शनिवार, 9 मई 2020

मरीज बढ़ते ही पुलिस ने दिखाई सख्ती, 12 बजे ही बंद करा दी दुकानें

ग्वालियर । जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से चिंतित प्रशासन ने अब लॉक डाउन को कड़ाई से लागू करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है । हालांकि जिला पहले से ही रेड जोन में है और उसी की अनुसार सहूलियतें भी मिल रही है लेकिन आज सड़को पर सबेरे से ही पुलिस अलर्ट दिखाई दी।  आज खुली दुकानों और थोक मेडिकल स्टोर्स चार घण्टे पहले ही बन्द करा दिए गए ।
जिले में कल पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरे साफ दिखाई दी । हालांकि अभी तक जिला प्रशासन ने औपचारिक तौर पर अपने दिशा निर्देशों में कोई परिवर्तन नही किया लेकिन आज शहर में सड़कों पर घूम रहे लोगो से पूछताछ की जा रही है अनावश्यक घूमने वाले या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो पर कार्यवाही भी की जा रही है । लश्कऱा, ग्वालियर फोर्ट,हजीरा और मुरार पर पुलिस चेकिंग लगाई गई ।
प्रशासन ने जो गाइडलाइन जांरी की थी उसके अनुसार थोक दवाई की दुकानें आज दोपहर चार बजे तक खुलनी थी क्योंकि दवाई लेने संभाग भर से मेडिकल व्यवसाई दवा लेने ग्वालियर आते है लेकिन आज पुलिस बारह बजे ही हुजरात रोड स्थित थोक दवा मार्किट में जाकर डंडा खटखटाना शुरू कर दिया और दुकाने बन्द करवा दीं । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रागायन की मासिक संगीत सभा 20 जुलाई को

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख  ग्वालियर। शहर की प्रतिष्ठित सांगीतिक संस्था रागायन की मासिक संगीत सभा 20 जुलाई रविवार को सिद्ध पीठ श्री गंगादास ...