रविवार, 10 मई 2020

कोरोना पर गुड न्‍यूज, पिछले 24 घंटों में 10 राज्‍यों से कोई नया केस नहीं

नई दिल्‍ली । कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे भारत के लिए रविवार को एक अच्‍छी खबर आई। एक तरफ जहां टोटल केसेज की 63 हजार का आंकड़ा छूने वाली है। वहीं, 10 राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना का कोई केस नहीं आया है। ये 10 राज्‍य उन चार राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों से अलग हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला अबतक नहीं मिला है। इन चार राज्‍यों में सिक्किम, नगालैंड और लक्षद्वीप शामिल हैं। अब अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम में कोरोना वायरस के कोई ऐक्टिव मामले नहीं हैं। 
डबलिंग रेट सुधरा, रिकवरी रेट भी बेहतर
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण (MoHFW) मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि पिछले 3 दिन में कोरोना वायरस का डबलिंग रेट 12 दिन रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत में रिकवरी रेट 30 पर्सेंट से ज्‍यादा हो गया है। हालांकि देश की मृत्‍यु दर अभी 3.3 प्रतिशत पर बनी हुई है। हर्षवर्धन ने कहा कि देश में 4,362 कोविड केयर सेंटर (CCC) तैयार किए गए हैं। यहां हल्‍के लक्षणों वाले करीब साढ़े तीन लाख मरीजों को रखा जा सकता है। उन्‍होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्‍यों को 72 लाख N95 मास्‍क भेजे हैं। इसके अलावा, उन्‍हें 36 लाख पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स (PPE) किट्स भी मुहैया कराई गई हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रविवार 11 मई 2025, का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 05:34 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य...