रविवार, 3 मई 2020

जोधपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, जयपुर के बाद बन सकता है अगला हॉटस्पॉट

जोधपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को राजस्थान में कोरोना के सबसे ज्यादा 60 मरीज जोधपुर में मिले. इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 605 हो गई है. शनिवार को राज्य की राजधानी जयपुर में कोरोना के 33 मरीज ही मिले थे जबकि जोधपुर में इससे लगभग दोगुने की संख्या में कोरोना मरीज पाए गए.शनिवार को कोरोना से एक शख्स की मौत होने के बाद जोधपुर में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. नई सड़क के रहने वाले एक बुजुर्ग को शुक्रवार शाम को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में लाया गया था. इस शख्स को सांस लेने में तकलीफ तो थी ही, तेज बुखार भी था. इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. शाम को आई रिपोर्ट से पता चला कि वो कोरोना संक्रमित था. उसे दिल की बीमारी भी थी जोधपुर में अधिकांश संक्रमित केस अंदरुनी शहर से आए हैं. वहीं बाहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मामले प्रताप नगर क्षेत्र में मिले हैं. जोधपुर में अब तक तकरीबन 21400 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं प्रशासन का कहना है कि रैंडम सर्वे के आधार पर शहर में बड़ी संख्या में सैंपल लिए जा रहे हैं. सैंपल बढ़ने के साथ संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ रही है लेकिन ऐसा करने से कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

4 सितम्बर 2025, गुरुवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:01 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:37 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...