शनिवार, 2 मई 2020

प्रदेश में कोरोना हेल्पलाइन शुरू

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना हेल्पलाइन शुरू हो गई है। इससे 5 हजार डॉक्टरों को जोड़ा गया है, जो कोरोना वायरस के संबंध में आशंकाओं का समाधान करेंगे और लोगों को परामर्श देंगे। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कोविड-19 कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिये कोरोना हेल्पलाइन और कोरोना ई-परामर्श सेवा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि दोनों ही सेवाएं बहुजन‍ हिताय-बहुजन सुखाय के उद्देश्य से शुरू की जा रही हैं। आमजन कोरोना हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे।


मंत्री मिश्रा ने कहा कि इस नंबर पर 5 हजार डॉक्टर परामर्श देने के लिये उपलब्ध रहेंगे। डॉक्टर, मध्य प्रदेश के सभी लोगों की कोरोना संबंधी आशंकाओं का फोन पर ही निराकरण करेंगे। इसे प्रोजेक्ट 'स्टेप-वन' नाम दिया गया है। आम लोग अपनी जानकारी देकर स्वस्थ रहें, निरोगी रहें और निश्चिंत रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संसद के विशेष सत्र से कन्नी काटती सरकार

भारत सरकार आपरेशन सिंदूर के पहले और बाद का सच बताने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडलों को दुनिया के 33देशों में भेज सकती है. विदेश ...