गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता, महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दण्डोतिया सहित अनेक प्र्रशासनिक अधिकारी और राजनेता मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
ग्वालियर। कैट द्वारा आयोजित कैट बीआईएमआर क्रिकेट प्रीमियर लीग में फायनल मुकाबले में सिग्नेचर सिटी सनराइज विजेता रही जबकि उप-विजेता के रूप में नोवा जैंट्स ने मैच जीता। मैच का शुभारंभ कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल एवं ग्वालियर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कैट के महाराष्ट्र अध्यक्ष सचिन निवगडे, कैट की महिला विंग राष्ट्रीय संयोजिका संगीता पाटिल, जलगांव, पूर्णिमा शिरिसकर, मुम्बई, कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, बीआईएमआर के महाप्रबन्धक गोविन्द देवडा प्रमुक्ष रूप से उपस्थित थे।
कैट के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, स्वागत अध्यक्ष आकाश जैन, लीग के मुख्य संयोजक विपुल गुप्ता, संयोजक नीरज चौरसिया, राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस मैच आयोजन में 2000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया था और उपस्थिति लगभग 4000 कैट सदस्य परिवारों की रही।
इस आयोजन में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें 4 मैच, 2 सेमीफायनल, 1 फायनल मैच हुआ। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी ने स्टेडियम पहंुचकर सभी खिलाडियों को शुभ्कामानाऐ दी, चूंकि उस समय मैच चल रहा था जो रात्रि 11.30 बजे संपन्न हुआ। इसका पुरूस्कार वितरण गोविन्द देवडा, भूपेन्द्र जैन, रवि गुप्ता एवं अन्य कैट पदाधिकारियों ने किया। श्री रजत अनेजा ने अनेजा मॉल की ओर से क्रिकेट टीम को ग्यारह हजार रूपये नगद प्रदान किये, निकुंज मोटर्स के श्री निकुंज शिवहरे ने चौक्के, छक्के लगाने वाले खिलाडियों को पुरूस्कार दिया।
श्री प्रशांत मेहता ने आयोजन को सराहनीय बताते हुये खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कन्याल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दण्डोतिया ने क्रिकेट खेलते हुये चौक्के, छक्के लगाये। आयोजन में एसएसपी अमित सांघी एवं सीईओ जीडीए प्रदीप शर्मा ने सहयोगियों के रूप में हेमन्त गुप्ता, श्याम श्रीवास्तव, निकुंज शिवहरे, पियूष जैन, अंकुर माहेश्वरी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किये।
इस अवसर पर पार्षदगण प्रेमलता जैन, ममता कुशवाह, प्रदीप रत्नाकर आदि उपस्थित थे। इस क्रिकेट मैच का लोकनाथ चेनल द्वारा लाइव प्रसारण किया गया था जिससे देश ही नही विदेश में भी लोगों ने इस क्रिकेट मैच का आनन्द लिया। बच्चों के लिये गेमजोन लगाये गये थे और सभी ने फूडजोन एवं गेमजोन का आनन्द लिया।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपने सभी सहयोगियों, सिगनेचर सिटी के कार्तिक गोयल, कृष्णा हाइट के राजकुमार कुकरेजा, रमेश चौरसिया, एसएफ बेटरी के धनवन्त अग्रवाल, नोवा के विमल अग्रवाल, जैना ज्वेलर्स के मुकेश जैन, आकाश जैन, ग्लेक्सी वासमती के पवन खत्री, सुभाष एनएक्स के ठकवानी जी, चन्दन ज्वेलर्स के राहुल अग्रवाल सहित सभी को स्मृतिचिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन, राकेश सिंह राठौर, महेश गर्ग, राजकुमार कुकरेजा, विवेक मिश्रा, मनोज चौरसिया आदि का भी स्वागत किया गया।
कैट की आयोजन समिति के सदस्य गोपाल जयसवाल, मुकेश अग्रवाल राज टाकीज, हरिओम चौरसिया, राघवेन्द्र सिंघल, गिरीश शर्मा, रीना गांधी, साधना शांडिल्य, रानी बंसल, निधी अग्रवाल, निरूपमा मालपानी, प्रियादास, ललितगांधी, वेदप्रकाश पाण्डे, डॉ.राघवेन्द्र, धीरज, बीआईएमआर फीजियो थेरेपी टीम ने इस आयोजन में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। कैट परिवार नेेे सभी पदाधिकारियों, विभिन्न औघोगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों का मैच के आयोजन पर स्वागत अभिनन्दन किया। ग्वालियर में कैट के 1000 से अधिक सदस्य बनाये जाने पर यह उत्साह मनाया गया था और सभी को आमंत्रित किया गया। इससे युवा उद्यमियों में नया उत्साह पैदा हुआ एवं फेमिली ने रविवार होने के कारण पूरा आनन्द उठाया।