रविवार, 17 मई 2020

डीडी नगर में पानी के लिए परेशान हुए लोग


ग्वालियर। विद्युत शटडाउन के कारण पिंटो पार्क और दीनदयाल नगर क्षेत्र में आज लोग पानी के लिए परेशान हो गए। दरअसल यहां बिजली कंपनी द्वारा संधारण कार्य किए जाने के चलते सुबह से बिजली कटौती की गई जिसके चलते वाटर सप्लाई का समय बदलना पड़ा। इस कारण पिंटो पार्क एरिया में जलापूर्ति का समय बदलते हुए सुबह पांच बजे से एवं दीनदयाल नगर क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से जल प्रदाय किया गयामध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पिंटो पार्क एवं दीनदयाल नगर क्षेत्र में रविवार सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक संधारण कार्य हेतु शटडाउन लिया गया। नगर निगम ग्वालियर के ग्वालियर पूर्व के उपायुक्त ए पी एस भदौरिया के मुताबिक संधारण कार्य के चलते गोवर्धन कॉलोनी, हनुमान नगर एवं सैनिक कॉलोनी में नलकूपों से जल प्रदाय भी सुबह 5 बजे से किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खजुराहो–नई दिल्ली रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकासपरिषद ने रेल मंत्री को भेजा पत्र  छतरपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद, नई दिल्ली ने केंद्...