शुक्रवार, 29 मई 2020

मानसून एक जून को ही केरल तट पर दस्तक देगा

नई दिल्ली। मानसून इस बार तय समय यानी एक जून को ही केरल तट पर दस्तक देगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को इसके पूर्वानुमान में बदलाव किया। आईएमडी ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियां मानसून के आगमन को लेकर बेहद अनुकूल बन गई । हालांकि, पहले 5 जून को मानसून के केरल पहुंचने की बात कही गई थी। नए घटनाक्रम के चलते अब यह 4 दिन पहले ही आ जाएगा। मौसम विभाग ने अप्रैल में कहा था कि इस बार मानसून औसत ही रहने वाला है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...