सोमवार, 11 मई 2020

कार से घूमने  निकले युवक की कार डिवाइडर से टकराई


ग्वालियर.। देर रात को सिटीसेंटर पुल पर तेज रफ्तार मारूति स्विफ्ट कार पुल के डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसा पता चला है कि कार सवार दोनों युवक देर रात को तफरीह करने के लिये निकले थे। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो उन्हें हिरासत में लेकर मेडीकल कराने ले गयी। कार के अन्दर शराब की बोतल रखी हुई और स्टेरियरिंग वैल्यून फटा हुआ था। अगर कार का वॅल्यून समय नहीं फटता तो स्थिति कुछ ओर होती।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 मई 2025, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:31 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...