सेकेंड के साथ अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन फाइनल बर्थ से चूके।

निशानेबाजी: मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल से चूक गईं, टोक्यो 2020 में भारत के पिस्टल अभियान का अंत।

बॉक्सिंग: सिमरनजीत कौर महिला लाइटवेट राउंड ऑफ 16 में थाईलैंड की सुडापोर्न से सर्वसम्मत निर्णय से हार गईं।

एथलेटिक्स: एमपी जाबिर पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ मैच में विफल रहने के बाद 33 वें स्थान रहे।


मीराबाई चानू को मुख्यमंत्री चौहान ने दी बधाई

ग्वालियर | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टोक्यो ओलंपिक 2021 खेलों में देश के लिए पहला पदक जीतने पर मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सुश्री चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग के महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान अर्जित कर रजत पदक हासिल किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि पूरे भारत को साइखोम मीराबाई चानू पर गर्व है।

पूरे देश में छा गईं मीराबाई चानू, बधाइयों का सिलसिला शुरू, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी

मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है और बधाईयों का दौर शुरू हो गया है। साथ ही देश में ओलंपिक खिलाड़ियों से उम्मीद भी बढ़ गई है। मीराबाई चानू ने अपनी सफलता से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला सिल्वर मैडल हासिल किया है। मीराबाई चानू को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट किया है कि ‘मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है’। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है।




नहीं रहे फ्लाइंग सिख:लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में कोरोना से निधन, 5 दिन पहले ही पत्नी को खोया था

चंडीगढ़ । पूर्व भारतीय लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का कोरोना की वजह से शुक्रवार रात 11:30 बजे निधन हो गया है। वे 91 साल के थे। 5 दिन पहले उनकी पत्नी निर्मल कौर का पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस के कारण निधन हो गया था। मिल्खा सिंह का चंडीगढ़ के PGIMER में 15 दिनों से इलाज चल रहा था। उन्हें 3 जून को ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण ICU में भर्ती कराया गया था। 20 मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मिल्खा को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने एक शानदार खिलाड़ी खो दिया। मिल्खा ने असंख्य भारतीयों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। मिल्खा के व्यक्तित्व ने उन्हें लाखों लोगों का चहेता बना दिया। उनके निधन से दुखी हूं।

3 जून को मिल्खा को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी 20 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 24 मई को दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 30 मई को परिवार के लोगों के आग्रह पर उनकी वहां से छुट्टी करवा ली गई थी और कुछ दिनों पहले ही वे घर लौटे थे। तब से उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। इसके कुछ दिन बाद उनकी तबीयत फिर खराब हुई और ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा था। 3 जून को उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वहीं, निर्मल कौर का इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था।

मोदी ने अस्पताल में भर्ती मिल्खा सिंह से बात की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जून को मिल्खा सिंह से फोन पर बातचीत की थी और उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। PM ने कहा था कि मिल्खा टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को आशीर्वाद देने और प्रेरित करने के लिए जल्द ही वापस आएंगे।

हत्या के आरोप में फरार चल रहे ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार पंजाब से गिरफ्तार

चंडीगढ़।पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और पुलिस ने इस मामलेे में आरोपित ओलंपियन सुशील कुमार और उसके राइट हैंड अजय को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने सुशील और उसके साथी अजय को पंजाब से कुछ देर पहले ही पकड़ा है। अब इन्हें दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है ताकि इनसे पूछताछ की जा सके। पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये और वहीं अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।

गौरतलब है कि, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते चार मई को एक घटना हुई थी जिसके बाद से पहलवान सुशील लापता हो गया। मॉडल टाउन थाना पुलिस के अनुसार छत्रसाल स्टेडियम में फायरिंग हुई थी जिसके बाद जब जांच की गई तब यह पता चला कि यहां पर कुछ पहलवानों के बीच झगड़ा हुआ था।

इसमें घायल पहलवानों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था हालांकि पुलिस को मौके पर कोई चश्मदीद नहीं मिला था। वहीं बाहर खड़ी गाड़ियों से कुछ बंदूक और कारतूस मिले थे। यहां पर एक पहलवान सागर धनखड़ की हत्या हुई थी जिसमें ओलंपियन सुशील का नाम सामने आया। वहीं इस पूरी घटना के बाद से सुशील लापता हो गया।

पुलिस की पकड़ से बचने के लिए पहलवान सुशील लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई थी। दिल्ली सहित कई राज्यों में लगातार छापेमारी कर उसके ठिकाने का पता लगाया जा रहा था। इसी क्रम में यह पला चला कि पहलवान सुशील मेरठ के टोल प्लाजा पर देखा गया था जहां से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह उत्तराखंड भागने की फिराक में था।

जिसके बाद इस बात का भी खुलासा हो गया कि सुशील कुमार मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा से कई बार गाड़ी बदल-बदलकर गुजरा है। दिल्ली पुलिस ने टोल प्लाजा से सभी फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर उसके लोकेशन को ट्रेस करने में लगी थी। वहीं इसी बीच उसके हरिद्वार में भी छिपने की खबर मीडिया की सुर्खियों में रही। हालांकि आखिरकार पुलिस ने उसे पंजाब से पकड़ने में सफलता पाई।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली । मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हाल में ही कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे, अब उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। खुद तेंदुलकर ने ट्वीट कर यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है। सचिन छह दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सचिन हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत चार खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से वनडे सीरीज

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मैच आज होगा। यह डे-नाइट वनडे दोपहर 1.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2019 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद इंग्लिश टीम इंडिया के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। पिछली बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। तब इंग्लैंड 31 रन से जीती थी। भारतीय टीम उस हार का भी बदला लेना चाहेगी। दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे की बात करें तो उसमें भी इंग्लैंड ही भारी रही है। इस दौरान टीम इंडिया को 4 बार शिकस्त दी है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 3 वनडे से जीती नहीं है। पिछली बार उसने इंग्लैंड को 12 जुलाई 2018 को नॉटिंघम वनडे में 8 विकेट से हराया था।


चौथे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया

अहमदाबाद ।  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को आखिरी 2 ओवर में 33 रन बनाने थे, लेकिन टीम 24 रन ही बना सकी। 

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचने दिया। उनके अलावा हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर को 2-2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला।

20 मार्च को खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मैच

टीम इंडिया करीब 2 साल से एक ही टीम के खिलाफ लगातार 2 टी-20 मैच नहीं हारी है। पिछली बार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार 2 मैच में हराया था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 20 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

नागपुर में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम 16 फरवरी को होगी रवाना

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम 16 फरवरी 2021 को जीटी एक्सप्रेस से रवाना होगी।

       यह जानकारी निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के सहसचिव उमेश गुप्ता ने बताया कि फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर महाराष्ट्र में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 12 प्रमुख राज्यों की टीमें भाग लेगीं। प्रतियोगिता का आयोजन टी-20 फार्मेट के आधार पर किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए सभी टीमों को आब्जर्रबरों द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत सभी टीमों के सभी सदस्यों को कोविड-19 की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत मध्य प्रदेश की टीम के सभी सदस्यों द्वारा कोविड-19 की जांच कराई गई है। नागपुर रवाना होने वाली मध्य प्रदेश की टीम को संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री दीपक सचेती, श्री देवेन्द्र बाथम, श्री प्रदीप भदौरिया, श्री शिवराज सिंह तोमर, श्री संजय पाल, श्री कपिल गुप्ता सहित खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार है:

             सचिन सिसोदिया राजगढ़, (कप्तान ), योगेंद्र सिंह भदौरिया ग्वालियर (विकेटकीपर), प्रतीक द्विवेदी ग्वालियर (उप कप्तान), रामनिवास गुर्जर ग्वालियर, राजेश गुर्जर मुरैना, अर्सलीन भाटिया इंदौर, शिवम राठौर शहडोल, गोपाल सिंह रीवा, गोविंद सिंह भदोरिया भिंड, धीरेंद्र सिंह भदौरिया भिंड, हिमांशु शर्मा ग्वालियर, सूरजभान शर्मा ग्वालियर, राकेश यादव राजगढ़, आकाश यादव छिंदवाड़ा, निखिल देवड़ा सीहोर के साथ ही कोच एवं मैनेजर संजय सिंह तोमर को बनाया गया है।


नागपुर में आयोजित प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम चयनित

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन आज बुधवार को जिला खेल परिसर कम्पू में किया गया।

    यह जानकारी निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के सहसचिव उमेश गुप्ता ने बताया कि फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर महाराष्ट्र में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 12 प्रमुख राज्यों की टीमें भाग लेगीं। प्रतियोगिता का आयोजन टी-20 फार्मेट के आधार पर किया जाएगा। प्रतियेागिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन आज किया गया।

 चयन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न स्थानों के लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से बेस्ट 15 दिव्यांग खिलाडियों की टीम चयनित की गई। टीम में ग्वालियर 5 एवं  प्रदेश के विभिन्न शहरों के 10 खिलाडियों को शामिल किया गया है।

चयनित टीम इस प्रकार है:सचिन सिसोदिया राजगढ़, (कप्तान ), योगेंद्र सिंह भदौरिया ग्वालियर (विकेटकीपर), प्रतीक द्विवेदी ग्वालियर (उप कप्तान), रामनिवास गुर्जर ग्वालियर, राजेश गुर्जर मुरैना, अर्सलीन भाटिया इंदौर, शिवम राठौर शहडोल, गोपाल सिंह रीवा, गोविंद सिंह भदोरिया भिंड, धीरेंद्र सिंह भदौरिया भिंड, हिमांशु शर्मा ग्वालियर, सूरजभान शर्मा ग्वालियर, राकेश यादव राजगढ़, आकाश यादव छिंदवाड़ा, निखिल देवड़ा सीहोर के साथ ही कोच एवं मैनेजर संजय सिंह तोमर को बनाया गया है।

कुंवर रणजीत सिंह रज्जू राजा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

      अजय अहिरवार AD News 24           

 चंदेरा/ चंदेरा में चल रहे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच एवं समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज का फाइनल मैच मुकाबला छतरपुर एवं शाहगढ़ क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया जिसमें छतरपुर ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया  इसी के साथ  फाइनल विजेता को  ₹21000  शील्ड  एवं अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया  और  उपविजेता टीम को  15000 नगद शील्ड आदि मुख्य अतिथि  हरिशंकर खटीक  विधायक जतारा  एवं  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री  ने  अपने हाथों से  भेंट किए  इस मैच में  मैन ऑफ द मैच  रवि राजा  एवं  मैन ऑफ द सीरीज  प्रिंस राजा रहे कार्यक्रम में पधारे  बतौर मुख्य अतिथि हरिशंकर खटीक जिला पंचायत सदस्य राधारमण पस्तोर, प्रीति बीडी शर्मा एवं पृथ्वीपुर से रोशनी यादव साथ ही साथ युवा नेता बृजेंद्र सिंह यादव शामिल रहे।  कार्यक्रम के अंत में विधायक हरिशंकर खटीक द्वारा सभी पधारे अतिथियों एवं आयोजक कमेटी का साल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर टूर्नामेंट आयोजक कमेटी का आभार व्यक्त किया।


Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...