शुक्रवार, 1 मई 2020

 पुलिस ने समोसे बेचते हुए पकड़े

ग्वालियर।. कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिले में मिठाई की दुकानें पूर्णतः बंद हैं। बावजूद इसके डबल हाथरस मिष्ठान भंडार की दुकान में पुलिस ने कर्मचारियों को समोसे बेचते रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने संचालक और दो अन्य पर जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है। थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद तिराहा थाटीपुर पर अशोक पुत्र शगुनचंद जैन की डबल हाथरस के नाम से मिठाई की दुकान है। गुरुवार को दुकान में कर्मचारी


 समोसे बनाकर बेच रहे थे। दुकान पर ग्राहक भी गैलरी में चोरी-छिपे समोसे खा रहे थे। जबकि कोरोना संक्रमण के समय जिले में मिठाई की दुकानें इस समय बंद हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुकान खोलकर समोसे बनाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अशोक जैन के खिलाफ कार्रवाई की है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...