बुधवार, 13 मई 2020

मूर्ति, नगदी व सामान ले गए चोर

ग्वालियर। परिवार के साथ गांव गए युवक के घर के ताले चटकाकर चोर नगदी, मूर्ति सहित अन्य सामान पार कर ले गएवारदात झांसी रोड थाना क्षेत्र के पारस विहार कॉलोनी की है। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।


झांसी रोड थाना क्षेत्र के पारस -विहार कॉलोनी निवासी रूस्तम पत्र नबाव गुर्जर प्रायवेट जॉब करता है और मूलतः बिलौआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिले में चल रहे लॉकडाउन के कारण कुछ दिन पहले वह घर का ताला डालकर अपने गांव चला गया था। इसी बीच मौका पाकर चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए बच्चों की गुल्लक तथा भगवान की मूर्ति के साथ ही गैस सिलेण्डर तथा अन्य सामान पार कर ले गए। वारदात का पता सुबह चला जब पड़ोसियों ने उनके घर के ताले टूटे देखे तो सूचना दी। सूचना मिलते ही वे वापस आए और पुलिस से शिकायत कीपुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

4 सितम्बर 2025, गुरुवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:01 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:37 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...